Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_in1.JPGb2ap3_thumbnail_ind-2.JPGb2ap3_thumbnail_ind2_20180810-095111_1.JPGb2ap3_thumbnail_induction.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में वैचलर आॅॅफ फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी 2018 बैच के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इन्डक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र.छात्राओं को एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी कोर्स के विभिन्न पहलुओ से अवगत कराना रहा। इस दौरान छात्रों को एकेडमिक्स, प्रैक्टिकल्स, परीक्षा प्रणाली इत्यादि पर विस्तार से जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण एवं देवार्चन करके किया गया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग की समस्त आधारभूत एकेडमिक जानकारियों दी गयी। सभी मंचासीन अथितियों ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पठन.पाठन पर ध्यान केन्द्रित करें और अध्ययन के लिए नियमित समय निकालें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डायरंेक्टर अमित सोनी ने कहा कि मन लगाकर किए गए कार्य के परिणाम सकारात्मक होते हैं प्रति प्रतिकुलपति डा आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव एवं फार्मेसी के प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ फार्मेसी विभाग के सीनियर एवं एमस्त फैकल्टीज और छात्र.छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1465
0

b2ap3_thumbnail_cam3_20180814-080741_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus1_20180814-080748_1.JPG

The industry oriented syllabus and excellent learning environment of University, have assisted the students in development of essential abilities needed to crack the interviews. Extending the series, AKS University, this time, invited Loesche India Private Limited for the drive, where the students from B.Tech (Cement) and B.Tech (Mechanical) participated with high spirits. HRs, through PPT Presentation, shared the information about the profile of company which was followed by the written test and personal interviews. Management (AKSU) has congratulated the students for their success in campus drive. Selected students will occupy the position of Process engineer, and Procure engineer in company. Members who rendered their contribution to entire placement programme included TPO, Balendra Vishwakarma; Prachi Mishra and Manoj Singh.

Hits: 2110
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H09NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18H09NAVSWADESH.jpg

Hits: 1506
0

b2ap3_thumbnail_bau_20180816-070527_1.JPGb2ap3_thumbnail_bau2_20180816-070536_1.JPG

A six days workshop on Linux Administration, especially for the students of B.Tech (3rd 5th & 7th), MCA, BCA and B.Sc. (IT), was conducted at the Computer Science department of AKS University.  On the first day, Vikas Naidu-Linex expert from Bengluru and Chandra Shekhar Sharma-Red Hat Certified Trainer from Jabalpur, discussed the introductory part of the Working of Linex and Server configuration, while the second day was used for the discussion on Linux command. Other topics which were discussed during the workshop are: automatic installation with kick start, getting help with man info and documentation, using Regular expressions with grape, creating and editing text files with VIM, User group administration, Linex permission, Managing Priorities of linex processes special permission, connecting to network, Defined Users and Groups, Adding Disks, Partitions and file system to linex system, Managing Remote Desktop using SSH, Network Security and LVM.

 Faculty Members who rendered their contribution in successful conduction of the workshop included: Akhilesh A Waoo, Anand Dwivedi, Dr. Subhrada Shaw, Balendra Garg, Harimohan Mishra, Pragya Shrivastava, Shivani Patnaha, Vijay Vashwakarma, Virendra Tiwati, Shankar Bera, Brajesh Soni, Madan Mohan Mishra, Vinay Shrivastava and Ankita Sharma.

Hits: 1770
0

b2ap3_thumbnail_a-b-1.JPGb2ap3_thumbnail_a-b-3.JPGb2ap3_thumbnail_a-b.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में लाइनेक्स एडमिनिस्टेशन पर छः दिवसीय वर्कशाॅप का शुभारंभ 06 अगस्त को किया गया। लाइनेक्स के एक्सपर्ट विकास नायडू, बैंगलूरू और चंद्रशेखर शर्मा जबलपुर रेड हैट सर्टीफाइड ट्रेनर हैं। विश्वविद्यालय के लैब में चल रहे लाइनेक्स एडमिनिस्टेशन के पहले दिन वर्किंग आॅफ लाइनेक्स और सर्वर काॅन्फिग्रेशन के परिचयात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई। जबकि दूसरे दिन लाइनेक्स कमाण्ड पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। लाइनेक्स एडमिनिस्टेशन वर्कशाॅप में बी.टेक तीसरे, पांचवें और सातवें समेस्टर के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसी के साथ एम.सी.ए., बी.सी.ए., बी.एस.सी.आई.टी. के विद्यार्थी भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। कार्यक्रम में अखिलेश बाऊ, आनंद द्विवेदी, डाॅ. सुभद्रा शाॅ, बालेन्द्र गर्ग, हरिमोहन मिश्रा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी पटनहा, विजय विश्वकर्मा, वीरेन्द्र तिवारी शंकर बेरा, बृजेश सोनी, मदन मोहन मिश्रा, विनय श्रीवास्तव और अंकिता शर्मा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 11 अगस्त को किया जाएगा।

Hits: 1477
0

b2ap3_thumbnail_HARSHITA-SINGH_20180808-081043_1.jpgb2ap3_thumbnail_MAHENDRA-PANDEY.jpgb2ap3_thumbnail_MS-DIKSHA-SINGH.jpgb2ap3_thumbnail_MS-KARISHMA-SONI.jpgb2ap3_thumbnail_NEERAJ-KUMAR.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विद्यार्थी नवीनतम एवं इण्डस्ट्री ओरिएण्टेड सिलेबस से दक्ष होते हैं। इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी में 27वीं रैंक प्राप्त एकेएस युनिवर्सिटी सतना में एक्सिस बैंक ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में एमबीए संकाय के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। एक्सिस बैंक के सम्पूर्ण म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में बैंक द्वारा सर्वप्रथम एक्सिस बैंक के कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्त कार्यों का पीपीटी प्रजेंटेशन बैंक के एचआर मैनेजर द्वारा किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों का रिटेन टेस्ट हुआ। रिटेन टेस्ट के बाद आॅनलाइन टेस्ट में चयनित विद्यार्थी बैंक द्वारा सिलेक्ट किये गये। इसी कड़ी में एक्सिस बैंक ने 5 विद्यार्थियों जिनमें नीरज कुमार डोडानी, महेन्द्र पाण्डेय, करिश्मा सोनी, हर्षिता सिंह बघेल, दीक्षा सिंह का चयन किया। सभी विद्यार्थी 2016-18 बैच के एमबीए के एकेएस वि.वि. के छात्र हैं। इनका सैलरी पैकेज 3.5 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। इसी तरह इनका पद भी प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा, मनोज सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

 

Hits: 1645
0

b2ap3_thumbnail_HARSHITA-SINGH_20180814-074948_1.jpgb2ap3_thumbnail_MAHENDRA-PANDEY_20180814-074952_1.jpgb2ap3_thumbnail_MS-DIKSHA-SINGH_20180814-074956_1.jpgb2ap3_thumbnail_MS-KARISHMA-SONI_20180814-074957_1.jpgb2ap3_thumbnail_NEERAJ-KUMAR_20180814-074959_1.jpg

Industry oriented and well revised syllabus, designed especially for the students of AKS University, is one of the reasons of students selection in campus drives. The University with difference, which was ranked 27th by the India Today survey, organized yet another campus drive of Axis Bank which witnessed the huge participation of MBA students. The Drive began with the PPT presentation given by the HR Managers, and followed by the written and online test. At the end of the drive five students named Neeraj Kumar Dodani, Mahendra Pandey, Karishma Soni, Harshita Singh Baghel and Deeksha Singh, were selected on a salary package of 3.5 lacs/annum. Management (AKSU) congratulated the students for their achievement.

Hits: 1775
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H08DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18H08PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18H08STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1522
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H07VYAPARKIRAN.jpg

Hits: 1441
0

b2ap3_thumbnail_rawe.jpg

सतना। आज दिनांक 04 अगस्त 2018 को एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय अन्तर्गत बी.एससी. कृषि सप्तम सेमेस्टर के छात्रों को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव पाठ्यक्रम के अन्तर्गत मोती सम्वर्द्धन के विभिन्न वैज्ञानिक विधियों का प्रशिक्षण संकाय के ही सह-आचार्य डाॅ. रमेशचन्द्र पाण्डेय द्वारा दिया गया। मोती सम्वर्द्धन की विधियों में मेण्टल कैविटी, मेण्टल इनसिजन एवं गोनाडन इनसिजन विशेष उल्लेखनीय रहीं। प्रशिक्षण एवं व्याख्यान के समापन कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, रावे कार्यक्रम के संचालक श्री सात्विक सहाय विसारिया एवं प्रो. टी. सिंह द्वारा भी सम्बोधित किया गया एवं प्रशिक्षण की सफलता एवं सार्थकता पर विशेष चर्चा की गई।

 

Hits: 1544
0