एकेएस वि.वि. की एग्रीकल्चर की छात्राओं ने की रावे के तहत किसान संगोष्ठी कलेक्टर ने दी गाॅव को सौगातें ,एस.पी.,सतना ने बढाई कार्यक्रम की गरिमा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1900
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी.,एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने सोहावल ब्लाक के ग्राम देउरा में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। किसान संगोष्ठी कार्यक्रम की गरिमा बढाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्र, कलेक्टर ,सतना एवं अध्यक्षता संजय सिंह पुलिस अधीक्षक,सतना ने की। और देवरा ग्राम को इसी मंच से अनेक सौगातें भी श्री संतोष मिश्र जिलाधीश,सतना द्वारा मिलीं।
इन योजनाओं की मिली सौगात-कलेक्टर ने दिए त्वरित निर्देश
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एकेएस वि.वि. के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी नें जिले के कलेक्टर संतोष मिश्र को जब मंच से आमंत्रित किया तो उन्होनें गांव के संर्वागीण विकास के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया। छात्राओं एवं उपस्थित जनों को उन्होंने प्रोत्साहित किया एवं एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सार्थक प्रयासों की सराहना भी की उन्होने देवरा स्कूल मे शौचालय बनवाने, शासकीय विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रोन्नत करने एवं गोबर गैस प्लांट लगवाने की घोषणा करते हुए संबधित अधिकारियों को सभी विषयों पर दिशा निर्देश दिए साथ ही देउरा गांव को आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा भी की। श्री मिश्र ने रावे योजना की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं को सलाह दी कि वे समग्र स्वच्छता अभियान, वृद्वावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्यवयन में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्राओं को रावे कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करनें के साथ ही उनके अभिनव प्रयासों की भी सराहना की। उन्होनें ग्रामवासियों को नदी की साफ-सफाई पर ध्यान देनें की सलाह दी तथा मूर्ति विसर्जन हेतु पृथक से एक समुचित आकार के गढढे का निर्माण कराये जानें की आवश्यकता पर जोर दिया एवं इस हेतु हल्का पटवारी एवं पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। देवरा विद्यालय की पुताई हेतु जिला कलेक्टर ने 3000 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
एकेएस वि.वि.ने लिया देवरा गाॅव को गोद-इन्होने की शिरकत
कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के बाद प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन नें वि. वि. के अधिकारियों का परिचय देते हुए ग्राम देउरा को एकेएस वि.वि. की तरफ से गोद लेने की घोषणा की। एकेएस वि.वि. के डाॅ. आर. एस. पाठक डीन एग्रीकल्चर ने विद्यार्थियों द्वारा रावे कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह ने कृषि कार्य अनुभव का छात्रों के लिए महत्व एवं कृषको के विकास के बारे में जानकारी दी।ए.पी.सुमन उप निदेशक कृषि नें जिले मे चल रही कृषि योजनाओं एवं किसानो के विकास हेतु अपने सुझाव दिए।श्री मसकेाले ने कहा कि किसान योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर एकेएस वि. वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, ओ. एस. डी. प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ. नीरज वर्मा, एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, कृषि इंजीनियर मसकोले,पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी सी. के. मिश्रा, एसएडीओ, संजय गर्ग उपस्थित रहे।
एकेएस की रावे छात्राऐं होगीं 26 जनवरी पर पुरस्कृत
श्री मिश्र ने एकेएस की छात्राओं के रावे के अंतर्गत किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य पर आगामी 26 जनवरी 2016 को एकेएस वि.वि. की रावे छात्राएं दीपशिखा,चित्रलेखा,पारूल,प्रोनिता,सरोज,पूजा,प्रियंका,मीनल,शैलू,सविता,शिल्पी,आरजू,मोनिका,रानी,सीमा को सम्मानित करनें की घोषणा भी की । श्री मिश्र छात्राओं के प्रयास से संतुष्ट हुए और उन्हें शुभकामनाऐं दीं। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया और छात्राओं के कार्यो की सराहना की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना