एकेएस विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा ग्राम देवरा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1335
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर संकाय के सातवें सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम देवरा में पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सतना नरेश पाल जी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए किसानों की समस्याओं के शीघ्र अतिशीघ्र समाधान के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया एवं बाढ़ प्रभावितों को समय पर मुआवजा देने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने दिया। रावे समन्वयक डाॅ. डूमर सिंह ने रावे के उद्देश्य एवं आवश्यकता की जानकारी दी। डीन डाॅ. आर.एस. पाठक ने वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अतिवृष्टि की दशा में कृषकों के सम्पूर्ण विकास हेतु परम्परागत कृषि से हटकर आघुनिक कृषि द्वारा आय बढ़ाने की जानकारी दी एवं कलेक्टर सतना नरेश पाल जी को छात्राओं द्वारा कृषि कार्य अनुभव के तहत किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग रखी। कार्यक्रम में सोहावल ब्लाक के पशु चिकित्सक ने पशुओं में होने वाली बीमारियों जैसे लेंडर पेस्ट, गला घोंटू के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कई लाइलाज बीमारियों के प्रति पशु पालकों को समय समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। उक्त चिकित्सक द्वारा गांव के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एवं अंत में आभार प्रदर्शन वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने करते हुए गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि वे शीघ्र अतिशीघ्र किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। कार्यक्रम में ओएसडी प्रो. आर. एन त्रिपाठी के साथ रावे ग्रुप की छात्राएं वैशाली नैय्यर, पूजा त्रिपाठी, चंचला शुक्ला, शिल्पा रेड़डी, अनूषा पाण्डेय, पूजा शर्मा, प्रियंका वर्मा, सूफी आजमी खान इत्यादि उपस्थित रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना