एकेएस वि.वि. सतना के उद्यनिकी विभाग ने अनूठी नस्ल के Top cecreate गुलाब एक एकड क्षेत्र में रोपित करके अच्छा प्रतिमान बनाया है और शानदार गुलाब की पैदावार प्राप्त की है जिसमें लाल और पीला गुलाब लहलहा रहा है। Poly House में खेती के इस उन्नत तरीके से आफ सीजन में भी सब्जियाॅ ओर फूलों की खेती आसानी से की जा रही है। यह तकनीक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में भी असरकारक हो रही है फूलों का चुनाव बाजार की माॅग और कीमत पर निर्भर करता है घटती जोत ओर अधिक मुनाफे के कारण इस तरह की खेती की तरफ रुख बढ रहा है। एकेएस वि.वि. के संरक्षित कृषि क्षेत्र के एक एकड में 4000 कट फ्लावर पैदा हुए है जो उन्नत किस्म के हैं इसका उपयोग कट फ्लावर के साथ,बुके,स्टेज डेकोरेशन,माला इत्यादि बनाने में किया जाता है। एक्सपेरीमेंट Learning Program के तहत वि.वि. के Agriculture संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी यह विधि सीखकर औद्योगिक कृषि के बारे मे विस्तार से जानकारी भी कृषि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सीख रहे हैं। वि.वि. के उद्यनिकी विभागाध्यक्ष डाॅ.अभिशेक सिंह ने बताया कि विगत अक्टूबर 2020 से जनवरी 20 तक एक एकड में 65000 कट फ्लावर उत्पादित हुए है जिन्हे बाजार में बिक्री हेतु भेजा गया है। क्षेत्र के किसानों को भी संरक्षित खेती के गुर सिखए जाने के प्रयास वि.वि. द्वारा किए जा रहे हैं सरकारों के द्वारा इसे लगाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है जो 47 से 67प्रतिशत तक होती है सरकार 500 से 4000 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए यह आर्हता प्रदान करती है। पाॅली हाउस स्टील के स्ट्रक्चर से बनता है और प्लास्टिक सीट से ढंका जाता है जो 200 माइक्रान मोटाई वाली पारदर्शी एवं पराबैगनी किरणों से प्रतिरोधी पाॅलीथीन चादर होती है। एक हजार वर्ग मीटर के लिए 10 लाख रुपये तक का खर्च आता है जिसमे नाबाड्र द्वारा लोन भी प्रदान किया जाता है। पाॅली हाउस के फायदे बताते हुए विभागाध्यक्ष ने बताया कि पाॅली हाउस के अंदर लगी फसलों से जैविक और प्राकृतिक झंझावतों से बचाया जा सकता है,पाॅली हाउस में वर्ष भर उत्पादन लिया जा सकता है,बेमौसम फसलें उगाने क साथ कीटनाशक खर्चो में कमी आती है और उत्पादन सामान्य की तुलना में 3 से 4 गुना ज्यादा होता है। प्रतिदिन 300 से ज्यादा Agriculture छात्र Poly House के गुलाबों पर प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी नेे इसे उद्यनिकी विभाग की उपलब्धि निरुपित किया है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,फैकल्टी मेंम्बर्स और सभी सदस्य ने भी उद्यनिकी विभाग की सराहना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के चार विद्याथ्रियों अकुला प्रसन्ना कुमार, पोंगुला प्रशांत यादव, कुचनपल्ली मुरारी कृष्ण, चिंतमसाॅई सुमन का चयन भारत सरकार की नेवेली लिग्नाइट corporation तमिलनाडु में अप्रेटिंस Traning हेतु चयन किया गया है। सभी विद्यार्थी एकेएस वि.व. सतना में अध्ययनरत हैं और तेलंगाना के मूल निवासी हैं। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी नेे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,Faculty Member और सभी सदस्य ने भी उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं।
Computer Science Department of AKS University has scheduled an internship training program from January 21 on various modules, including CCNA Networking Concept, RHCSA, Linux Server and Security, Enabling Automation, Docker, Container and Kubernetes, AWS Cloud Computing and Python. The 15-day and 30-day training with Red Hat Academy, and Rostris Infotech Limited, will be provided according to the module, which is important for students from the point of view of employment. For training, the students may get the registration done with Dr. Akhilesh A. Bau Head of the program and Eng. Harimohan Mishra, Coordinator of the program, AKS University Satna. Pro Chancellor AKS University, Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor, RS Tripathi, Dr. Harshvardhan Shrivastava, Engineering Dean Prof. G. K. Pradhan Director, Amit Soni, Vipin Wyohar, Former Chairman, MPPSC, Eng. R. K. Shrivastava, Prof. G. Richaria OSD Prof. R.N.Tripathi, Dr.R.S. Nigam, Head of Department, Akhilesh A.Bau have appreciated the content of the internship training program which will benefit the students in a big way. Besides, University, students from other institutions can also be benefited by registering themselves for the internship program.
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग के द्वारा विभिन्न मोडृयूल पर 21 जनवरी से Intership Training कार्यक्रम का आयोजन नियत किया गया है जिसमें सीसीएनए Networking Concept, आरएचसीएसए, Linux Server And Security, एन्सिबल Automation, डाॅकर,, कंटेनर And कुबरनेटस, एडब्ल्यूएस Cloud Computer ,Python पर Red Hat एकेडमी, रोस्ट्रिस Infotech Limited के साथ 15 दिन और 30 दिन की Training Module के हिसाब से प्रदान की जाएगी, जो विद्यार्थियों के लिए रोजगार के लहजे से काॅफी अहम है। ट्रेनिंग के लिए विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम के हेड डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ और कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा से जानकारी लेकर Registration प्राप्त कर सकते हैं। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान ,डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने Intership Training कार्यक्रम के Content की सराहना की है जिससे विद्यार्थी बडे पैमाने पर लाभन्वित होगें। वि.वि. के साथ अन्य विद्यार्थी भी Registration करवा कर लाभन्वित हो सकते हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग के दो छात्रों हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा को Red Hat corporation ने प्रशंशा पत्र से सम्मानित किया है दोनो छात्र एकेएस वि.वि. की तरफ से Red Hat Academic के Student Brand Ambassador थे। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने दोनो छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean, डायरेक्टर्स ,Faculty मेंम्बर्स और सभी सदस्य ने भी उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं।