एकेएस वि.वि. के छात्र का नेशनल इन्वायर्नमेंट इंजी.रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में प्रोजेक्ट वर्क-एम.टेक. बायोटेक के छात्र ने पूर्ण किया प्रोजेक्ट वर्क
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1457
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना- एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों मे प्रोजेकट वर्क एवं टेªनिग कर रहे हैं और विषय में पारंगत होकर नई उन्नतिशील दिशा प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में एम.टेक इन बायोटेक्नाॅलोजी के छात्र शिवपाल वर्मा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इन्वायर्नमेंट इंजी.रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में अपना प्रोजेक्ट पूर्ण किया है। उनका विषय ‘‘एनअरोबिक डायजेशन आॅफ आर्गेनिक वेस्ट‘‘ रहा। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट पूर्ण होने की सफलता का श्रेय वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ.मुकेश कुमार अवस्थी,एकेएस वि.वि. के पूर्व फैकल्टी,वर्तमान में चायना मे कार्यरत, वि.वि. के बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ कमलेश चैरे और अपने समस्त फैकल्टी के प्राध्यापकों और सहपाठियों को दिया है।उन्होने अपना प्रोजेक्ट वरिष्ठ साइंटिस्ट डाॅ.सुशील कुमार के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।उन्हें नीरी द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। जो उनके कॅरियर ग्रोथ के लिए काफी अहम होगा।