एकेएस वि.वि. में समीर विश्वास का अतिथि व्याख्यान मिनरल और पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन पर विस्तार से दी जानकारी गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में हैं डायरेक्टर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1372
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में वि.वि. के माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, सिविल, सीमेन्ट और कम्प्यूटर साइंस के फैकल्टीज को समीर विश्वास ने मिनरल और पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन पर विस्तार से जानकारी दी।फैकल्टीज से संवाद करते हुए एक्सप्लोरेशन गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर समीर विश्वास ने एकेएस वि.वि. में कहा कि मिनरल और पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन पर विधिवत रूप से कार्य करने के लिये अभी भी कई सारे संस्थानों की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र के दक्ष प्रोफेशनल्स को तैयार कर सकें। एकेएस वि.वि. के विशाल सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में गैस और पेट्रोलियम पर एक कोर्स संचालित किया जाना चाहिये। इस पर उन्होंने वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी से चर्चा भी की। सपत्नीक एकेएस वि.वि. आए समीर विश्वास ने कहा कि एकेएस वि.वि. के छात्र छात्राएं गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड आएं और विधिवत यहां की जानकारी प्राप्त करें और ट्रेनिंग भी प्राप्त करें। वि.वि. के बारे में बताते हुए डाॅ. जी.के. प्रधान ने कहा कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र देश विदेश में प्रतिष्ठित कम्पनीज के माध्यम से करिक्युलर का एक्सपोजर प्राप्त करते हैं और हमारे कई छात्र विदेशों में भी कार्यरत हो रहे हैं। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, सिविल, सीमेन्ट और कम्प्यूटर साइंस के डीन, डायरेक्टर और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में मि. समीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वि.वि. आना एक सुखद संयोग रहा जहां पूर्व के सहकर्मियों से भी मुलाकात का अवसर मिला। वोट आॅफ थैंक्स प्रो. अनिल मित्तल ने दिया। इस मौके पर इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने अतिथि परिचय दिया,