Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20180816-090701_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त को श्री डी.पी. मिश्रा की अध्यक्षता में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षार्थियों द्वारा भजन, नृत्य, मेंहदी, हस्तनिर्मित राखी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरे भरे पर्यावरण पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में लवि द्विवेदी ने भजन, हमने जी भरके,शालिनी गर्ग ने अच्युतम केशवम, प्रियंका ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, रूबी द्विवेदी ने ईश्वर-अल्लाह, कल्पना सिंह ने श्याम बड़ो अलबेला, रोशनी त्रिपाठी ने तुम आना भोले शंकर, रोशनी त्रिपाठी और कविता चैधरी ने हरे राम, दीपिका ने भारत में तिरंगा लहराए, आकांक्षा गौतम, शालिनी उपाध्याय और नेहा तिवारी ने संसार है सारा मतलब का गीत गाकर हरियाली तीज कार्यक्रम को यादगार बनाया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह गहरवार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी, नीरू सिंह, पूर्णिमा सिंह, डाॅ. सरिता सिंह, डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरुद्ध कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, विजय पाण्डेय उपस्थित रहे।            

Hits: 1553
0

b2ap3_thumbnail_1_20180816-051743_1.jpgb2ap3_thumbnail_2.pngb2ap3_thumbnail_4.jpgb2ap3_thumbnail_5.png

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना एसोसिएशन आॅफ युनिवर्सिटीज का सदस्य है, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया मंे अभी 18 खेलों को शामिल किया गया है जनवरी माह से प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता 2019 से शुरू होगी। खेलो इंडिया में एकेएस विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी चयन के बाद सीधे नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते हैं।एकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा सीधे प्राप्त होगी। अभी तक अन्य स्कूल एवं काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता के लिए कई स्तरों पर जैसे डिस्ट्रिक्ट, डिवीजन, जोन, के बाद प्रदेश और फिर नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते है। वश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब एकेएस विश्वविद्यालय के एवं अन्य युनिवर्सिटीज के विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराएंगे। खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों मे पात्रता युनिवर्सिटी द्वारा जोनल गेम्स में सहभागिता है। गौरतलब है कि नेशनल गेम्स में सहभागिता के पश्चात शासकीस नौकरी में प्रतिशत में बढोत्तरी होती है और नौकरियों में वरीयता भी प्राप्त होती है। इस वरीयता का फायदा एथलीट्स को मिलता है और उन्हंे उत्त्रोत्तर आगे बढने का मौका भी प्राप्त होता है। इन खेलों में शासन द्वारा बैडमिन्टन,बास्केटबाॅल,बााॅक्सिंग,शूटिंग,हाॅकी,आर्चरी,स्विमिंग,फुटबाॅल,खो-खो,बेटलिफ्टिंग,कबडउी,बाॅलीबाॅल,रेस्लिंग,जूडो,जिमनास्टिक्स,एथलेटिक्स जैसे 16 खेल शामिल किए गए हैं।वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को स्वर्णिम अवसर का अधिकतम लाभ लेने की सलाह दी है जिससे वह सफल विद्यार्थी और खिलाडी बन सकंे।

 

Hits: 1391
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180815-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180815-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180815-WA0007.jpg

विभिन्न गॅावों में जाकर किया स्वतंत्रता के रणबाॅकुरों का याद-दिलाई भारत के गौरव की याद-ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया भाषण व प्रतियोगिताओं मे सहभागिता-गाॅधी,नेहरु व सुभाष के साथ याद किए गए देश के महापुरुष-स्वतंत्रतता संग्राम पर रखे प्रबृद्व विचार
सतना। ए के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर ए रावे के छात्रों ने सतना जिले के विभिन्न ग्रामो में रावे समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में 72 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया । इस कार्यक्रम में बचवइए सोहवलाए धनखेरएरैगावए बरेठियाए मढ़ीए दमाहए देवराए जाखीए सितपुराए इटमाएभादए मढ़ीए मोहहनाएश्यामनगरए कुलघडीए अम्मदरी प्रमुख रहे।

Hits: 1544
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_aks-image_20180816-051304_1_20180820-095412_1.jpg

AKS University is set to organize “all India essay competition” in its campus. Informing about it, Management (AKSU) told: in joint supervision of United Nation Information Center, India, Bhutan, Sriram Chandra Mission and Hard fullness Education, the competition is to be held on the topic “mind logic is like a knife all blade. It makes the hand bleed that uses it (Rabindra Nath Tagore)”.

The participants will be given a limit of 750 words, and they will be allowed to use the languages like Hindi, English, Bangalee, Gujrati, Kannad, Malyalam, Marathi, Udiya, Tamil and Telugu for writing the essay

Hits: 1887
0

b2ap3_thumbnail_2_20180823-060151_1.pngb2ap3_thumbnail_4_20180823-060152_1.jpgb2ap3_thumbnail_5_20180823-060153_1.png

The students of AKS University will now be able to participate in national level competitions, which are going to be commenced from January, 2018. The students of University will now directly participate in “National University Games”, which are expected to be held in next year. Unlike past, when students had to go through the district, Zonal, divisional and state level competitions before participating in national games, now they can get direct entry if they prove their talent in University level games.

 Informing further, Management (AKSU) told, AKS University, being an active member of the “Universities Association”, will now pave the way for its students to participate in national level games titled “Khelo India”, which will include 18 sports events.

 Students, thus making the participation in national games, will enjoy extra weightage while applying for the government jobs. Management (AKSU) has advised the students to yield the maximum benefit of this opportunity.

Hits: 2448
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H14DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18H14NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18H14STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1521
0

b2ap3_thumbnail_aks-image_20180816-051304_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना एसोसिएशन आॅफ युनिवर्सिटीज का सदस्य है, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया मंे अभी 18 खेलों को शामिल किया गया है जनवरी माह से प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता 2019 से शुरू होगी। खेलो इंडिया में एकेएस विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी चयन के बाद सीधे नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते हैं।एकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा सीधे प्राप्त होगी। अभी तक अन्य स्कूल एवं काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता के लिए कई स्तरों पर जैसे डिस्ट्रिक्ट, डिवीजन, जोन, के बाद प्रदेश और फिर नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते है। वश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब एकेएस विश्वविद्यालय के एवं अन्य युनिवर्सिटीज के विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराएंगे। खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों मे पात्रता युनिवर्सिटी द्वारा जोनल गेम्स में सहभागिता है। 

Hits: 1508
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H13NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18H13PATRIKA.jpg

Hits: 1490
0

b2ap3_thumbnail_rawe-1_20180814-073238_1.jpg

सतनाद्य ऐ के एस विश्वविद्यालय  के रावे छात्रो द्वारा रावे समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया   के मार्गदर्शन में ग्राम डांगी टोला भर्री में गाजर घास उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में किसानों को गाजर घास के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। सभी ने मिल कर केन्द्र परिसर में उगी गाजर घास को उखाड़ कर फेंका। सात्विक बिसरिया ने बताया कि गाजर घास बहुत ही खतरनाक खरपतवार है। इससे फसलों को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ.साथ मनुष्यों एवं पशुओं को भी एलर्जीए दमा रोगए खुजली आदि बीमारियों का शिकार कर देती है । एक पौधे से हजारों की संख्या में पौधे तैयार होते हैं। यह वर्षा ऋतु में अधिकता से होती है। यह वर्ष भर उगने वाला खरपतवार है। इसको सभी ग्रामीणों एवं शहरी इलाकोंए पंचायतए मंदिर सार्वजनिक स्थल पर दिखाई देने पर हाथ में दस्ताने या पॉलीथिन एवं मुंह पर मास्क लगाकर उखाड़ना चाहिए। छोटी एवं फूल आने से पहले इसे 15 प्रतिशत नमक के घोल का छिड़काव द्वारा भी नष्ट किया जा सकता है। रासायनिक रूप से ग्लाइकोसेट 41 प्रतिशत एसएल नामक दवा का छिड़काव करके इसे नष्ट किया जा सकता है। इस खरपतवार रसायन को केवल खाली स्थानों पर खड़े खरपतवारों को मारने के लिये उपयोग करना चाहिए। 

Hits: 1405
0

b2ap3_thumbnail_G-L1_20180818-070007_1.JPGb2ap3_thumbnail_GL2_20180818-070015_1.JPGb2ap3_thumbnail_GL3_20180818-070022_1.JPGb2ap3_thumbnail_GL4_20180818-070027_1.JPG

A Guest Lecture on “Skill Development” was organized in Physics Department of AKS University, exclusively for the students of B.Sc (Math & CS), BBA and M.Sc. (Physics). Speaking on the occasion, keynote speaker, Amit Kumar Singh, the alumni of Grenoble Graduate School of Business, France; said that the ‘goal setting’ and ‘farsightedness in career selection’ play a significant role in career progress of the students. Also he shared his experience of working in various government schemes. As it is well known, Amit has rendered his contribution to various skill development programmes like: NDLM, PMG, DISHA, DDUGKY, and PMKY.

 The second guest speaker Brajendra Semwal, who, in past, has been conferred the  “Distinguished Service Award” for his contribution to  Indian Army, and has been appreciated for his services to the companies like Wipro, Hinduja and Global Solution, gave a talk on various aspects of personality development, also he  shared the  guidelines needed in proper selection of Career Oriented Courses. Briefing on the ‘need of skill development programmes’, he stated that the skill development programmes are the weapons through which we can overpower the menace of unemployment.

 Faculty Members, who made their presence during the lectures included, Dean, RN Tripathi; Dr. Neelesh Roy, Dr. OP Tripathi, Lovely Singh Gaharwar, Dr. Priyanka Kesharwani, Saket Kumar and Puneet Chaurasiya.

Hits: 2369
0