एकेएस वि.वि.में एमएसएमई, इंदौर और आईआईसीई भोपाल के तत्वावधान में @Carrier Opportunity पर कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 885
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना ,एमएसएमई, इंदौर और आईआईसीई भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय @Entrepreneurship कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के बीच Entrepreneurship विकसित करने और Innovative Entrepreneurship विकसित करने की दिशा में Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष व्याख्यान डाॅ.अमजद हुसैन, सीईओ और co-ordinator आईआईएसईआर, भोपाल का रहा उन्होंने Entrepreneurship के विविध पहलुओं को Success stories के साथ विधिवत वर्णित किया, उद्यम शुरु करनेे के समय और उसे मिलने वाले Support System पर भी जरुरी जानकारी उन्होंने प्रदान की। मि.हीरालाल,आईएएस ने गाॅवों की ओर चलो,एक नई सोच,एक नई पहल पर विशेष पीपीटी प्रजेन्टेशन दिया। डाॅ.बी.बी.व्योहार,एक्स चेयरमैन एमपीपीएससी ने कहा कि कैसे Entrepreneurship Benifit हासिल करने के लिए लक्ष्य बनाऐं और उसे प्राप्त करें उन्होंने Block Level तक तैयारी के साथ Agri Business पर जोर दिया। डाॅ.वेदप्रकाश सिंह, असिस्टेंट फैकल्टी, सेडमैप ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए फिर एक कडी में स्टूडेन्ट्स भी प्रशिक्षण प्राप्त करें तो इससे लाभ Society को हो सकता है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने इस मौके पर कहा कि उद्यमिता कौशल के लिए एपरोच सकारात्मक होनी चाहिए उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा का विवरण भी दिया और सतर्कता के जरुरी नियम भी बताए। जबकि Innovative मैनेजर डाॅ.संदीप राउत, आईआईसीई, आईआईएसईआर, भोपाल और कौशिक मुखर्जी ने कार्यक्रम की रुपरेखा खीची और कहा कि स्टूडेन्टस के साथ ही यह वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए भी जरुरी कार्यक्रम है। कार्यक्रम के co-ordinator गौरव गोयल, असिस्टेंट डायरेक्टर,एमएसएमई, इंदौर रहे उन्होंने सभी अतिथियों का परिचय कराया और कार्यक्रम पर प्रकाश भी डाला उन्होंने इनोवेटिव आयडिया के साथ कार्य करने की रुपरेखा सही रखने पर जोर दिया। डाॅ.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के और आयोजनों पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि यह सराहनीय प्रयास रहा।