एकेएस के प्रो. बानिक मोस्ट इन्फ्लूएन्सियल वाइस चांसलर में शामिल फिफ्थ वल्र्ड एज्यूकेशन कांग्रेस ने किया चयनित एवं सम्मानित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1276
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति एवं माइनिंग क्षेत्र के ख्यात् शिक्षाविद् प्रो. पारितोष के. बानिक को एशिया और अफ्रीका की यूनिवर्सिटीज के कई वाइस चांसलर्स के बीच ‘‘100 सर्वाधिक प्रेरणास्पद वाइस चांसलर्स’’ के रूप में चयनित किया गया है। गौरतलब है कि प्रो. पारितोष के. बनिक ने शिक्षा जगत में लम्बा अन्तराल गुजारा है।
इन देशों की की है यात्रा व शिक्षा दिक्षा
कई विदेशी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में उन्होंने सेवायें दी है और उनका कार्य हमेशा उन्नत रहा है। उन्होंने यू.एस.ए., यू.के., अस्टेªलिया, स्वीडन, जर्मनी, रशिया, इटली, स्विट्जरलैन्ड आदि देशों की यात्रा की अब तक इन्होंने माइनिंग इजीनियरिंग के क्षेत्र में कई पी.एचडी. भी गाइड की है। कई विदेशी संस्थाओं में शिक्षण भी किया है।
पूर्व में भी हो चुके है पुरुस्कृत
इन्हें पूर्व में ‘‘कॅरियर एवार्ड’’ बाॅय यू.जी.सी. इन - 1993 एवं टाइम एचीवमेन्ट एवार्ड फ्राम इंडियन माइनिंग एंड इजीनियरिंग जर्नल - 2011 भी प्रदान किया गया है।
इस विषय पर था कार्यक्रम
प्रख्यात् शिक्षाविद् प्रो. बानिक को मुम्बई के ताज लैन्ड एंड में आयोजित अफ्रीका एवं एशिया के प्रतिष्ठित वाइस चांसलर्स के बीच 100 सर्वाधिक प्रेरणा देने वाले वाइस चांसलर्स में से एक चुना गया। प्रो. इंदिरा पारिख ने प्रो. बानिक को एवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम 23 एवं 24 जून को ‘‘विकासशील शिक्षा की संस्कृति और शिक्षा शास्त्र’’ विषय पर आयोजित था। वल्र्ड एज्यूकेशन कांग्रेस का उद्देश्य द आब्जेक्टिव आॅफ डीप सिस्टमैटिक चेन्ज इन एज्यूकेशन था। वल्र्ड एज्यूकेशन कांग्रेस का विजन बताते हुए प्रो. बानिक ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक प्रक्रिया एवं तकनीकी के साथ समस्या निराकरण कैसे हो? इसके साथ आपसी सहयोग और सहमति बनी रहे।
पूर्व में यहाँ पर किया है कार्य
उल्लेखनीय है कि प्रो. बानिक ने अपनी डाॅक्टरेट की डिग्री रशिया से माइनिंग विषय में पूर्ण की है। इसके पूर्व उन्होंने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी गुजरात में वाइस चांसलर के पद को सुशोभित किया। एन.आई.टी. सिल्चर में बतौर डाॅयरेक्टर कार्य किया , आई.एस.एम. धनबाद मे बतौर प्रोफेसर एवं आई.आई.टी. खड़गपुर में बतौर एसोसियेट प्रोफेसर्स कार्य किया।
इन्होंने दी बधाईयाँ
वर्तमान में एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बानिक को एशिया और अफ्रीका के ‘‘प्रेरणास्पद 100 व्यक्तित्वों’’ में शामिल किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने बधाई दी है।
विष्वविद्यालय में हर्ष का माहौल
विश्वविद्यालय कुलपति को 100 प्रेरणास्पद वाइस चांसलर्स में शामिल होने पर प्रबन्धन एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है। क्योंकि उनके योग्य एवं कुशल मार्गदर्शन में विशिष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होता जा रहा है। प्रबन्धन एवं छात्र-छात्राओं ने भी प्रो. बानिक को शुभकामनायें प्रेषित की है।