एकेएस वि.वि. के छात्रों की ईगट थाईलैण्ड लिग्नाइट माइन्स की विजिट शासकीय इलेक्ट्रिसिटी जनरेटिंग आॅथारिटी आॅफ थायलैण्ड में जाकर समझीं कार्यप्रणाली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1461
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शैक्षणिक एवं प्रैक्टिकल जानकारी के लिये देश के साथ साथ विदेशों में भी भ्रमण करते हैं। इसी कड़ी में वि. वि. के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने माइनिंग विभाग के प्रो. अनिल मित्तल और प्रो. बी.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में मायमो लिग्नाइट माइन्स, थाईलैण्ड की शैक्षणिक विजिट की। विजिट में वि.वि. के बी.टेक,माइनिंग, छठवें सेमेस्टर के 4 छात्र अभिषेक कुमार, शुभम सारस्वत, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि वि.वि. अध्ययनरत छात्रों को प्रत्येक वर्ष विश्व के प्रमुख देशों में व्यवहारिक प्रशिक्षण योजना के तहत विदेश यात्रा में भेजता है ताकि छात्रों के व्यक्तित्व विकास, कार्य अनुभव एवं क्षमतावर्धन का लाभ इन्हें प्राप्त हो सके। 4 से 8 जून तक चली शैक्षणिक विजिट के दौरान एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने ईगट मायमों माइन लांपांग की विजिट के दौरान माइन प्लानिंग, वेस्ट डम्प डिजाइन, ड्रेनेज और सर्वेइंग पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 5 जून को विद्यार्थियों ने इन्वायर्नमेंट माॅनीटरिंग सिस्टम, पार्टीशिपेशन आॅफ द कम्युनिटी, आॅपरेशन कंट्रोल और स्टाॅक पाइल मैनजमेंट के बारे में विशेषज्ञों से जाना। 6 जून को जियोलाॅजिकल माॅडल कोर लागिंग, सैम्पलिंग एण्ड डेटा कलेक्शन के साथ जियो टेक्निकल डेटा एनालाइजेशन, पिट डिजाइन और स्टेिबलाइजेशन मेथड के साथ पांचवें दिन मायमो पावर प्लांट की सम्पूर्ण साइट विजिट की जिसमें गैस स्टोरेज टैंक, वेगन ट्रिपलर, गैस प्लांट, कोल क्रशिंग प्लांट के साथ आॅपरेशन डिपार्टमेंट मे ड्रेनेज सिस्टम, राॅक सैम्पल्स एण्ड फॅासिल्स, जियोलाॅजिकल एण्ड माइन वर्किंग, माइन्स माडल्स भी स्टूडेंट्स ने देखे। मायमो पावर प्लांट की साइट विजिट के बाद स्टूडेंट्स ने लिग्नाइट माइन स्टडी सेंटर म्यूजियम का भ्रमण किया।सैम्पलिंग प्वाइंट्स स्टेशन, काॅनवेयर बेल्ट, कोल स्ट्रेच यार्ड,स्टेयगर,स्प्रियडर, जियोलाॅजिकल डिपार्टमेंट, रिसर्च पेपर, कोल्ड मशीनरी इत्यादि की विस्तृत जानकारी भी छात्रों ने प्राप्त की। यहाॅ डायरेक्टर प्लानिंग के साथ मुलाकात के बाद प्लांट हेड की तरफ से दोनों प्राध्यापकों और चारों स्टूडेंट्स को विजिट का मोमेंटो प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विजिट की सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी हैं।