एकेएस वि.वि. के पाॅच छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनी मे प्लेसमेंट 5 छात्रों का एसआर टर्बो एनर्जी लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयन -
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1271
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. ने कायम किया कैम्पस में रिकार्ड , शत-प्रतिशत कैम्पस चयन का प्रयास सफल
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में गाजियाबाद आॅफिस के लिए एसआर टर्बो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस का आयोजन किया । कैम्पस मे एसआर टर्बो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद के एच.आर. ने वि.वि. के सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों में से 5 छात्रों का चयन किया।
इस संकाय के छात्र हुए शामिल
कैम्पस ड्राइव में वि. वि. डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं बीटेक इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल के 2014- 2015 एवं 2016 बैच के 100 विद्यार्थियों ने उपस्थित दर्ज करायी।
ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ चयन
एकेएस वि.वि. के बीटेक स्टूडेन्ट्स का चयन ग्रैज्यूएट ट्रेनी इंजीनियर एवं डिप्लोमा स्टूडेन्ट्स का ट्रेनी इंजीनियर पद् के लिए चयन किया गया।
ये छात्र हुए चयनित
कैम्पस के दौरान चयनित हुए विद्यार्थियों में विनय शुक्ला (बीटेक इलेक्ट्रिकल),सुनील शुक्ला(बीटेक.मैकेनिकल),सुनील विश्वकर्मा(बीटेक मैकेनिकल),अनिल कुशवाहा (डिप्लोमा मैकेनिकल), मुकेश सिंह (डिप्लोमा मैकेनिकल) शामिल है, सभी चयनित छात्रों का कार्यक्षेत्र गाजियाबाद रहेगा। सेलरी पैकेज एक लाख अस्सी हजार पर एनम है। इसकी जानकारी एसआर टर्बो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद के एच.आर.मैनेजर ने दी है।
छात्रों को मिली शुभकामना
छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।