सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल जानकारी से ज्ञान हासिल करते है। इसी कडी में कृषि विभाग के छात्रों ने चार दिवसीय कृषि इंडिया एक्स्पों -2018 में कई तकनीकी जानकारियाू हासिल कीं। कार्यक्रम 20 अगस्त, 2018 से 22 अगस्त, 2018 तक आयोजित हुआ। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ प्रगति मैदान नई दिल्ली में भव्य आयोजन का साक्षी बना। आयोजित कृषि प्रदर्शनी एवं कान्फ्रेन्स के भ्रमण के दौरान एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी जानकारियाॅ प्राप्त करते रहे। उन्होंने कई कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए वक्तव्यों को सुना विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों तथा अंतर्राष्टीय वक्ताओं से मिलकर कृषि सम्बन्धी तकनीकों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में छात्रों ने सिंचाई में नई पद्धतियों के विभिन्न माॅडलों, वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधियों पर सर्वश्रेष्ठ विधि, जैविक कृषि के विकास की आद्यतन जानकारी, मिलेट्स की खेती तथा प्रसंस्करण, पशुधन तथा उनके उत्पादों के प्रसंस्करण की विधिवत जानकारी प्राप्त की। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ कृषि, स्वास्थ्य, जैविक कृषि तथा जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित थी। छात्रों ने एक्सपों में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त की तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। भारत सरकार द्वारा नियुक्त वक्ता डाॅ. एस. के. यादव तथा आर्गेनिक वेलनेस के प्रबंधक कृष्णा गुप्ता से मिलकर जैविक कृषि तथा उसके परिप्रेक्ष्य में रोजगार के अवसरों के विषय में छात्रों एवं प्राध्यापकों नेे चर्चा की। कृषि इंडिया एक्सपो - 2018 के सहभागी गुजरात एस्टेट फर्टिलाइर्ज के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न उर्वरकों के विषय में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भ्रमण में कृषि संकाय से डाॅ0 रमा शर्मा तथा श्री अमित सिंह तिवारी ने 20 छात्र - छात्रों का मार्गदर्शन किया। एकेएस वि.वि. प्रबंधन और कृषि संकाय के सभी फैकल्टीज ने विद्यार्थियों केा बधाई दी है।
AWS & CCNA conducted one day seminar on live cloud data storage at the Vivekananda auditorium of AKS University where students accessed the live cloud data storage and banking transaction through their personal computers and learnt intricacies of banking transaction. In seminar, faculty members from CS department, along with 160 students (from B.Tech, MCA, BCA and M.Sc.) participated and made it productive and successful one.
Er. Anant Soni, Chairman (AKSU); Miss Hiba, and Sri Lokesh participated in an interactive session held in AKS University. It was a spiritual development session, which was based on the life and Darshan of renowned thinker and author Acharya Prashant. The programme held at the central hall of University where the students belonging to various departments received the knowledge pertaining to their “spiritual progress”. The programme was aimed to give a positive direction to young students so that they could apply the repository of energy in progress of their social, personal, professional and spiritual life
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों के स्टूडेून्ट्स के साथ संवाद में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,सुश्री हिबा, श्री लेाकेश ने संवाद किया। अंतरराष्ट्रीय विचारक और लेखक आचार्य प्रशाांत जी के कालातीत दर्शन पर आधारित यह कार्यक्रम लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुका है। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और आत्मिक विकास के पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन उर्जा को सृजनात्मर्क अिभव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है और इस पर काफी विमर्श किया गया इसी के साथ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों के विद्यार्थियों को इस मौके पर यह अवगत कराया गया कि आत्मिक विकास कैसे संभव है।