एकेएसयू में 11 दिसम्बर को एप्सिलोन कम्पनी का कैम्पस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2702
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के प्लेसेमेंन्ट आफीसर महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कैम्पस के बाद विद्यार्थियों को फ्री इंडस्ट्रियल टेªनिंग इंटरनेशनल क्वालिटी सल्यूशन एप्सिलोन कम्पनी द्वारा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि एप्सिलोन इंदौर की प्रीमियर आई.टी कम्पनी है। कैम्पस में एम.एस.सी आई.टी, एम.सी.ए एवं बी.सी.ए के छात्र-छात्रायें सहभागिता दर्ज कराएगें।
एकेएस के विद्यार्थी हो रहे हैन्डराइटिंग में दक्ष
राइटिंगएक्सपर्ट अनिल कुशवाहा दे रहे टिप्स
हैन्डराइटिंग एक गुर है जो व्यक्तित्व विकास की अहम कड़ी है। इस बात से वाकिफ एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी राइटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा से प्रभावी हैन्डराइटिंग के लिए एक महीने की टेªनिंग से जुड़कर हस्तलेखन में सुधार कर रहे है। विश्वविद्यालय के हर विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास की दृष्टि से हैन्डराइटिंग को महत्वपूर्ण पहलू निरूपित करते हुए विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को प्रभावी सम्प्रेषण से जोड़ा है। विद्यार्थी भी इस पहलू से वाकिफ होकर बेहतर परिणाम प्राप्त कर रहे है। विश्वविद्यालय परिसर शेरगंज ‘‘सी’’-ब्लाक के आलावा सिटी आॅफिस बस स्टैण्ड में कर्सिवराइटिंग, मैटेरियल के साथ विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट भी प्रदान किये जाएगें। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी। हैन्डराइटिंग कोर्स ओपन है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना