Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_khusbhu.jpg

“Culture Directorate department of AKS University, is organizing a 30 days workshop, where students are being given free of cost training on Fine Arts”, told Director, cultural department of AKS University, adding that the training like this, will  help the students in development of their presentation skills as well.

 Khushbu Pal, one of the trainers in workshop, told that the students are being trained on various fields of Fine Arts like Technique with colour, conceptual art, colour therapy, Art material and their uses, sketching, drawing, painting, designing differently, best out of best and art exhibition etc. “The workshop, which runs between 10 AM to 12 PM, is aimed at ensuring the holistic development of the students”, she informed.

Hits: 1489
0

b2ap3_thumbnail_image1.jpg

सतना। ‘‘स्मार्ट फार्म फार स्मार्ट सिटी’’शहरों की जरुरत है ऐसा कहना है एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल संकाय के फैकल्टी और छात्रों का।
यह कारक है पर्यावरण के प्रदूषण-जलवायु परिवर्तन के
आज के दौर में बढ़ती हुई जनसंख्या तथा उसके लिए भोजन की व्यवस्था एक बड़ी समस्या है तथा यह समस्या और ज्यादा विकराल तब हो जाती है जब आधुनिकीकरण के कारण कृषि योग्य भूमि का लगातार अधिग्रहण, किसानों का नौकरी के लिए कृषि से पलायन तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं, इसके साथ ही कम भूमि में उच्च पैदावार करने के लिए रासायनिक खाद तथा कीटनाशकों का प्रयोग व्यापक रूप से किया जाता है जिसके कारण ये रसायन खाद्य श्रंखला में आ जाते हैं तथा स्वास्थ्य को हानि पहुँचाते हैं। अगर हम नगरों तथा महानगरों की बात करें तो प्रदूषण का असर खतरनाक स्तर तक पहुँच चुका है तथा स्वच्छ भोजन व पानी न मिलने के कारण इसके गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परिणाम देखने को मिलते हैं।
समस्याऐं हैं तो समाधान खोजना ही होगा-हाइड्रोफानिक्स है विधि
इन सभी समस्याओं से निपटने तथा स्मार्ट सिटी सतना के प्रत्येक कोने को हरा भरा रखने के उद्देश्य से एकेएस युनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अच्युत पाण्डेय तथ बी.टेक इलेक्ट्रिकल 8वें सेमेस्टर के छात्रों ने मिलकर ‘‘स्मार्ट फार्म फार स्मार्ट सिटी’’की अवधारणा पर कार्य करना प्रारंभ किया।इस प्रोजेक्ट में एक कृषि पद्धति पर कार्य किया गया जिसे हाइड्रोफोनिक्स कहते हैं। हाइड्रोफोनिक्स एक ऐसी कृषि पद्धति है जिसमें फसल तथा पौधों के उत्पादन के लिए मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती। अगर पौधों की संरचना तथा उनके बायोलाॅजिकल सिस्टम को देखें तथा पौधे मिट्टी का प्रयोग खड़े रहने तथा पानी व आवश्यक पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए करते हैं। इसके अलावा मिट्टी की उनके लिए कोई आवश्यकता नहीं। अतः अगर हम चाहें तो पौधों को बिना मिट्टी का प्रयोग किए केवल पानी तथा आवश्यक पोषक तत्वों की सहायता से भी उगा सकते हैं। हाइड्रोफोनिक्स तकनीक में पौधों को सामान्यतः एक जालीदार कप में उगाया जाता है
ये आवश्यक तत्व हैं विधि को चलाने के लिए
जिसमें पौधों को खड़ा रखने के लिए छोटी गिट्टी, रेत, नारियल की जटा व स्पंज का प्रयोग किया जाता है तथा पौधें की जड़ें कप के छिद्रों से बाहर निकली हुई होती है इन कपों को एक पाइप में छेद करके उनमें लगाया जाता है तथा इन पाइपों में शुद्ध जल जिसमें आवश्यक पोषक तत्व मिले होते हैं प्रवाहित किया जाता है जिससे वे वृद्धि कर सकें। विद्यार्थियों ने जो सिस्टम बनाया है वो एक स्मार्ट हाइड्रोपोनिक सिस्टम है जिसमें पौधों के स्वास्थ्य तथा वृद्धि दर को मेंटेन करने के लिए एक इलेक्ट्रानिक सिस्टम लगाया है यह इलेक्ट्रानिक सिस्टम विभिन्न प्रकार के सेंसर्स जेसे टैम्प्रेचर सेंसर, ह्युमिडिटी सेंसर तथ पीएच सेंसर से जुड़ा रहता है। ये इलेक्ट्रानिक सिस्टम जीएसएम मोड्यूल के द्वारा इन सभी डाटा को स्मार्ट फोन के एक ऐप में भेजा जाता है जिसे हम कहीं से  देख सकते हैं। इसके अलावा इस हाहड्रोपोनिक सिस्टम में हमने एक विशेष प्रकार के एलईडी बल्ब का प्रयोग किया है जो लाल तथ नीले रंग का प्रकाश देता है जो पौधों के प्रकाश संस्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है। इसका अर्थ यह है कि इस सिस्टम को कमरे के अंदर रख कर भी पौधे उगाये जा सकते हैं इसके कई लाभ हैं जैसे हाइड्रोफोनिक तकनीक के द्वारा की गई खेती में 90 प्रतिशत पानी कम खर्च होता है क्योंकि इसमें पानी को बार-बार रीसाइकल कराया जाता है,उत्पादन मिट्टी की तुलना में अधिक होता है, विपरीत वातावरण से बचाव किया जा सकता है,किसी भी प्रकार के हानिकारक कीटनाशकों की आवश्यकता नहीं होती, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता, पैदावार में अपेक्षाकृत अधिक पोषक तत्व होते हैं।

 

Hits: 1355
0

b2ap3_thumbnail_download.pngb2ap3_thumbnail_MIT-1.png

सतना। इंडियाज बेस्ट प्रायवेट यूनिवर्सिटी में 27वीं रैंक प्राप्त और बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन म.प्र. एवार्ड-2019 से सम्मानित एकेएस वि.वि. के प्रति विभिन्न कंपनियाॅ कैम्पस ड्राइव के लिए उत्सुक हैं। इसी क्रम में वि.वि. के इलेक्ट्रिकल संकाय में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी मित्सुबिसी ने विद्यार्थियों का चयन किया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कंपनियों सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कडी में विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस चयन के लिए इलेक्टिएकल के विद्यार्थियों ने एक्जाम प्रोसेस में हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्रों का चयन दिल्ली में किया गया। ट्रेनी इंजी. पद के लिए होने वाली परीक्षा में मित्सुबिसी के मानव संसाधन मैनेजर और अधिकारियों ने विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के बाद डिप्लोमा इलेकिट्रकल के पाॅच होनहार छात्रों का सेलेक्सन हरियाणा रीजन के लिए किया गया। इनका चयन एक लाख साठ हजार पर एनम पर किया गया। एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान, इले. इंजी. विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह एवं इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज ने छात्रों को चयन के बाद शुभकामनाऐं दी है। चयन के लिए सिर्फ इले.इंजी 2019 बैच के छात्र ही शामिल हुए।

Hits: 1324
0

b2ap3_thumbnail_News17June.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के कृषि संकाय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वि.वि. के एग्रीकल्चरसंकायके छात्रों ने म.प्र. शासन को अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि म.प्र. शासन द्वारा दोनो शासकीय कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश संबंधी त्रुटि को ठीक कर दिया गया है, इससे म.प्र. के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी जिनकी कृषि संकाय में उच्चतर शिक्षा(एमएससी,एग्रीकल्चर) प्राप्त करने में अभिरुचि है उन्हें समान अवसर पूर्ववत मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन के इस निर्णय से सभी छात्रों को अध्ययन के समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। दूरस्थ अंचल के ग्रामीण परिवेश के मेधावी छा़त्रों को प्रवेश परीक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए छात्रों ने माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन, श्री कमलनाथ जी, कृषि मंत्री श्री सचिन यादव जी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। सोमवार 17 जून को एकऐस वि.वि. में आयोजित एक विशेष आयोजन में छात्रों ने शासन की पूर्व में स्थापित प्रवेश नीति को बहाल रखने में शासन की नीति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है और धन्यवाद व्यक्त किया है। प्रवेश संबंधी त्रुटि को दूर करने के लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पी.के. बिसेन और राजमाता विजयराजे सिंधिया एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति श्री कोटेश्वर राव के साथ दोनों युनिवर्सिटीज के डीन एवं एकेडेमिक काउंसिल के सदस्यों का भी छात्रों ने धन्यवाद व्यक्त किया है। विद्यार्थियों में अत्यंत प्रसन्नता है।

Hits: 1427
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190621-WA0058.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190621-WA0061.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190621-WA0060.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190621-WA0059.jpg

सतना। 20 जून को ग्राम पंचायत करही खुर्द ब्लाक उचेहरा में पाँच दिवसीय नदी पुनर्जीवन अभियान यात्रा के समापन कार्यक्रम के अवसर पर एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर परिचर्चा के साथ-साथ उपस्थित ग्रामीण महिला पुरुषों को तीन समूहों में बांट कर नदी आधारित प्रश्नों को चर्चा हेतु दिया गया, समूह चर्चा को सहज बनाने एवं चर्चा के बिन्दुओं को कलमबद्ध करने की जिम्मेदारी एवं नेतृत्व एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को सौंपा गया। छात्र-छात्राओं ने समूह चर्चा को विधिवत कराते हुये चर्चा से निकले बिन्दुओं की समूह क्रमांकवार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मंे वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा दिये गये उद्बोधन से छात्र-छात्राओं ने नदी पुनर्जीवन यात्रा का उद्देश्य, नदियों की वर्तमान स्थिति एवं उसके कारण उसके निदान के उपायों एवं जल के महत्व से जुड़े पहलुओं को जाना साथ ही भूमिगत जल स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है एवं िकस प्रकार से नदियों को पहले जैसे 10 या 20 वर्ष पहले था जैसे सदानीरा रखा जा सकता है आदि सीख बनायी। उक्त नदी पुनर्जीवन अभियान का संचालन जल बिरादरी के संयोजक अरुण त्यागी द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ समाजसेवियों, पत्रकार, ग्रामीण महिला पुरुष एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग से मंजू चटर्जी एवं कमलाकर सिंह, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रा शिप्रा बागरी, पूनम विश्वकर्मा, प्रियंका सिंह, मानेन्द्र प्रताप सेन, पंकज अहिरवार एवं मयंक वर्मा ने वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन श्रीवास्तव एवं वि.वि. के डायरेक्टर श्री अमित सोनी जी के मार्गदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

 

Hits: 1274
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F21DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19F21KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19F21KEERTIKRANTI2.jpgb2ap3_thumbnail_19F21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F21NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F21RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1405
0

b2ap3_thumbnail_aks-1_20190621-054939_1.jpgb2ap3_thumbnail_mit.png

सतना। एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल संकाय में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी मित्सुबिसी विद्यार्थियों का चयन करेगी। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कंपनियों सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कडी में विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस चयन के लिए इलेक्ट्रिएकल के विद्यार्थियों ने एक्जाम प्रोसेस में भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों का चयन दिल्ली में किया जाएगा। ट्रेनी इंजी. पद के लिए होने वाली परीक्षा में मित्सुबिस के मानव संसाधन मैनेजर और अधिकारियों ने विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के बाद सेलेक्सन हरियाणा रीजन के लिए किया जाएगा।एकऐस वि.वि. सतना के टेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान, इले. इंजी. विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह एवं इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज ने छात्रों को चयन के लिए शुभकामना दी है। चयन के लिए सिर्फ इले.इंजी 2019 बैच के छात्र ही शामिल हुए।

Hits: 1395
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F20DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19F20DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19F20HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19F20JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F20NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F20NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F20PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19F20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1435
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F19DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19F19DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19F19HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19F19MARUTIEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19F19NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19F19NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F19NAVSWADESH.jpg

Hits: 1460
0

b2ap3_thumbnail_axis-campus_20190621-052223_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के सभी संकाय में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी कडी में विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में एक्सिस बैक ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। कैम्पस चयन के लिए एमबीए के विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा प्रक्रिया में भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों में सभी 2019 बैच एमबीए है। असिस्टेंट मॅनेजर पद के लिए होने वाली परीक्षा में एक्सिस बैंक के एचआर मैनेजर और अधिकारियों ने विद्यार्थियों का आनलाइन टेस्ट एकेएस वि.वि. के विशाल और सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर लैब में आयोजित किया।शार्टलिस्टेड स्टूडेन्टस का इंटरव्यू के बाद सेलेक्सन किया जाएगा। यह प्रक्रिया 18 और 19 जून को चली। एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष  कौशिक मुखर्जी, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह एवं मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने छात्रों को चयन के लिए शुभकामना दी है।

Hits: 1409
0