म.प्र. के राज्यपाल से मिले एकेएस वि.वि. के कुलपति एवं चेयरमैन महामहिम म.प्र.से विभिन्न शैक्षणिक संदर्भेा पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1201
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के वानिक एवं वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी (शासकीय एवं अशासकीय) विश्वविद्यालयों के बीच हुई समन्वय समिति की बैठक मे भाग लेने हेतु भेापाल में थे। समन्वय समिति की बैठक मे माननीय कुलाध्यक्ष एवं सदस्यों को वि.वि. के कुलपति पारितोष के बानिक ने एकेएस वि.वि. मे चल रहे वैश्विक महत्व के विभिन्न शोध कार्यों, इंडस्ट्री ओरिएन्टेड पाठ्यक्रम जिससे छात्र लाभान्वित होते है , वि.वि. द्वारा समय पर परीक्षा,समय पर परिणाम, विवि के विभिन्न संकायों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट एवं स्किल डेव्हल्पमेंट कार्यक्रमों, छात्रों की टेªनिंग हेतु किए गए एमओयू एवं स्प्रिच्युअल स्टडीज जो विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम मे अनिवार्य विषय के रुप मे शामिल है इसके साथ कृषि संकाय के छात्रों द्वारा रावे कार्यक्रम के उल्लेखनीय परिणामों एवं किसानों के बीच जाकर छात्रों द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया। जिसे कुलाध्यक्ष महोदय ने गौर से सुना और सराहा। एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने म.प्र. के राज्यपाल एवं निजी वि.वि. के कुलाधिपति/कुलाध्यक्ष माननीय श्री रामनरेश यादव जी से सौजन्य मुलाकात के दौरान महामहिम राज्यपाल से शैक्षणिक विषयों पर चर्चा भी की।