एकेएस वि. वि.के 14 छात्रों का आई.टी.इंफो सर्विसेस मे हुआ चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर पद के लिए चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1190
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में सीएमएस,आई.टी.इंफो सर्विसेस,गुड़गांव ने कैम्पस का आयोजन किया। गुरुवार को कैम्पस मे सीएमएस,आई.टी.इंफो सर्विसेस,गुड़गांव ने वि.वि. के योग्य एवं प्रतिभाशाली 14 कैन्डिडेट्स का चयन किया ।कंपनी भविष्य में पुनः एकेएस विवि. में कैम्पस का आयोजन करेगी क्योंकि एकेएस वि.वि. के छात्र इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस से विषय मे दक्ष होते हैं और वर्तमान दौर की जरुरतों को बेहतर समझते हैं।
इन संकायों के छात्र हुए शामिल
कैम्पस के दौरान बीबीए, बीकाॅम, बीसीए, बीएससी,आईटी संकाय के 80 छात्र-छात्राऐं शामिल हुए।इन सभी की प्रतिभा को एच.आर.मैनेजर ने सराहा।
इस पद के लिए हुआ चयन
कैम्पस में 14 विद्यार्थियों का चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर पद के लिए किया गया। चयनित कैन्डिडेट्स को 1.8 पर एनम के पैकेज आॅफर किया गया।एकेएस वि.वि. के चयनित छात्रों को कंपनी में भविष्य में प्रमोशन के बेहतर अवसर भी मिलेंगें।
इन छात्रों का हुआ चयन
चयनित छात्रों में परीक्षित कुमार वैश्य, पंकज दुबे, रश्मी सोनी, आनंद सिंह, शुभंागी पाठक, आशीष द्विवेदी, विपिन तिवारी, मयंक सोनी, रवि ,वंशगोपाल गुप्ता,प्रियंका गौतम, प्रियंका तिवारी, संशय घनशानी, अभिषेक शुक्ला, सुबोध सिंह कुशवाहा शामिल रहे।
सुरक्षित भविष्य के छात्रों के सपने हुए पूर्ण
अब तक वि.वि. के विभिन्न संकायों मे छात्रों के कैम्पस चयन का रिकार्ड शानदार रहा है देश की नामी गिरामी कंपनियों ने एकेएस में कैम्पस का आयोजन किया एवं छात्रों का चयन भी हुआ।
छात्रों को चयन पर मिली शुभकामना
छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।