Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_anant-sir.jpgb2ap3_thumbnail_entprenurship.jpgb2ap3_thumbnail_pro-VC-Shrivastav-ji.jpgb2ap3_thumbnail_k-mukh.jpg

एकेएस वि.वि. सतना ,एमएसएमई, इंदौर और आईआईसीई भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय @Entrepreneurship कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के बीच Entrepreneurship विकसित करने और Innovative Entrepreneurship विकसित करने की दिशा में Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष व्याख्यान डाॅ.अमजद हुसैन, सीईओ और co-ordinator आईआईएसईआर, भोपाल का रहा उन्होंने Entrepreneurship  के विविध पहलुओं को Success stories के साथ विधिवत वर्णित किया, उद्यम शुरु करनेे के समय और उसे मिलने वाले Support System पर भी जरुरी जानकारी उन्होंने प्रदान की। मि.हीरालाल,आईएएस ने गाॅवों की ओर चलो,एक नई सोच,एक नई पहल पर विशेष पीपीटी प्रजेन्टेशन दिया। डाॅ.बी.बी.व्योहार,एक्स चेयरमैन एमपीपीएससी ने कहा कि कैसे Entrepreneurship Benifit हासिल करने के लिए लक्ष्य बनाऐं और उसे प्राप्त करें उन्होंने Block Level तक तैयारी के साथ Agri Business पर जोर दिया। डाॅ.वेदप्रकाश सिंह, असिस्टेंट फैकल्टी, सेडमैप ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए फिर एक कडी में स्टूडेन्ट्स भी प्रशिक्षण प्राप्त करें तो इससे लाभ Society को हो सकता है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने इस मौके पर कहा कि उद्यमिता कौशल के लिए एपरोच सकारात्मक होनी चाहिए उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा का विवरण भी दिया और सतर्कता के जरुरी नियम भी बताए। जबकि Innovative मैनेजर डाॅ.संदीप राउत, आईआईसीई, आईआईएसईआर, भोपाल और कौशिक मुखर्जी ने कार्यक्रम की रुपरेखा खीची और कहा कि स्टूडेन्टस के साथ ही यह वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए भी जरुरी कार्यक्रम है। कार्यक्रम के co-ordinator गौरव गोयल, असिस्टेंट डायरेक्टर,एमएसएमई, इंदौर रहे उन्होंने सभी अतिथियों का परिचय कराया और कार्यक्रम पर प्रकाश भी डाला उन्होंने इनोवेटिव आयडिया के साथ कार्य करने की रुपरेखा सही रखने पर जोर दिया। डाॅ.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के और आयोजनों पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि यह सराहनीय प्रयास रहा।

Hits: 883
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_22raj-express.jpgb2ap3_thumbnail_22-patrika_20201223-111536_1.jpgb2ap3_thumbnail_22-navbharat.jpgb2ap3_thumbnail_22-d-jagaran.jpg

Hits: 914
0

b2ap3_thumbnail_avantee_food_park01.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department OF Food Technology" के चार होनहार विद्यार्थियों आकांक्षा तेलगम, समीक्षा सिंह परिहार, लायबा रहमान और प्रकाश पटेल भारत सरकार के खाद्य प्रसंसकरण मंत्रालय द्वारा स्थापित अवन्ती Mega Food  पाकर्, देवास में विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। बी.टेक.फूड Technology के चारों छात्रों का चयन इस विशेष कार्य के लिए किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. फूड टेक ने खुशी व्यक्त की हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी एक महीने तक संचालित होने वाली Food Production ,Food Quality एवं प्रसंस्कारित खाद्य की Packing का ज्ञान प्राप्त करेगें। Department Of Food Technology के हेड प्रो.राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। 

Hits: 916
0

b2ap3_thumbnail_Pradhan-Sir_20201223-110146_1.jpg

 एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Engineering  के Dean  प्रो.जी.के.प्रधान ने खनन उद्योगों के डिजिटलीकरण पर विशेष आयोजन पर शिरकत की। @Microsoft  के Webinar कार्यक्रम में वतौर पेनलिस्ट उन्होंने अपने विराट अनुभव से उपस्थितजनों को रुबरु कराया। Engineering Dean प्रो. जी. के. प्रधान ने कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कडी के रुप में अपना योगदान दिया। उन्होंने एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के में चल रहे कार्यो को संदर्भित करते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. हमेशा से अग्रणी सोच के साथ कार्य कर रहा है और विद्यार्थी हित सर्वोपरि रखते हुए उन्हें ट्रेन्ड भी किया जा रहा है। वि.वि. परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

Hits: 837
0

b2ap3_thumbnail_avantee_food_park01_20201224-081532_1.jpg

Four promising students of @Department of Food Technology of AKS  University, Akanksha Telgum, Samiksha Singh Parihar, Laiba Rehman and Prakash Patel will receive special job oriented training at Avanti Mega Food Park, Dewas, set up by the Ministry of Food Processing, Government of India.  All four students of B.Tech.Food Technology have been selected for this special task.  On selection of students, Training Officer Prafulla Kumar, Department  of Food Technology, AKS University, expressed his happiness.  He said  that students will get knowledge of food production, food quality and packing of processed food for a month.  Prof. Rajesh Kumar, Head of the Department of Food Technology and all the faculty members of the Department shared their happiness over the selection of the students.

Hits: 1240
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_IMG-20201223-WA0018.jpgb2ap3_thumbnail_18-navswadesh_20201224-080209_1.png

Hits: 904
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_IMG-20201223-WA0018.jpgb2ap3_thumbnail_18-navswadesh_20201224-080209_1.png

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_aks-1_20201223-105319_1.jpg

AStudent of Diploma in Cement Technology of  AKS University, Satna, has been selected in Meghalaya Cement Limited.  On being selected for the post of Trainee CCR Operator. Dr. G. C. Mishra, Director Cement Technology, advised student to work sincerely as it earns reward at the end and wished him a bright future.  Anudeep has been selected during the regular virtual campus in AKS University Satna in view of the circumstances after covid-19.  He was selected in the company due to his wisdom and knowledge.  Anudeep Mishra has been selected for a good package.  On selection of student  Chairman, AKS  University, Anant Kumar Soni, Per Vice  Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi Cement Technology, Head of Department, SK Jha and all faculty members, deans of all faculties, directors have expressed their happiness for the bright future of the student.

 

Hits: 962
0

b2ap3_thumbnail_chandrasekhar-shukla.jpgb2ap3_thumbnail_akhilesh-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department OF Computer science" के संयोजकत्व में @Red Hat academy द्वारा चैदह दिवसीय Workshop का आयोजन किया जा रहा है जिसका कार्यक्रम दो सप्ताह के सात दिनों के पार्ट में रखा गया है इसका शुभारंभ 15 दिसंबर से किया गया, जिसमें Advance Linux  And System Administrator  के विविध विषयों पर जानकारी क्रमशः प्रदान की जाएगी। पंद्रह दिसंबर से प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम सप्ताह में Linux Installation ,Basic Commands, NFS, Troubleshooting And Hacking, RPM And  वाययूएम, Web Server configuration पर संवाद और Practical करवाया जाएगा। कार्यक्रम के Coordinator इंजी. हरिमोहन मिश्रा और हेड अखिलेश ए.बाऊ है। वर्कशाॅप में मि. चंद्रशेखर शुक्ला, रोष्ट्रिस इंडिया प्रा.लिमिटेड, बेगलूरु बतौर Expert उपस्थित हैं और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगें।सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन पर E-certificates प्रदान किया जाएगा। इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं। प्रतिभागियों में पूर्व की भाॅति उत्साह है और कार्यक्रम में सभी बढचढ कर सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं।

 

Hits: 880
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_16-navswdesh.pngb2ap3_thumbnail_16-patrika.jpgb2ap3_thumbnail_16bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_16haribhumi.png

Hits: 916
0