Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_DSC_4105.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_4110.JPG

सतना। भारतवर्ष के पूर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. पं.अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पर एकेएस वि.वि. में शेाक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वि.वि. परिवार के समस्त उपस्थित रहे।

Hits: 1439
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H18DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1518
0

b2ap3_thumbnail_e1.JPGb2ap3_thumbnail_e2.JPGb2ap3_thumbnail_e4.JPGb2ap3_thumbnail_e6.JPGb2ap3_thumbnail_e7.JPGb2ap3_thumbnail_e9.jpgb2ap3_thumbnail_e111.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में आॅल इंडिया कान्फ्रेंस 2018 आॅन स्मार्टग्रिड का आयोजन 17 और 18 अगस्त को समापन हुआ । एनर्जी एफीसिएन्ट स्मार्ट ग्रिड फाॅर साल्विंग बर्निग प्राब्लम्स आॅफ पाॅवर सिस्टम स्टेबिलिटी इन कंट्री और प्रमोटिंग रिन्यूएबल सोर्स आॅफ एनर्जी के उद्येश्य के साथ प्रारंभ किए गए कार्यक्रम में कई स्पीकर्स ने अपनी राय रखी। आॅल इंडिया कान्फ्रेंस एकेएस वि.वि. सतना और मैपकास्ट (मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) द्वारा स्पांसर्ड हुई। कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डाॅ.एस.पी.दास, प्रोफेसर,आईआईटी.कानपुर ने माइक्रोग्रिड पर,पी.के.उपाध्याय,जनरल मैनेजर,भेल,भोपाल ने स्मार्ट ग्रिड पर , एन.पी.सिंघई, जनरल मैनेजर,प्रिज्म सीमेंन्ट,सतना ने इलेक्ट्रिकल प्रोव्लम इन इंडस्ट्री और डाॅ पी.सिंह, ने आप्टिमाइजेशन टेक्नीक पर विस्तार से जानकारी दी। इंजी.आर.एन.सोनी,एडीशनल एसई म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,इंदौर ने पावरग्रिड से बिजली की चारी रोकने और विद्युत बचत पर प्रो.आर.के.नेमा, प्रोफेसर,मैनिट,भोपाल ने एडवांसमेंट इन सोलर टू एनर्जी टेक्नीक पर विस्तृत व्याख्यान दिया।...अतिथियों ने कार्यक्रम में स्मार्टग्रिड पर साॅविनियर का भी विमोचन किया। कान्फ्रेन्स में स्मार्टग्रिड पर 25 से ज्यादा रिसर्च पेपर भी कई उद्येश्यों के साथ प्रस्तुत किए गए जिनको काॅफी सराहना मिली रिसर्च पेपर समूचे म.प्र. के कई अंचलों से शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेन्टो प्रदान किया गया। स्मार्टग्रिड पर आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष,इले.इंजी. रही। वोट आॅफ थैक्स इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने दिया। आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स 2018 आॅन स्मार्टग्रिड के प्रथम दिन वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डीन इंजी डा.जी. के. प्रधान ,इंजी. डी.सी.शर्मा, इले. विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, फैकल्टी मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, आशुतोष दुबे,दिवाकर दुबे,राकेश गुप्ता, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, अतुलदीप सोनी, दीपा शुक्ला, मधु सोनी, बीरेन्द्र पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कान्फ्रेन्स के नाॅलेज पार्टनर पावरग्रिड, म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,बिरला सीमेंन्ट और प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड रहे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Hits: 1386
0

b2ap3_thumbnail_ag-i1.jpgb2ap3_thumbnail_agi2.JPGb2ap3_thumbnail_agi3.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाॅल के भव्य सभागार में वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के बी.एससी. आॅनर्स एग्रीकल्चर, बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एम.एससी. एग्रीकल्चर, एग्रोनाॅमी हार्टीकल्चर, स्वाइल साइंस, एन्टेमोलाॅजी, प्लांट पैथोलाॅजी और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वि.वि. के बारे में समस्त जानकारियां उपलब्ध कराना रहा। हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल के बाद वि.वि. की दहलीज पर कदम रखते हुए नवप्रवेशी विद्यार्थियों के मन में विद्या के विशाल मंदिर के बारे में अनेक सवाल होते हैं और वह स्कूल से जब उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ते हैं तो बड़ी कक्षाएं उनके सुने अनुभव और उनके कुछ पूर्व विचार भी होते हैं। इंडक्शन कार्यक्रम में इन समस्त आधारभूत जानकारियों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को टीचिंग स्टाॅफ के साथ परिचय कराया गया, उनके मिसकांसेप्शन्स दूर कराये गये, उनसे संबंधित समस्त कार्यालयों की जानकारी दी गई, किस विषय पर किससे चर्चा करनी है और कौन सा कक्ष कहां अवस्थित है इसी के साथ समस्त हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एग्रीकल्चर संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. हमेशा से विद्यार्थियों की उन्नति के लिये अग्रणी है। स्टूडेन्ट्स की अटेन्डेंस, परीक्षा प्रणाली, सिलेबस, फैकल्टीज, इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग इत्यादि उन्न्त हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि एकेएस वि.वि. आपके लिए एक ऐसा शिक्षा का केन्द्र होगा जहां आपके सपने निश्चित रूप से पूर्ण होंगे। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि एकेएस वि.वि. में विद्यार्थियों का भविष्य पूर्णतः सुरक्षित है। इस मौके पर एग्रीकल्चर संकाय के प्रो. के.आर. मौर्य, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. त्रिभुवन सिंह के साथ समस्त फैकल्टी मेम्बर्स और सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_000_20180820-092015_1.JPGb2ap3_thumbnail_001.JPGb2ap3_thumbnail_33_20180820-092030_1.JPGb2ap3_thumbnail_44.JPGb2ap3_thumbnail_66_20180820-092040_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाॅल के भव्य सभागार में इंडक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  बेसिक साइंस बीएससी, मैथ्स, सीएस, एमएससी,फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बीएससी,बायोटेक,,एमएससी,बायोटेक,बीए,फैशन डिजायनिंग के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण (इंडक्सन) कार्यक्रम के दौरान वि.वि. की एकेडमिक्स के साथ विभर््िान्न जानकारियों से परिचित हुए। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सकारात्मक नजरिये के साथ अध्ययन करने की सलाह दी। डाॅ. नीलेश राय ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिये कहा उन्होने अनुशासन का फायदा विद्यार्थियों को बताया।  इस मौके पर विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की स्काॅलरशिप स्कीम, कैम्पस प्लेसमेंट फैसेलिटी के साथ फैकल्टीज से परिचित कराया गया और विभिन्न हेल्प डेस्क की विधिवत जानकारी भी प्रदान की गई। परीक्षा प्रणाली पर जानकारी दी गई और उन्हें उनके पाठ्यक्रम के लिये शुभकामनाऐं दी गई। इस मौके पर ओएसडभ् प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ.नीलेश राॅय, डा.ॅ कमलेश चैरे, दिनेश मिश्रा, भरत जायसवाल,मिर्जा बेग की उपस्थिति उल्ल्ेखनीय रही। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बेसिक साइंस बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. आॅनर्स कम्प्यूटर साइंस, एम.एससी. केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बी.ए. फैशन डिजाइनिंग, बी.ए. कम्प्यूटर इत्यादि के विद्यार्थी सभागार में उपस्थित रहे।

Hits: 1473
0

b2ap3_thumbnail_e2_20180828-084314_1.JPGb2ap3_thumbnail_e4_20180828-084317_1.JPGb2ap3_thumbnail_e6_20180828-084319_1.JPGb2ap3_thumbnail_e7_20180828-084321_1.JPGb2ap3_thumbnail_e9_20180828-084323_1.jpgb2ap3_thumbnail_e111_20180828-084325_1.jpg

The all India conference, co-sponsored by AKS University and MAPCAST, concluded on Tuesday, with the speeches of keynote speakers, who carried out the brain storming on “Energy Efficient Smart Grid for Solving Burning Problems of Power System Stability in Country and Promoting Renewable Source of Energy”.

 The Chief Guest, SP Das, Professor, IIT Kanpur shared his views on ‘Micro grid’ while NP Singhai, GM, Prism Cement pointed out the ‘Electricity problems being faced by industries’, Dr. P Singh shared the information on ‘optimization technique’ and  Er. RN Soni, SE, MPSEB, Indore briefed on ‘Prevention of Electricity Theft’, where as Professor RK Nema took the note on ‘Advancement of Solar Energy Technique’.

 In conference, approximately 25 research papers, belonging to various parts of MP, were presented, which were appreciated by the intellectual audience. At the end, the guests were honored with mementoes, while the ‘vote of thanks’ was proposed by Dr. RK Shrivastava.

Hits: 1844
0

b2ap3_thumbnail_aks_20180818-101343_1.jpg

सतना। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी सतना प्रदेश में उच्च शिक्षा में एवं छात्रों के विकासके लिए उठाए नए क़दमों के लिए विख्यात है। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी ने अद्वैत लाइफ.एजुकेशन फाउंडेशन नोएडा के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियोंएवं अध्यापकों के लिए श्होलिस्टिक इंडिविजुअल डेवलपमेंट प्रोग्राम ;समग्र
आत्मिक विकास कार्यक्रम नामक कोर्स का शुभारम्भ किया गया है।इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय विचारक एवं लेखक आचार्य प्रशांत जी की कालातीत दर्शन पर आधारित है ।देश भर के लाखों युवाओं कोलाभान्वित कर चुके इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम विंध्य क्षेत्र में लाने का कार्य एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है।मौजूदा समयमें देश के युवाओ में स्वयं के एवं संसार के प्रति जागरूकता में कमी आईहै जो व्यक्तिगत एवं सामूहिक कल्याण के लिए बाधक है। युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन ऊर्जा को सृजनात्मक अभिव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है। अद्वैत मिशन सभी पंथों, सभी कालों और समस्त वैश्विक स्रोतों की सारभूत प्रज्ञा को जन.जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित रहा है । इस कोर्स के फलस्वरूप एकेएस यूनिवर्सिटी के युवाओं में साहस, संयमसर्वहित की भावना, अखिल विश्व के प्रति प्रेम एवं ज़िम्मेदारी का बोध उदितहोगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर हुए इस कोर्स के शुभारम्भ अवसरपर छात्र.छात्राओं ने खूब बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया विद्यार्थियों के समग्रविकास के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए यूनिवर्सिटी के चेयरमैनअनंत सोनी,, डायरेक्टर,अवनीश सोनी ने कोर्स के महत्व से
विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं
एवं स्टाफ को एक दूसरे से पाश्चात्य संबोधनों की जगह जय हिन्द या नमस्ते कहकर संबोधित करने का अनुमोदन किया गया।अद्वैत की तरफ से सुश्री हिबा, श्री लोकेश, श्री कुंदन एवं श्री अभिषेकउपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी की तरफ से डीन, डायरेक्टर्स, अधिकरी और समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति उल्ल्खनीय रही।

 

Hits: 1547
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H17PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18H17STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1548
0

b2ap3_thumbnail_e_20180824-102733_1.jpgb2ap3_thumbnail_eee_20180824-102735_1.jpgb2ap3_thumbnail_engi1_20180824-102741_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ee2_20180824-103019_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_eeeee_20180824-103020_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_eeeeeee_20180824-103021_1.JPG

An “Induction Programme” for the students of B.Tech & M.Tech (cement, mining, electrical and civil engineering) held at the central hall of AKS University where students were apprised about the rules, regulations, help desk, and many other information related to University. The programme started with the lighting of lamp and recital of saraswati vandana. Addressing to new coming students, the invited guests told that all the streams of engineering are awesome, and if students remain focused on studies following the teaching standard fixed by the University, then no power in world can stop them in realization of their dreams.

 The top officials present on the occasion included Chairman, Anant Soni; Pro VC, Harshvardhan; OSD, RN Tripathi; Engineer, GC Mishra; Engineer, GK Pradhan;Er.RK Shrivastava, Shivani Garg, Pankaj Sharvastava,Anil Mittal and Aamir Haseeb Siddiqui.

 

 

Hits: 1716
0

b2ap3_thumbnail_ind7_20180823-061027_1.JPGb2ap3_thumbnail_ind3_20180823-061015_1.JPGb2ap3_thumbnail_ind4_20180823-061019_1.JPGb2ap3_thumbnail_ind-1_20180823-061002_1.JPG

The students at AKS University with all faculty members celebrated the 72nd Independence Day on August 15, 2018. The event marked its beginning with the flag hoisting done by the Chancellor BP Soni with the recital of National Anthem. Chancellor congratulated to gatherings on this auspicious occasion while other guests, through their speeches, tried to boost and spread the spirits of national integrity and patriotism. At the jam-packed auditorium of University many cultural programmes were celebrated which instilled the strong feeling of patriotism within the people present there

Hits: 2280
0