एकेएस वि.वि. के छात्रों ने तैयार की हाई ब्रिड प्रणाली कार सोलर बैटरी से युक्त है कार,प्राकृतिक संसाधनों पर से कम करेगी दबाव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1352
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के 2012-2016 बैच के छात्रों का कार बनाने का सपना साकार हो गया है और सौर ऊर्जा आधारित हाई ब्रिड प्रणाली की कार के निर्माण मे शैलेन्द्र सिंह परिहार एवं के.सी.. कोरी का अहम योगदान रहा।
लांचिंग सेरेमनी में आई तो बजी तालियाॅ
जैसे ही एकेएस वि.वि. के पोर्च एरिया मे लाल रंग की चमचमाती शानदार कार छात्र ड्राइव करते हुए पहुॅचे तो वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बानिक,चेयरमेन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति हर्षवर्धन के साथ वि.वि. के इंजी. संकाय के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से कार का स्वागत किया और छात्रों के अभिनव प्रयास की तहेदिल से सराहना की।इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने कार की टेस्ट ड्राइव का लुत्फ भी लिया।इसमें पाॅच सवारियों की व्यवस्था है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के 2012-2016 बैच के छात्रों का कमाल
हाई ब्रिड प्रणाली की कार निर्माण की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना में बी.टेक.मैकेनिकल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्मित कार स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करते हुए न केवल प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों के दोहन द्वारा उन पर पड़ रहे दबाव को कम करने में सहायक होगी वरन यातायात द्वारा हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को न्यूनतम स्तर तक लाने में उपयोगी रहेगी। इसकी भार वाहन क्षमता 400 कि. ग्रा. तक हो सकती है, जो कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अन्य वाहनो की तुलना में काफी बेहतर मानी जा सकती है।
इतने अंतराल मे पूर्ण हुआ कार बनाने का सपना
कार की डिजायनिंग का कार्य 3 मई मंगलवार को प्रारंभ किया गया एवं यह आॅन रोड 5 सितम्बर को हुई जो कई टेस्ट ड्राइव के बाद लाॅच की गई।
ये छात्र रहे कार निर्माण प्रक्रिया में शामिल
कार की डिजायनिंग मे अमित कुमार सोनी,शिवम त्रिपाठी,अभिषेक,आॅफरीन,राहुल,सचिन्द्र,नितेश एवं मोनिका ने अहम योगदान दिया।
ये है कार की विशेषताऐं
इसमें उपयोग होने वाली सोलर बैटरी की चार्जिंग कास्ट विद्युत ऊर्जा से चार्ज होने वाली बैटरी की तुलना में 80 प्रतिशत कम होगी। इस कार की अनुमानित लागत 1,10,000 रहने की संभावना है। कार का कम मूल्य,सोलर चार्जिग एवं पाल्यूशन फ्री होना कार की प्रमुख विशेषताऐं हैं।
पूर्व की कारों से ये है इसमें जुदा
इससे पूर्व जब भी अन्य संस्थानों में कार बनाने का प्रयास किया गया तो उनमें कुछ न कुछ विविधताऐं थीं पर इस कार के निर्माण से पूर्व बेहतर रिसर्च एकेएस वि.वि. के छात्रों ने किया और नए फीचर्स जोडनें का कार्य किया।इसके फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है।