एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग के 52 छात्र कैम्पस में चयनित शत प्रतिशत कैम्पस सेलेक्शन का प्रतिमान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1913
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
देश की ख्यातिलब्ध दो कंपनियों प्रणव विकास इंडिया लि., फरीदाबाद व एक्में क्लीन एनर्जी प्रा. लि. के एच. आर.मैनेजर ने ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियर पद के लिए शनिवार को एकेएस कैम्पस में छात्रों का इंटरव्यू लिया इस दौरान कंपनी ने डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रतिभाशाली छात्रों ने एच. आर. मैनेजर के सामने चयन के लिए टेस्ट दिया । प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड ने डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 40 छात्रों का चयन, ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियर पद के लिए किया । प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड एल्यूमीनियम हीट एक्सचेंजर्स के क्षेत्र में दो दशको से अधिक समय से उत्कृष्टता के साथ कार्य कर रहा है। जबकि एक्में क्लीन एनर्जी प्रा. लि. सोलर सल्यूशन्स एवं पावर लिमिटेड के क्षेत्र में जाना -माना नाम है। एक्में में डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 12 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियंिरग के छात्रों को 1.50 लाख सालाना के पैकेज पर कैम्पस सेलेक्सन हुआ है। इस बात की जानकारी कंपनी के एच. आर ने दी । कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए वि. वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियर के पद के लिए चयनित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को वि. वि. प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना