सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी ब्लाक के विशाल प्रांगण में भारतवर्ष के महान इंजीनियर सर डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 50वां इंजीनियर्स डे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.ब्लाक के सभी फ्लोर्स पर विश्वद्यालय के इंजीनियरिंग संकास के छात्र छात्राओं की भारी भीड़ रही। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंजीनियरिंग प्रशासक आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी आदर्श इंजीनियर थे और उन्होंने ऐसे ऐसे इंजीनियरिंग के कार्य किये जिससे भारत का मान सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा। विश्वेश्वरैया जी ने अपने जीवन में हमेशा चुनौतियों और श्रेष्ठ मौकों को उतारा और उनसे सफलता पाई। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभागार में एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ इंजीनियरिंग संकाय के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सर मोक्षगुंडम डाॅ. इंजी. विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। इंजीनियर्स डे पर छात्र छात्राओं ने भी व्याख्यान दिये और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर रेखाचित्र बनाए।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 13 सितम्बर को किया गया। डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी (डीएसटी), एनएसटीईडीबी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेडमैप भोपाल के सीनियर आॅफीसर मि. बी.पी. सिंह रहे। जबकि एसएमई कंसल्टेंट मि. युधिष्ठिर हालदार इण्डस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट फाइनेंस कम्पनी सतना ने उद्यमिता जागरुकता विषय पर छात्र छात्राओं को सारगर्भित एवं रुचिपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. रमा शुक्ला ने कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार उन्नति हो रही है। विश्व के किसी भी उद्योग की आधारशिला इलेक्ट्रिसिटी है। उद्योगों की स्थापना, उनका संचालन, मार्केटिंग में इलेक्टिकल इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। तीन दिवसीय कैम्प के शुभारंभ के मौके पर स्वागत डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों अतिथियों के प्रति व्यक्त किया। इस मौके पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, फैकल्टीज इंजी. डी.सी. शर्मा, आशुतोष दुबे, गौरी रिछारिया के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभगा के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एन्टप्रेन्योरशिप अवेरनेश शिविर के दूसरे दिन मि. जयदेव योगेश ताम्रकार, डायरेक्टर विंध्या बोर्ड्स प्रा.लि. सतना (मैन्यूफैक्चरर आॅफ क्राफ्ट एण्ड न्यूज प्रिंट पेपर) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र छात्राओं को कम्पनी की समस्त कार्यप्रणाली से अवगत कराया। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने आब्जेक्टिव और जनरल कांसेप्ट आॅफ एन्टप्रेन्योरशिप पर उपस्थित जनों को जानकारी दी।
एन्टप्रेन्योरशिप अवेरनेश शिविर के तीसरे दिन मि. विपुल डे, असिस्टेंट डायरेटर एमएसएमई गवर्मेंट आॅफ इंडिया, इंदौर के साथ मि. वीरेन्द्र शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प की उपयोगिता बताई। सभागार मे कार्यक्रम के बाद छात्रों ने कोआर्डिनेटर मिसेज रमा शुक्ला एवं इंजी. डी.सी. शर्मा के साथ सबमर्सिबल पम्प, फाउन्टेन पम्प के निर्माण एरिया का भ्रमण किया। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर जवाहर अग्रवाल ने समपूर्ण कार्यप्रणाली छात्र छात्राओं से शेयर की। विंध्या सेरेमिक्स प्रा.लि. के डायरेक्टर जयदेव योगेश ताम्रकार ने भी कम्पनी की कार्यप्रणाली एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की उपयोगिता पर छात्र छात्राओं को सम्पूर्ण जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन के बाद इलेक्ट्रिकल इंजी. विभाग की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 11 सितम्बर को और समापन 13 सितम्बर को किया गया। डीएसटी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के तीसरे दिन वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री के छात्र छात्राओं ने एकेएस वि.वि. के फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के इन्क्यूबेशन सेंटर के भ्रमण के दौरान यहाॅ के उत्पादों के तैयार करने की प्रक्रिया समझी और इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के उद्येश्यों पर प्रकाश डाला गया छात्रों ने बिरला हास्पिटल,सतना के बारे में यहाॅ के डाॅक्टर्स के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त की। समूचे कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी.सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, नेहा गोयल,प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीएससी एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों अविनाश मिश्रा,शुभम,लोकेश,आलोक,विजय,संदीप रामकिशोर,राकेश,विकास,सचिन,ने कुलगढी के किसानों से गाजर घास उन्मूलन की कई विधियाू बताई और गाजर घास उन्मूलन करके उन्हे समझाया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज के साथ सातवें सेमेस्टर रावे के छात्रों के अलावा ग्रामीण जन बडी संख्या मे उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार सी-11 में ‘‘हाउ टू बी ए निन्जा कोडर’’ विषय पर विषय विशेषज्ञ शुभम अग्रवाल ने सारगर्भित ,रोचक एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। निन्जा कोडर वास्तव में प्रोग्रामिग एक्सपर्ट होते है जो विषय के सम्पूर्ण जानकार होते हैं शुभम ने नोट जेएस,एक्सप्रेस जेएस, लूप बैक जैसी लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजीज से अवगत कराते हुए उनके प्रयोग की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग के छात्र-छात्राऐं बोजोबाका लैब्स प्रायवेट लिमिटेड,मुम्बई और सतना से इंटर्नशिप प्लेटफार्म प्राप्त कर सकते हैं और प्रोग्रामिंग के टूल्स की बेहतर जानकारी प्राप्त कर अच्छे जानकार एवं एक्सपर्ट प्रोग्रामर बन सकते है। उन्होने बैक एण्ड मोबाइल फ्रेमवर्क डेवलप्ड बाई गूगल, फेसबुक एण्ड अदर्स, नोट जेएस, एक्सप्रेस जेएस, लूप बैक, मैंगो डीबी में उपयोग होने वाली लेटेस्ट तकनीकियों से उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ,शंकर बेरा,विजय विश्वकर्मा,शुभद्रा शॅा,सुकन्या सिंह चैहान,दीपेन्द्र शुक्ला,आनंद द्विवेदी,बालेन्द्र गर्ग,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा,माधुरी सोनी के साथ विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।