एकेएस वि.वि. मे मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी पर एकदिनी वर्कशाॅप फायनेन्सियल लिट्रेसी इज नाॅट अ च्वायस,इट्स द नेसेसिटी फाॅर एनी नेशन-राहुल सैनी(एमबीए,यूके)
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1514
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विभिन्न विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी के उद्येश्य से वि.वि. मे समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना एवं प्रोएक्टिव आई के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को‘‘मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी‘‘ पर एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। सेन्ट्रल हाॅल के सभागार मे वर्कशाॅप के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मंच से कार्यक्रम की उपादेयता पर जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात प्रोएक्टिव आई के संस्थापक मि. वरुण चमडिया ने व्याख्यान देने के लिए आए राहुल सैनी का परिचय देते हुए बताया कि राहुल सैनी यूके से एमबीए करने के बाद मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी (मिशन वित्तीय साक्षरता) से जुडे और अब तक सैकडों व्याख्यान उन्होने दिए है जो काफी सराहे गए। राहुल सैनी ने मंच पर आकर अपने व्याख्यान मे बताया कि मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी एक सेवा भावना के तहत कार्य कर रही है यह एक ऐसी योजना है जिसमें हम और आप सीधे भारत की अर्थव्यवस्था से जुडने का तरीका समझेंगे। राहुल सैनी ने कहा कि आप अपनी आय व अन्य पूॅजी को व्यवस्थित तरीके से निवेश कर सकें ओर बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकें जिससे आप जीवन को सुचारु रुप से चला सकें। उन्होंने रोचक उदाहरण देते हुए बताया कि आप दो तरह से इंकम कर सकते हैं एक एक्टिव इंकम जिसमें आप के काम के बदले आपको पैसा प्राप्त होता है जैसे आप जाॅब करते है और दूसरा पैसिव इंकम जिसमे आपको एक बार काम करना होता है और पैसा आपके पास आता रहता है जैसे किताब लिखना और उसकी राॅयल्टी आती रहना। विश्व के महान उद्योगपति बारेन बफे का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि उन्होने पैसा पैसिव इंकम से बनाया। राहुल सैनी ने बताया कि निफ्टी में 50 और सेंसेक्स में 30 टाॅप की कंपनियाॅ लिस्टेड होती हैं अगर आप इनमे निवेश करते हैं तो आपको निश्चित बेनिफिट होता है लेकिन निवेश हमेशा लांग टर्म के लिए ही करें जिससे आप ज्यादा लाभन्वित हो सकें मि. सैनी ने बताया कि फायनेन्सियल प्लानिंग न होने की बजह से हम कई मुश्किल वित्तीय हालातों से जूझते हैं विदेशों मे जहाॅ 70 प्रतिशत लोग स्टाॅक मार्केट मे निवेश करते हैं वहीं भारतवर्ष में अभी तक 2 से तीन फीसदी लोग ही स्टाॅक मार्केट से जुड पाए हैं जिससे राष्ट्र की उन्नति पर भी प्रभाव पडता है उन्हांेने कहा कि कौन क्या कहता है इसकी जगह आप विशेषज्ञों से बात करें व सुरक्षित निवेश करें और निश्चित लाभ पाऐं। निवेश हमेशा म्यूच्युअल फंडस हाउसेस के माध्यम से करें और म्यूच्युअल फंड डायरेक्ट ग्रोथ पर ही निवेश करें उन्होंने चक्रबृद्वि व्याज (पाॅवर आॅफ कम्पाउंडिंग)के बारे में बताया कि आप दो रुपये का भी निवेश करके लांग टर्म में बडे मुनाफे के हकदार बन सकते हैं। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ शहर के गणमान्य श्रोता और वि.वि. के विशिष्टजन व फैकल्टीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों की पैसा निवेश की सुरक्षित विधि व उसके विभिन्न निवेश के पहलुओं मसलन कैसे प्रारंभ करे स्टाॅक मार्केट निवेश व कैसे जाने अपने पैसे की बस्तुस्थित पर किए गए सवालों के सारगर्भित जबाब भी व्याख्यानकर्ता राहुल सैनी की तरफ से दिए गए। वर्कशॅाप मे उपस्थितजनों ने जानकारीपूर्ण व रोचक बताया।