एकेएस वि.वि. के विभिन्न विभागों में उन्मुखीकरण कार्यक्रम बेसिक साइंस,बायोटेक और बीए के विद्यार्थी हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1428
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाॅल के भव्य सभागार में इंडक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक साइंस बीएससी, मैथ्स, सीएस, एमएससी,फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बीएससी,बायोटेक,,एमएससी,बायोटेक,बीए,फैशन डिजायनिंग के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण (इंडक्सन) कार्यक्रम के दौरान वि.वि. की एकेडमिक्स के साथ विभर््िान्न जानकारियों से परिचित हुए। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सकारात्मक नजरिये के साथ अध्ययन करने की सलाह दी। डाॅ. नीलेश राय ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिये कहा उन्होने अनुशासन का फायदा विद्यार्थियों को बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की स्काॅलरशिप स्कीम, कैम्पस प्लेसमेंट फैसेलिटी के साथ फैकल्टीज से परिचित कराया गया और विभिन्न हेल्प डेस्क की विधिवत जानकारी भी प्रदान की गई। परीक्षा प्रणाली पर जानकारी दी गई और उन्हें उनके पाठ्यक्रम के लिये शुभकामनाऐं दी गई। इस मौके पर ओएसडभ् प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ.नीलेश राॅय, डा.ॅ कमलेश चैरे, दिनेश मिश्रा, भरत जायसवाल,मिर्जा बेग की उपस्थिति उल्ल्ेखनीय रही। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बेसिक साइंस बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. आॅनर्स कम्प्यूटर साइंस, एम.एससी. केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बी.ए. फैशन डिजाइनिंग, बी.ए. कम्प्यूटर इत्यादि के विद्यार्थी सभागार में उपस्थित रहे।