एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में विदाई समारोह भावातिरेक और यादों का चला लम्बा सिलसिला
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1544
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद सभागार में बी.काम आनर्स सीएसपी एवं सीएपी के जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए भव्य अविस्मरिणीय और शानदार फेयरवेल समारोह का आयोजन किया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फेयरवेल कार्यक्रम एक आयोजन है जो आपके सम्मान, नजरिए और सीनियर्स जूनियर्स के अंतर्संबंधों को पुरर्भाषित करता है। जब आप स्टेज पर कार्यक्रम का संचालन करते हैं, गीत की सुमधुर प्रस्तुति देते हैं, संगीत की लहरियों के साथ लयबद्धता करते हैं। कदमों की चाल म्यूजिक के साथ कदमताल करती है तो आप सभी का व्यक्तित्व विकास होता है और आप महसूस करते हैं कि आप कर रहे हैं कुछ खास दूसरों से हटकर। इस मौके पर डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, विपुल शर्मा, भरत सोनी, अखिल सर, रितु मैम के साथ बी.काम आनर्स सीएपी और सीएसपी के छात्र छात्राओं ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के लिए वीणा पाणि की वंदना प्रस्तुत की। भीनी भीनी खुशबू के बीच छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए जब मेरे महबूब कयामत होगी गीत प्रस्तुत किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा विवेकानंद सभागार खुशियों से सराबोर हो गया। खचाखच भरे सभागार में मिमिक्री, मैजिक, शेरो-शायरी, चेयर गेम, जलेबी गेम ने सभी को आनन्दित आल्हादित किया। फिर शुरू हुआ यादों का अंतहीन सिलसिला जो पेश किया गया पावर प्वाइंट प्रजंटेशन के माध्यम से सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। सीनियर्स ने एकेएस वि.वि. में बिताए गए अपने अनुभव शेयर किए और जूनियर्स को एजुकेशन की नसीहतें दीं। वहीं सीनियर्स ने कहा हमेशा खूब पढ़ो खूब बढ़ो और लक्ष्य पर नजर केन्द्रित रखा जब तक मंजिल न मिल जाय। अंत मंे जूनियर्स की तरफ से प्यार भरे गिफ्ट सीनियर्स को प्रदान किए गए जिसे पाकर वह प्रफुल्लित हुए। जूनियर्स ने सीनियर्स से हमेशा मार्गदर्शन का वादा लिया और फेयरवेल पार्टी देर शाम तक अनवरत चलती रही जिसमें मस्ती, आनन्द की फुहारें और एकेएस वि.वि. में बिताए गए यादगार पलों की यादें बार बार जुदा और अलहदा सबके मन मस्तिष्क पर अंकित रहीं। अंत में टीचर्स ने सीनियर्स को भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वचन दिए। यादों के गुलदस्ते के लिए सभी जूनियर्स सीनियर्स के साथ टीचर्स ने एक फ्रेम में आकर इसे यादगार बना दिया।