एकेएस विश्वविद्यालय में 49 वें इंजीनियर्स डे पर ग्रैन्ड सेलीबे्रशन शिक्षा और कुशलता दो अलग पहलू हैं,- सुबीर खरे ,मुख्य अतिथि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1302
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 49वाॅ ‘‘इंजीनियर्स डे 2016’’ भव्य समारोह आयोजित करके मनाया गया।
‘‘स्किल डेवलपमेंट टू विजन 2025’’की थीम पर आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन ‘‘स्किल डेवलपमेंट टू विजन 2025’’ थीम पर किया गया। भारतरत्न स्वर्गीय इंजी. मोक्षगुण्डम विश्वेसरैया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के बाद इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने स्व.विश्वेसरैया जी को याद करते हुए कार्यक्रम अगले पायदान पर आया।
मुख्य अतिथि ने बताया इंजी. का महत्व
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट के एसई सुबीर खरे ने कहा हीरा जब घिसता है तब उसमें चमक आती है, इसलिए आप अपने आपको अपने क्षेत्र में घिसें और चमक लाएं।
मिली वरिष्ठजनों से इमानदारी की सीख
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. जी.के. प्रधान ने भी वि.वि. के युवा इंजीनियर विद्यार्थियों को इमानदारी और अपने कार्य के प्रति सकारात्मक सोच से कार्य करने के साथ डाॅ. विश्वेसरैया जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।
छात्रों ने किया अपनी स्किल का मुजाहिरा
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए चैलेंजेस आॅफ इंजीनियरिंग विषय पर डिबेट एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिसमें डिबेट में बी.टेक विद्यार्थियों में प्रथम वेदांशी सिंह, द्वितीय कुलदीप एवं तृतीय अतुल तथा डिप्लोमा में प्रथम दीपक, द्वितीय आदर्श एवं तृतीय अंकिता पाण्डेय रहीं। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम वर्षा गर्ग एवं मीनू सोनी, द्वितीय आदित्य आचार्य एवं गौरी अग्निहोत्री, तृतीय शिवम् दांगी, डिप्लोमा में प्रथम प्रवीण शर्मा, द्वितीय सौरभ द्विवेदी एवं तृतीय निवेश कुमार सिंह रहे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ए.के. मित्तल, एम.के. पाण्डेय, डी. एस. माथुर, डाॅ. बी.के. मिश्रा, डी.सी. शर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, अतुलदीप सोनी, डाॅ. कमलेश चैरे, अशुतोष दुबे, एवं अन्य फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला एवं वोट आॅफ थैंक्स प्रज्ञा श्रीवास्तव ने दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना