एकेएस वि.वि. में नृत्य और गीतों के साथ सीनियर्स को विदाई सीएस विभाग के जूनियर्स ने पेश की मिसाल-दीं यादगार प्रस्तुतियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1475
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार सी-11 में कम्प्यूटर साइंस विभाग के जूनियर्स जिनमें 6 बीटेक, 4 एमसीए, 4 बीसीए, बीआईटी शामिल रहे। सीनियर्स के लिए दिल दिया है गल्लां के धमाकेदार गीत प्रस्तुति के साथ फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात् 8 बीटेक, 6 सीए, 6 बीसीए और बी.एससी. आईटी के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी खास बन गई। इस मौके पर सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, शंकर बेरा, वीरेन तिवारी ने जूनियर्स और सीनियर्स को अपने अध्ययनकाल के समय मिली फेयरवेल पार्टी की यादों से रूबरू कराया। फिर शुरू हुई दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए की पुरकशिश प्रस्तुति जिसमें जुड़ते गए घड़ी की सुइयों के साथ नये और पुराने गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ। वक्त पंख लगाए आगे बढ़ता रहा और प्रस्तुतियों के पतवार कार्यक्रम को हौले हौले आगे ले जाते रहे। इसी बीच एंकर्स ने कुछ शेरो-शायरी के मुकाबले आयेाजित किए जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे। टीचर्स और स्टूडेंट्स ने भी शेरो-शायरी में जुबान आजमायी। मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले जैसे ही मंच पर प्रस्तुत हुआ वैसे ही हर कदम थिरकने लगे और हर जुबान गीतों के साथ एकाकार होती गई। कुछ नगमे जैसे तुम ही हो ने पूरे मंच को चलित कर दिया। विद्यार्थियों की जिद पर फैकल्टीज ने भी जोर जबर्दस्ती से ही सही कुछ गीत गुनगुनाए, कुछ ठुमके लगाए, कुछ शर्माए, कुछ लजाए पर बच्चों की जिद के सामने हुई प्रस्तुतियाँ आकर्षण का खास केन्द्र रहीं। मौके पर इन्द्रधनुषी रंगों की छटा में सजे संवरे विद्यार्थी मौके को खास बना रहे थे और हर नजर कह रही थी ये है मिस फेयरवेल विभिन्न संकायों से अश्विनी ओझा,नीलू कुशवाहा,मोनिका,प्रिया,अंजली और मिस्टर फेययवेल वैश्नव श्रीवास्तव,वीरेन्द्र गुप्ता,रजनीकान्त,पुष्पेन्द्र और प्रतीक अग्रवाल चुने गए।कुछ देर बाद ऐलान हुआ और सभी नजरें मुड़ गईं पुकारे गए नामों की तरफ। नजाकत, नफासत के साथ ये चेहरे मंच पर आए और इन्हें दिया गया मौके का ताज फैकल्टीज के हाथों। अद्भुत, अविश्वसनीय और खुशियों के समन्दर में गोता लगाती फेयरवेल पार्टी जिसमें अंत में आए अद्भुत संकलित किए गए साथ में बिताए गए पलों के स्नैप्स जो स्क्रीन पर आ रहे थे एक एक करके और ले जा रहे थे उन बीते पलों की तरफ जो उस लम्हे की बानगी पेश कर रहे थे। तस्वीरों के सहारे बढ़ा ये कारवां मंच तक पहुंचा और फैकल्टीज के साथ विद्यार्थियों ने साझा किया मंच ग्रुप फोटो के लिए जो बन गया मिशाल, जो बन गया यादों का लम्बा सिलसिला। फिर मिलेंगे चलते चलते।