एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य के छात्रों की विजिट समरिटन सोशल सोसाइटी, चाइल्ड लाइन सुविधा की विस्तृत जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1573
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के तहत पतेरी स्थित समरिटन हाॅस्पिटल की विजिट की, विद्यार्थियों को रोनी वर्गीस ने समरिटन हाॅस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्था, संस्था में संचालित समरिटन सोशल सोसाइटी, चाइल्ड लाइन सुविधा एवं इसके समाजकार्य से संबंधित कैम्पों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया । समरिटन सोशल सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना तथा गरीबों का मुफ्त इलाज करना है। हास्पिटल में मरीजों की चिकित्सा के लिए आघुनिकतम मशीनें भी उपलब्ध हैं। चाइल्ड लाइन सुविधा के तहत संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बच्चे गुमशुदा हैं उन बच्चों को उनके परिचितों तक पहुंचाने में संस्था पूरी तरह से मददगार होती है। संस्था में कृषि कार्यों पर जोर देते हुए वृक्षारोपण, तालाबों के निर्माण एवं वर्षा के जल संग्रहण पर भी काफी जोर दिया जाता है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेम्बर्स द्वारा किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना