ए. के. एस. विश्वविद्यालय,सतना मे 14/12/2020 को आयोजित, ऊर्जा संरक्षण दिवस के @webinar मे मुख्य अतिथि पी.के. पात्रा थे, जो JSPL के TRB Iron Mines के Vice-president हैं। JSPL ने TRB Mines मे ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कार्य किया है। हर साल पूरे विश्व में ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाता है, अपने संबोधन मे श्री पी. के. पाटकर ने अपनी खानों में घर के संशोधनों द्वारा विद्युत ऊर्जा की बचत पर प्रकाश डाला। पानी बचाने और सोलर सिस्टम लगाने के भी प्रयास पर चर्चा हुई इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ संकाय सदस्य, ने सभा को संबोधित किया। खनन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एस. जयन्थु ने उद्योगों में ऊर्जा बचत के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा किया और कहा कि इस क्षेत्र में CSIR प्रयोगशालाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ए. के. एस. विश्वविद्यालय के इंजी. अनंत कुमार सोनी, प्रो. चांसलर, ने मेहमानों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में ऊर्जा ऑडिट और ऊर्जा अध्ययन करने के लिए बनाई गई सुविधाओं को साझा किया, पिछले साल Energy odit टीम ने तालचेर की भुवनेश्वरी कोल माइंस और सुकिंडा की क्रोमाइट Mines के लिए Odit किया था। इंजी. दिवाकर दुबे ने Energy odit के बारे मे बात की। डॉ.जी.के. प्रधान, डीन, Faculty of Engineering And Technology ने खानों में विभिन्न परामर्श कार्यों के लिए इंजीनियरिंग विभागों और खनन विभाग के द्वारा लिए गए विभिन्न initiatives की विस्तृत जानकारी दी।
एकेएस वि.वि.के Cement Technology के छात्र का मेघालया Cement Limited में हुआ चयन
अनुदीप मिश्रा का मेघालय में हुआ चयन-स्टूडेन्ट को मिली शुभकामना
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Cement Technology के छात्र का चयन मेघालया Cement Limited में हुआ है। Trainee CCR Operator के पद के लिए चयन होने पर विद्यार्थी को Cement Technology विभाग के Director प्रो. जी.सी.मिश्रा ने लगन से कार्य करने की सलाह देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। एकेएस वि.वि. सतना में Covid-19 के बाद की परिस्थितियों के मददेनजर लगातार चलने वाले virtual campus के दौरान छात्र अनुदीप का चयन हुआ है। उनकी मेघा और ज्ञान की बदौलत कंपनी में उन्हें चयनित किया गया। अनुदीप मिश्रा का चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्र के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभागाध्यक्ष एस.के.झा और सभी faculty members, सभी संकायों के deans, directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. की MCA छात्रा सुदीप्ती का सुयश
cloud system engineer के पद पर हुआ चयन
MCA की होनहार छात्रा है सुदीप्ती पटनहा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के MCA संकाय की छात्रा का चयन Genser Technology,पुणे में बतौर cloud system engineer के पद के लिए किया गया है। एकेएस वि.वि. सतना में Covid-19 के बाद की परिस्थितियों के मददेनजर लगातार चलने वाले Virtual Campus के दौरान छात्रा की मेघा की बदौलत कंपनी में उन्हें चयनित किया । सुदीप्ती का चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्रा के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. व संजीवनी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
Life Beyond Cancer पर विशेष व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू चैटर्जी ने Life Beyond Cancer की विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता सुष्मिता मित्रा का विशेष व्याख्यान हुआ उन्होंने Cancer के बारे में विशेष जानकारियाॅ शेयर कीं उन्होंने Cancer के symptoms, chemotherapy पर बहुत सारी जानकारिया शेयर कीं। कार्यक्रम में फ्लोरिना सिंह,Consultant AIIMS Hospital ने immunity,परिवेश,जीवनशैली,तनाव आदि के बारे में बातचीत की। डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति, एकेएस वि.वि. ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी और Faculty कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एकेएस वि.वि. व KEM Hospital के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
Say No Two Sexual Harassment पर विशेष व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू चैटर्जी ने Say No Two Sexual Harassment विषय की सम्पूर्ण विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डाॅ.वसुदेव प्रहलद परालिकर, मनोचिकित्सक KEM Hospital, पुणे का विशेष व्याख्यान हुआ उन्होंने कहा कि महिला हिंसा ओर Sexual Harassment समाज का काला पक्ष है यह मनोविकार है हमारे मन मष्तिष्क में अच्छे और बुरे कर्मो की फेहरिश्त होती है बुरे कर्मो का कारण मनोविकार है ,जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है, उन्होंने KEM Hospital द्वारा तैयार किए गए No App की संम्पूर्ण कार्यप्रणाली बताई।उन्होंने कहा कि एप पर जब आप क्लिक करेंगें तो वह आपकी कई तरह से मदद करता है मनोविकार किसी के साथ भी हो सकते है जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है और जो लोग यह उपचार लेते हैं उनका नाम, पता गुप्त रखा जाता है। कार्यक्रम में डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि. ने बताया कि एकेएस वि.वि. में इस तरह के मामलों के लिए एक अनुशासन कमेटी सख्ती से कार्य करती है जिसमें महिला फैकल्टी समूचे विषय का निराकरण करती है। कार्यक्रम में रश्मि चबुस्कर, KEM Hospital ने महिलाओं के हितों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नो एप की कार्यप्रणाली समझाई। प्रेरणा चटर्जी,स्वतंत्र सलाहकार ने महिला हिंसा से जुडे सवालों पर प्रकाश डाला। हितिका वासल, सतना, सीएसपी ने महिलाओं के विशेषाधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं को 376,326ए,354,बी,498ए,304बी,दहेज एक्ट,सेक्सुअल हरासमेंट से संबंधित नियम जानने चाहिए और लडकियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए उन्होंने कहा कि सेफ्टी जरुरी है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी और फैकल्टी कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।