एकेएस वि.वि. में आईआईटी मुम्बई के शार्ट टर्म कोेर्सेस संपन्न फाइनेंसियल लिट्रेसी, साफ्ट स्किल और वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन पर पाठ्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1403
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आईआईटी मुम्बई काॅलेज टू कार्पोरेट के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है जिसके लिये वि.वि. को रिमोट सेंटर बनाया गया है आनलाइन क्लासेस का आयोजन रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर अखिलेश ए वाऊ तथा विषय र्कोआिर्डनेटर श्वेता सिंह तथा शीनू शुक्ला के माध्यम से हुआ। इस कोर्स के अंतर्गत फाइनेंसियल लिट्रेसी, साफ्ट स्किल और वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन की कक्षाऐं संपन्न हुईं। फाइनेंसियल लिट्रेसी में 80 छात्रों ने हिस्सा लिया जो 26 जनवरी से शुरू हुआ और 17 फरवरी तक चला।साफ्ट स्किल एण्ड वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन में 11 छात्रों ने भाग लिया यह पाठ्यक्रम 6 सप्ताह चला। ये 26 जनवरी से 20 मार्च तक अनवरत रहा। टेक्निकल स्किल पर पाठ्यक्रम बीरेन तिवारी के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ। आईआईटी मुम्बई के संचालित कोर्सेस के क्वालीफाइड स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इन कोर्सेस में छात्रों को स्टाक मार्केट, फाइनेंसियल मैनेजमेंट तथा कम्यूनिकेशन से संबंधित जानकारी दी गई। कोर्सेस के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर वि.वि. प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य क ेलिए शुभकामनाऐं दीं हैं।