एकेएस वि.वि. मे स्मार्टग्रिड पर आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1338
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में आॅल इंडिया कान्फ्रेंस 2018 आॅन स्मार्टग्रिड का आयोजन 17 और 18 अगस्त को समापन हुआ । एनर्जी एफीसिएन्ट स्मार्ट ग्रिड फाॅर साल्विंग बर्निग प्राब्लम्स आॅफ पाॅवर सिस्टम स्टेबिलिटी इन कंट्री और प्रमोटिंग रिन्यूएबल सोर्स आॅफ एनर्जी के उद्येश्य के साथ प्रारंभ किए गए कार्यक्रम में कई स्पीकर्स ने अपनी राय रखी। आॅल इंडिया कान्फ्रेंस एकेएस वि.वि. सतना और मैपकास्ट (मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) द्वारा स्पांसर्ड हुई। कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डाॅ.एस.पी.दास, प्रोफेसर,आईआईटी.कानपुर ने माइक्रोग्रिड पर,पी.के.उपाध्याय,जनरल मैनेजर,भेल,भोपाल ने स्मार्ट ग्रिड पर , एन.पी.सिंघई, जनरल मैनेजर,प्रिज्म सीमेंन्ट,सतना ने इलेक्ट्रिकल प्रोव्लम इन इंडस्ट्री और डाॅ पी.सिंह, ने आप्टिमाइजेशन टेक्नीक पर विस्तार से जानकारी दी। इंजी.आर.एन.सोनी,एडीशनल एसई म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,इंदौर ने पावरग्रिड से बिजली की चारी रोकने और विद्युत बचत पर प्रो.आर.के.नेमा, प्रोफेसर,मैनिट,भोपाल ने एडवांसमेंट इन सोलर टू एनर्जी टेक्नीक पर विस्तृत व्याख्यान दिया।...अतिथियों ने कार्यक्रम में स्मार्टग्रिड पर साॅविनियर का भी विमोचन किया। कान्फ्रेन्स में स्मार्टग्रिड पर 25 से ज्यादा रिसर्च पेपर भी कई उद्येश्यों के साथ प्रस्तुत किए गए जिनको काॅफी सराहना मिली रिसर्च पेपर समूचे म.प्र. के कई अंचलों से शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेन्टो प्रदान किया गया। स्मार्टग्रिड पर आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष,इले.इंजी. रही। वोट आॅफ थैक्स इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने दिया। आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स 2018 आॅन स्मार्टग्रिड के प्रथम दिन वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डीन इंजी डा.जी. के. प्रधान ,इंजी. डी.सी.शर्मा, इले. विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, फैकल्टी मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, आशुतोष दुबे,दिवाकर दुबे,राकेश गुप्ता, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, अतुलदीप सोनी, दीपा शुक्ला, मधु सोनी, बीरेन्द्र पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कान्फ्रेन्स के नाॅलेज पार्टनर पावरग्रिड, म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,बिरला सीमेंन्ट और प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड रहे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।