एकेएस वि.वि. में ड्रग डिस्कवरी एवं ड्रग डिलिवरी पर विस्तृत चर्चा -सूर्य प्रकाश गुप्ता टेक्निकल सेशन के खास विषय व एमिनेन्ट स्पीकर्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1869
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को कांफ्रेन्स के दूसरे दिन की शुरूआात प्रतिभागियों द्वारा फार्मेसी क्षेत्र से संबधित विभिन्न विषयों पर पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से हुई। इसी कडी में टेक्निकल सेशन में ”रेशनल यूज आॅफ एक्सपेरिमेंन्टल एनीमल्स एण्ड एप्लीकेशन थ्री आर प्रिंसिपल्स ” पर डाॅ. पॅापिया बिगोनिया ( प्रिंसिपल , राधारमण काॅलेज आॅफ फार्मेसी, भोपाल )ने , ”यूजेज आॅफ कम्प्यूटर असिस्टेड लर्निंग फाॅर टीचिंग एनीमल एक्सपेरिमेंन्ट” पर जीतेन्द्र त्रिपाठी (टेरीटरी मैनेजर, हेल्थ साइंस अल्सवेयर ,भोपाल ),”रेग्यूलेटरी टाॅक्सीकोलाॅजी- ए बर्डस आई प्रर्सपेक्टिव” पर डाॅ. अक्षय द्वारकानाथ ( प्रिंसिपल साइंटिस्ट,रेग्यूलेटरी टाॅक्सीकोलाॅजी, सीएसआईआर इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ टाॅक्सीकोलाॅजी रिसर्च लखनऊ ), ”एनीमल रिसर्च ,इट्स अल्टरनेटिव एण्ड सीपीसीएसईए” पर डाॅ. नीरज उपमन्यू ( प्रो. एंड हेड स्कूल आॅफ फार्मेंसी एंड रिसर्च सेंटर ,पीपुल्स यूनिवर्सिटी भोपाल), ”रेग्यूलेटरी रिक्वायरमेंट फाॅर इन्वेस्टिगेस्नल न्यू ड्रग एप्लीकेसन” पर डाॅ. विवके वी. भेंासले( साइंटिस्ट डिवीजन आॅफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंन्टल मेडिसिन सीएसआईआर लखनऊ ने विस्तृत व्याख्यान दिए।
विदाई समारोह व सर्टिफिकेट कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
विदाई समारोह को एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बानिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी नें उपस्थित जनों को संबोधित किया एवं कान्फ्रेन्स की गरिमा बढाई। नेशनल कान्फेन्स के चेयरमैन डॅा. आर.पी.एस.धाकरें ,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन,आर.एन. त्रिपाठी (स्पेशल गेस्ट),नें प्रतिभागियों को प्रतिभागिता सर्टिफिकेट अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।इस मौके पर सभागार में एकेएस विवि. के फार्मेसी व बायोटेक के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।काॅन्फ्रेन्स के दौरान कर्नाटक,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ से तकरीबन 300 प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराकर कान्फ्रेन्स को सफल बनाने में खास योगदान दिया।इनमें मेडिकल,फार्मेसी,आयुर्वेद,वैज्ञानिक एवं शोध संस्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए।
एकेएसयू फार्मेसी के ये टीचर्स रहे उपस्थित
एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल सांइस एंड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरीमेन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी’ विषय पर दो दिवसीय इंडियन फार्माकोलाॅजिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘फस्र्ट एन्युअल सेन्ट्रल जोन कांफ्रेन्स का समापन शनिवार को हुआ। कान्फ्रेन्स इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च,नई दिल्ली द्वारा स्पान्सर्ड है।कान्फे्रन्स में फार्मेसी एवं बायोटेक विभाग के फैकल्टीज डाॅ कमलेश चैरे, सीपी सिंह, प्रियंका गुप्ता,प्रभाकर तिवारी,प्रदीप त्रिपाठी,अंकुर अग्रवाल,,नवल सिंह,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह ,सत्येन्द्र कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।
एकेएसयू में ”फस्र्ट एन्युअल सेन्ट्रल जोन नेशनल कांफ्रेन्स” ने छोड़़़ी छाप-ऐसे हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन अतिथियों एवं वक्ताओं को धन्यवाद देकर फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया।तत्पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।