एकेएस वि.वि. केcomputer science विभाग में 14 दिवसीय @Workshop विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागी ले रहे हैं आयोजन में भाग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 881
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Department OF Computer science" के संयोजकत्व में @Red Hat academy द्वारा चैदह दिवसीय Workshop का आयोजन किया जा रहा है जिसका कार्यक्रम दो सप्ताह के सात दिनों के पार्ट में रखा गया है इसका शुभारंभ 15 दिसंबर से किया गया, जिसमें Advance Linux And System Administrator के विविध विषयों पर जानकारी क्रमशः प्रदान की जाएगी। पंद्रह दिसंबर से प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम सप्ताह में Linux Installation ,Basic Commands, NFS, Troubleshooting And Hacking, RPM And वाययूएम, Web Server configuration पर संवाद और Practical करवाया जाएगा। कार्यक्रम के Coordinator इंजी. हरिमोहन मिश्रा और हेड अखिलेश ए.बाऊ है। वर्कशाॅप में मि. चंद्रशेखर शुक्ला, रोष्ट्रिस इंडिया प्रा.लिमिटेड, बेगलूरु बतौर Expert उपस्थित हैं और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगें।सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन पर E-certificates प्रदान किया जाएगा। इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं। प्रतिभागियों में पूर्व की भाॅति उत्साह है और कार्यक्रम में सभी बढचढ कर सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं।