एकेएस वि.वि. के प्रबंधन संकाय के Faculties द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन,
ओंकारेश्वर प्रेस ने किया है प्रबंधन संकाय के प्रयासों को संकलित,
उद्यमिता के विविध पहलुओं और विषयों पर संकलित है किताब।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के Faculties ने एक अनुपम और नवाचार का कार्य अंजाम दिया है ,प्रबंधन संकाय के समस्त Faculties ने विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में वि.वि. में अपने अघ्यापन किए जा रहे विषयों और उसकी जरुरत के लिहाज से एक संग्रहणीय पुस्तक की रचना की है। अपने द्वारा पढाए जा रहे विषयों पर सभी Faculties ने ज्ञानआधारित और विद्वतापूर्ण लेखन करके एक शानदार पठनीय और संग्रहणीय प्रयास किया है उनकी रचना मौलिक है , किताब के संग्रह और विषय विस्तार पर डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने Marketing and Entrepreneurship, श्वेता सिंह ने Finance, Accounting and Entrepreneurship, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा ने Myths and Proceedings of Entrepreneurship, प्रकाश सेन ने HRM and Entrepreneurship, शुभम मिश्रा ने Introduction to Entrepreneurship, वसुंसरा नामदेव ने MSME and Entrepreneurship और चंदन सिंह ने General Management and Entrepreneurship विषय पर अपनी लेखनी चलाई है। पुस्तक का title उद्यमिता रखा गया है। पुस्तक का प्रकाशन ओंकारेश्वर प्रेस द्वारा किया गया है। पुस्तक विमोजन के मौके मुख्य अतिथि के रुप में शशांक मिश्रा,IAS ,रुचिवर्धन मिश्रा,IPS ,धर्मवाीर सिंह यादव,SP.सतना वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और Faculties की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक विमोचन करते हुए अतिथियों ने पुस्तक के कंटंन्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्यमिता प्रशंसनीय प्रयास है और एक विशिष्ट संकलन है वि.वि. के Faculties का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है और इससे उद्यमिता के सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
In the auditorium, Dean of the Faculty of Engineering of AKS University,
released his book in the presence of the Pro-Chancellor and senior officials of AKS University.
The book sheds light on different aspects of Introduction of Mining.
Satna. AKS University's Engineering Dean, Prof. G. K. Pradhan's 450-page book was released today. The ceremony was conducted in a simple but dignified program. This book is unique and innovative for the students of Mining, all the faculty of Mining Engineering gave their pithy views on the book and said that this book is very useful in the study of Mining, in terms of various topics of Mining and its need. A collectible and unique book has been created and attempts have been made to incorporate all the nuances of mining engineering. The collective topics contained in it are relevant and cater much to the present Mining scenarios. Prof. Pradhan's composition is original and the title of the book 'Introduction to Mining' is apt and suggestive. On Book release occasion the presence of Pro chancellor Anant Kumar Soni, Pratulapathi Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Eng R. K. Shrivastava, OSD Prof. R.R. Tripathi, Prof. Anil Mittal, Dr. BK Mishra, Prof. Tiwari, Dean of all faculties, directors and faculty, was notable. While releasing the book, the guests reacted to the subject matter of the book and said that it is a commendable effort for mining and this makes the book a special compilation. He told that after working in the field of mining for many years, realizing the great need of this book, an attempt was made to fulfill it, which will benefit the students of mining. Members of all faculty attended the program. The book's publisher is Mineset Publications Bhubaneswar. The book can also be purchased at the payment of Rs. 450 from the Mining Faculty of AKS University . The first publication has been very effective and inspiring, Which is getting full support from the readers.
एकेएस वि.वि. के Engineering संकाय के Dean द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन,
सभागार में उपस्थित रहे एकेएस वि.वि. के Pro-chancellor और अधिकारी
introductions of mining के तहत विविध पहलुओं पर डालती है प्रकाश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean प्रो. जी. के. प्रधान की 450 पेज की पुस्तक का विमोचन वि.वि. के सभागार में सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में किया गया। Mining के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक अनुपम और नवाचार का कार्य है, Mining Engineering के समस्त फैकल्टीज ने पुस्तक पर अपने सारगर्भित विचार रखे और बताया कि यह पुस्तक Mining के अध्ययन में अति उपयोगी है Mining के विविध विषयों और उसकी जरुरत के लिहाज से यह एक संग्रहणीय और अनूठी पुस्तक की रचना की गई है और Mining Engineering की समस्त बारीकियों को इसमें समाहित करने की कोशिश की गई है। इसमें समाहित मस्त विषय समयसम्मत हैं। प्रो.प्रधान की रचना मौलिक है और पुस्तक का टाइटल introductions of mining है। पुस्तक विमोचन के मौके मुख्य अतिथि के रुप में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो. अनिल मित्तल, डाॅ. बी.के.मिश्रा, प्रो.तिवारी के साथ सभी संकायों के Dean, directors और faculties की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक विमोचन करते हुए अतिथियों ने पुस्तक की विषय वस्तु पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Mining के लिए यह प्रशंसनीय प्रयास है और एक विशिष्ट संकलन है वि.वि. के इंजी.डीन ने बताया कि कई वर्षो से Mining के क्षेत्र में कार्य करने के बाद इस पुस्तक की महती जरुरत महसूस करते हुए इसे पूर्ण करने का प्रयास किया गया जिससे Mining के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में सभी संकाय के faculties ने शिरकत की।पुस्तक के प्रकाशक Mineset Publications भुवनेश्वर हैं। पुस्तक एकेएस वि.वि. के Mining संकाय से 450 रु. में प्राप्त की जा सकती है। प्रथम प्रकाशन काफी प्रभावी और प्रेरणादायक रहा है। जिसे पाठकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
एकेएस वि.वि. के छात्र का जय मंगलम सीमेंन्ट में चयन
Assistant Geyser and Chemist Trainee के पद पर चयन
Diploma Cement Technology के एक छात्र का चयन
सतना। Diploma Cement Technology के एक छात्र का चयन नेपाल की जय मंगलम सीमेंन्ट,नेपाल के लिए किया गया है। Assistant Geyser and Chemist Trainee के पद पर चयन के बाद आकाश गुप्ता ने बताया कि उन्हें एकेएस वि.वि. सतना के लगातार चलने वाले campus के दौरान चयनित किया गया। आकाश का चयन बतौर Assistant Geyser and Chemist Trainee किया गया है। इनका चयन दो लाख चालीस हजार पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। छात्र के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. के MECHANICAL संकाय के सात विद्यार्थी हुए campus में चयनित
Graduate Trainee Engineer के रुप में करेगें कार्य-प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
B.Tech Mechanical के दो और और Diploma Mechanical के पाॅच छात्रों का चयन
सतना। गुडगाॅव Automobile Parts Manufacturing Industriy,गुडगाॅव के लिए एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Mechanical संकाय के दो विद्यार्थियों अनुज सिंह और विपुल कुमार का चयन Graduate Trainee Engineer के पद पर किया गया है इन्हें दो लाख पर एनम सेलरी पैकेज प्रदान किया जा रहा है जबकि Diploma Trainee Engineer के पद पर Diploma Mechanical संकाय के पाॅच विद्यार्थियों का चयन हुआ है इनमें अजय कुमार दुबे,आकिब अहमद,अंकित कुमार पटेल,शैलदीप सिंह,सूरज कुशवाहा प्रमुख हैं। virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला अभी भी चल रहा है , इनका चयन एक लाख अस्सी पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। सभी सातों छात्रों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन के साथ अपने परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।
Seven students of the Mechanical Faculty of AKS University got selection in campus drive.
They will work as graduate trainee - Plenty of good promotion opportunities in Campus,
Two from B.Tech Mechanical and five students of Diploma Mechanical got selection.
Satna. Twostudentsof B. Tech MechanicalFaculty,AnujSinghandVipulKumarhavebeenselectedforthepostofGraduateTraineeEngineer for Gurgaon Automobile Parts Manufacturing Industry, Gurgaon. They are being provided Rs. two lakhs Per Annum salary package. While five students AjayKumarDubey,AaqibAhmed,AnkitKumarPatel,ShaildeepSingh,SurajKushwaha of Diploma Mechanical Faculty are selected for the post of Diploma Trainee Engineer through virtual platform. The process of selection of students of different faculties is still going on, they have been selected for the package of one lakh eighty thousand per Annum. On the selection of all the seven students University's Chairman, Anant Kumar Soni, Pratulpathi Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi along with Dean, Directors and Faculty of all departments have expressed their happiness and wished for the bright future of the students. Students credited theactiveandefficientguidanceofallthefaculty of AKS University and the family members for their selection.
Selection of student of AKS University for Jai Mangalam Cement, Nepal
Selection for the post of Assistant Geyser and Chemist Trainee.
Satna. A student of Diploma in Cement Technology of AKS University, has been selected for Jai Mangalam Cement, Nepal. After selection to the post of Assistant Geyser and Chemist Trainee, Akash Gupta told that he was selected during the ongoing campus in AKS University Satna. Akash has been selected as Assistant Geyser and Chemist Trainee. He has been selected for the package of Rs. 240,000 Per Annum. On his selection the Chairman, Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi along with the Dean, Directors and Faculty of all departments have expressed their happiness and wished for the bright future of the student.