एकेएस वि.वि. के छात्रों ने इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स थाईलैण्ड में प्रजेंट किया शोधपत्र मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ छात्र लौटे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1455
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेडमिक विश्व मानचित्र पर एकेएस वि.वि. का नाम तेजी से आगे बढा है इसी कडी मे एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने अमेरिका, जापान, रसिया, फिलीपींस, दुबई, सिंगापुर, थाइलैण्ड और भारतवर्ष के कई संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच अपना पेपर प्रजेन्ट किया। कान्फ्रेन्स मे कुल 20 पेपर सेलेक्ट करके प्रजेंट किए गए। एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ छठवें सेमेस्टर के 2 छात्र प्रखर प्रकाश द्विवेदी और कन्हैया त्रिपाठी शामिल हुए। मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाइलैण्ड की राजधानी बैंकाक में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट में 5 और 6 जून को आयोजित हुए विश्वस्तरीय कांफ्रेंस में एकेएस के विद्यार्थियों ने शोधपत्र का वाचन किया। शोध का विषय‘‘माॅडलिंग एण्ड आप्टीमाइजेशन आॅफ ग्राइंडिंग आॅफ सेरामिक्स यूजिंग हाइड्रिल एएमएन एण्ड जेनेटिक एल्गोरिथम एप्रोच’‘ है विशेषज्ञों के समक्ष छात्रों ने बताया कि ग्राइंडिंग एक मशीनी प्रक्रिय है जिसका प्रयोग कठोर एवं अधिक क्षमता वाले पदार्थो की मशीनिंग मे होता है। इसका प्रयोग बहुत अच्छी सरफेस क्वालिटी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस रिसर्च में बताया गया कि अत्याधुनिक सेरेमिक मैटैरियल में ग्राइंडिंग करके बहुत अच्दी सरफेस क्वालिटी प्राप्त की गई जो कि इंडस्ट्रीज के लिए काॅफी उपयोगी है। छात्रों ने विश्वस्तरीय संस्थान बैंकाक कें एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी का भ्रमण भी किया वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक के साथ सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों की सफलता पर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।