एकेएस वि.वि. में ”प्रोएक्टिवआई” के संस्थापक की वर्कशाप ”मेक एकैडमिक ए केकवाॅक” विषय पर विद्यार्थी हुए लाभान्वित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1965
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार सी-11 में ”प्रोएक्टिवआई” के संस्थापक मोटिवेशनल गुरू वरूण चमड़िया ने बी.टेक डिप्लोमा फस्र्ट सेमेस्टर के मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सीमेंट टेक्नालाॅजी, एग्रीकल्चर, बाॅयोटेक के विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद व्याख्यान वर्कशाप मे दिए। उल्लेखनीय है कि बतौर स्पीपक वरूण चमड़िया ने अब तक 200 से ज्यादा मोटिवेशनल वर्कशाप और 1600 घंटे से ज्यादा की ट्रेनिंग प्रशिक्षणार्थियों को देकर उनके जीवन में आशाओं का संचार किया हैं।
वरूण ने लियोनार्डो द विंसी, आइडियो डिजाइन थिकिंग एप्रोच, टाॅनी राबिन्स , मार्कस बकिंघम, जय अब्राहम, पर गहरा अध्ययन किया है। यह पूरा कार्यक्रम किसी भी व्यक्ति को खुद को समझने की दिशा में अभिनव कार्यक्रम है। वरूण ने प्राब्लम साल्ंिवग ,डिसीजन मेकिंग, क्रियेटिव थिकिंग एबिलिटी पर विद्यार्थियों से बातचीत की व कक्षाओ में बोरियत् और फोकस की कमी दूर करने के सरल उपाय भी बताए। एक दिवसीय वर्कशाप के दौरान प्रजेन्टेशन, ग्रुप स्टड्ीज, प्लानिंग और परीक्षा के लिए कैसे पढ़ना है यह भी विद्यार्थियों को सिखाया गया।
माइंड मैपिंग फण्डामेंटल, साइंस बिहाइन्ड माइंड मैपिंग, मेटाकाग्नीशन, इनक्रीजिंग, इफीसिएंसी, फास्ट एक्सेस टू क्रियेटिव आईडियाज, रिकॅाल ड्यूरिंग लर्निंग से विद्यार्थियों को परिचित कराया । वर्कशाप के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हे आईडिया जनरेशन, न्यू कनेक्शन, मेमोरी इम्प्रूवमेंट ,इफिसिएंसी इम्प्रूवमेंट के साथ एन्टाॅयर ब्रेन के उपयोग की जानकारी मिली । इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. जी. सी. मिश्रा, डाॅयरेक्टर अवनीश सोनी, मनीष अग्रवाल एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना