एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय में इंडक्शन कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1402
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाॅल के भव्य सभागार में वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के बी.एससी. आॅनर्स एग्रीकल्चर, बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एम.एससी. एग्रीकल्चर, एग्रोनाॅमी हार्टीकल्चर, स्वाइल साइंस, एन्टेमोलाॅजी, प्लांट पैथोलाॅजी और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वि.वि. के बारे में समस्त जानकारियां उपलब्ध कराना रहा। हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल के बाद वि.वि. की दहलीज पर कदम रखते हुए नवप्रवेशी विद्यार्थियों के मन में विद्या के विशाल मंदिर के बारे में अनेक सवाल होते हैं और वह स्कूल से जब उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ते हैं तो बड़ी कक्षाएं उनके सुने अनुभव और उनके कुछ पूर्व विचार भी होते हैं। इंडक्शन कार्यक्रम में इन समस्त आधारभूत जानकारियों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को टीचिंग स्टाॅफ के साथ परिचय कराया गया, उनके मिसकांसेप्शन्स दूर कराये गये, उनसे संबंधित समस्त कार्यालयों की जानकारी दी गई, किस विषय पर किससे चर्चा करनी है और कौन सा कक्ष कहां अवस्थित है इसी के साथ समस्त हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एग्रीकल्चर संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. हमेशा से विद्यार्थियों की उन्नति के लिये अग्रणी है। स्टूडेन्ट्स की अटेन्डेंस, परीक्षा प्रणाली, सिलेबस, फैकल्टीज, इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग इत्यादि उन्न्त हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि एकेएस वि.वि. आपके लिए एक ऐसा शिक्षा का केन्द्र होगा जहां आपके सपने निश्चित रूप से पूर्ण होंगे। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि एकेएस वि.वि. में विद्यार्थियों का भविष्य पूर्णतः सुरक्षित है। इस मौके पर एग्रीकल्चर संकाय के प्रो. के.आर. मौर्य, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. त्रिभुवन सिंह के साथ समस्त फैकल्टी मेम्बर्स और सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।