एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का सांइन्टिफिक फेस्ट मे शानदार प्रदर्शन पेट्रीडिस पिकासो मे विवेक रहे अव्वल-यादगार रहा फेस्ट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1603
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के 60 विद्यार्थियों का समूह विजेता बनने का जज्बा लेकर जब इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)भोपाल पहुॅचा तब उन्हे यह पता नहीं था कि इतनी खुशियों एवं सफलता से उनका साक्षात्कार होने जा रहा है। पर दृढ़ निश्चय,मेहनत एवं लगन असंभव को भ्ज्ञी संभव बना देती है और यही हुआ तीन दिवसीय फेस्ट में -तीन दिवसीय ‘‘सांइन्टिफिक फेस्ट ंिसंग्युलैरिटी-16’’ में दमदार उपस्थिति के बीच एकेएस के युवा वैज्ञानिक कुछ में विजेता रहे कुछ स्पर्धाओं में कुछ अंकों से चूककर उपविजेता रहे पर ख्ेाले चैम्पियंस की तरह और लिख ली सफलता अपने नाम। हर प्रतिस्पर्धा मे एकेएस के छात्रों ने प्रतिस्पर्धियों को टक्कर दी।
पेट्रीडिस पिकासो में अव्वल-ग्यारह इवेन्ट्स में भाग लिया
फेस्ट में सांइस एवं टेक्नोलाॅजी से संबंधित 11 इवेन्ट्स आयोजित किए गये। पेट्रीडिस पिकासो में 124 प्रतिभागियों में से विवेक मिश्रा को प्रथम विजेता पारितोषिक प्रदान किया गया। फेस्ट में डोमिनो इफेक्ट की 27 टीमो ने हिस्सा लिया जिससे एकेएसयू के डीजल इंजन टीम (फिरदौस नवाज सिद्दीकी मैथ्सग्रुप) का चयन तृतीय विजेता के रूप में किया गया।
इन्होने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-जजेज ने की प्रयासों की सराहना
कम्प्यूटर गेम पी.ई.एस.16 ने महिमा सिंह एवं सत्येन्द्र शर्मा, ब्लर गेम में विशाल गुप्ता एवं पवन गौतम को सेमीफाइनल के लिये सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। अन्य इवेन्ट में ट्रीजर हंट में न्यूक्लीयस एवं प्रोटान टीम को एवं पिक्सल पोर में गैलिलियो (स्नेहा, हिमानी) एवं सल्फर (फिरदौस, अनूप) टीमो के साथ रेनेसेन्स क्लेरी आॅन में भी छज्ञत्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एकेएसयू ने डायनेमों ने भी प्राप्त किया फस्र्ट प्लेस-छात्रों ने की वर्कशाॅप अटेन्ड
आई.आई.एस.ई.आर.,भोपाल द्वारा आयोजित रोबो सोकर एवं टेलीस्कोप मेकिंग वर्कशाप में विद्यार्थियो को हैण्ड्स आॅन प्रेक्टिकल परफार्म कराये गये। इसमें रोबो सोकर वर्कशाप में शामिल हुयी 36 टीमों में एकेएस की डायनेमो (आलोक ताम्रकार) टीम ने प्राप्त टारगेट को एचीव कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की सफलता से वि.वि. में हर्ष का माहौल
विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान, ए.के. मित्तल, डाॅ. आर.एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय फैकल्टी लवली सिंह एवं साकेत शर्मा की उपस्थिति वि.वि. के सभागार में कार्यक्रम आयोजित करके विजेता छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रयासो की सराहना करने के साथ ही उन्हे भविष्य की राह भी दिखाई गई। बधाई एवं शुभकामनाओं का दौर वि.वि. से लेकर विजेता छात्रों के पैरेन्टृस तक जारी है।
छात्रों ने कहा -वी वन बिकाॅज अवर टीचर्स हैव सोन द वे
वेल विशेज कार्यक्रम में छात्रों ने कहा कि एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली एवं एकेएस वि.वि. के आईआईटी एवं एनआईटीज से एज्यूकेटेड विद्यजनों के मार्गदशन की बदौलत हम ऐसा कर सके।वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम का संचालन लवली सिंह गहरवार ने किया।