Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_mou222.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी, डिप्लोमा फूड टेक्नाॅलाॅजी, एम.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी संचालित हैं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एकऐस वि.वि. सतना एवं एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर के बीच फूड करार हुआ है इसमें फूड एनालिसिस सर्विस, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर एनालिसिस, न्यूट्रिसनल वैल्यू एनालिसिस, सेल्फ लाइफ एनालिसिस, माइक्रोबायोलाजिकल एनालिसिस, पेस्टीसाठड रेजीडयू एनालिसिस, एकेडमिक रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिसर्च, प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट, डिजर्टेषन, इंटर्नषिप, ट्रेनिंग एण्ड वर्कषाॅप, साइंटिफिक राइटिंग पर द्विपक्षीय करार किया गया है। इससे एकेएस वि.वि. के फूड संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानक वाले संस्थान एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा। जिसमें फूडटेक के क्षेत्र में परस्पर लाभ होगा। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय और एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर की तरफ से डॅा.मनीष कुमार अग्रवाल और ष्वेता जोषी ने मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी,डिप्लोमा फूड टेक्नाॅलाॅजी, एम.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी तथा संबंधित विभाग के छात्र-छात्राऐं लाभन्वित होगें। अब एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर और एकेएस के बीच गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और अन्य उन्मुख विषय सम्मत एकेडमिक विनिमय हो सकेगा जिससे एकेएस के फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्र एक माह से लेकर छः माह की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग यहा से प्राप्त करके इंडस्ट्री के अनुसार तैयार होगें और उन्हे कॅरियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. का छात्र उदित व्यास प्रणव मुखर्जी फाउंडेषन,दिल्ली में कार्य कर रहा है ओर वि.वि. के अब तक अध्ययन कर चुके छात्र सार्वजनिेक और निजी क्षेत्रों में अच्छे पैकेज पर कार्य कर रहे हैं।

 

Hits: 1383
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G14-ALL2.jpgb2ap3_thumbnail_19G14ALL.jpg

Hits: 1386
0

b2ap3_thumbnail_mou.jpg

सतना। एकऐस वि.वि. सतना ने एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस,जबलपूर के साथ द्विपक्षीय करार किया है। इससे एकेएस वि.वि. के फूड संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानक वाले संस्थान में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा।जिसमें फूड एनालिसिस सर्विस, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर एनालिसिस, न्यूट्रिसनल वैल्यू एनालिसिस, सेल्फ लाइफ एनालिसिस, माइक्रोबायोलाजिकल एनालिसिस, पेस्टीसाठड रेजीडयू एनालिसिस, एकेडमिक रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिसर्च, प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट, डिजर्टेषन, इंटर्नषिप, ट्रेनिंग एण्ड वर्कषाॅप, साइंटिफिक राइटिंग के क्षेत्र में परस्पर लाभ होगा। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय और एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस की तरफ से डाॅ.मोनिका कुमार अग्रवाल ने विभिन्न आयामों पर  चर्चा की एवं  मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया।  इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी तथा संबंधित विभाग के छात्र-छात्राऐं लाभन्वित होगें। अब एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस और एकेएस के बीच गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और अन्य उन्मुख विषय सम्मत विनिमय हो सकेगा जिससे एकेएस के फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्र एक माह से लेकर छः माह की ट्रेनिंग यहा से प्राप्त करके इंडस्ट्री के अनुसार तैयार होगें और उन्हे कॅरियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें। 

Hits: 1393
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G13DAINIKBHASKARSAGAR-1.jpgb2ap3_thumbnail_19G13NEWSPAPERS-FROM-SATNA.jpg

Hits: 1452
0

b2ap3_thumbnail_qcfi.jpgb2ap3_thumbnail_qcfi2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौषक मुखर्जी ने बताया कि एकेएस वि.वि. क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया में षामिल किया गया है। यह संस्था विष्व के तेरह देषों में है। इसके संविधान ओर बायलाॅज के आधार पर वि.वि. को 2034 तक के लिए क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया कां सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि क्यूसीएफआई का मुख्यालय जापान में है यह 1982 से स्थापित है। सिकंदराबाद, आंध्रप्रदेष स्थित क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया के अध्यक्ष और सेक्रेटरी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में बताया गया है कि इंटरनेषनल स्तर के सेमिनाॅर,कान्फ्रेन्स और कन्वेंन्संस के लिए वि.वि. के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों को अपार अवसर मिलेंगें और कई संभावनाओं के द्वार खुलेंगें। रिसर्च में भी संस्था का अहम योगदान है। क्वलिटी मैनेजमेंट की दिषा में संस्थान की वैष्विक छवि है जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।

Hits: 1242
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G12ALL-NP-FROM-SATNA-1.jpg

Hits: 1420
0

b2ap3_thumbnail_hali-misisio.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. की पहचान अब न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है इसी का परिणाम है कि वि.वि. के एम. टेक. माइनिंग में अंगोला के एक युवा छात्र हैली सिमासियो ने प्रवेष लिया है। बैगलोर से बी.टेक. करने के बाद उन्होंने एकेएस वि.वि. के एम.टेक. माइनिंग में एडमिषन लिया है। भविष्य में अन्य देषों के भी कुछ छात्र यहाॅ पर एडमिषन ले सकते हैं। ज्ञातव्य है कि एकेएस वि.वि. में विदेषी छात्र के प्रवेष लेने के बाद वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, प्रो.अनिल मित्तल ने खुषी जाहिर करते हुए वि.वि. के एकेडमिक्स में छात्रों के प्रवेष के बढ रहे दायरे पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एकेएस वि.वि. में डिप्लोमा माइनिंग,डिप्लोमा माइनिंग एण्ड सर्वेइंग, बी.टेक.माइनिंग और एम.टेक. माइनिंग कोर्सेस संचालित हैं,सभी कोर्सेस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हैं यहाॅ उल्लेखनीय है कि माइनिंग संकाय के पासआउट लगभग समस्त छात्रों को किसी न किसी सार्वजनिक प्रतिष्ठान या निजी प्रतिष्ठानो में जाॅब मिल चुकी है अच्छी व उत्कृष्ट षिक्षा प्रदान करने के कारण वि.वि. को विगत वर्षो में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। माइनिंग विभाग में गैस टेस्टिंग लैब और अन्य मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध है और विद्यार्थियों की वोकषनल ट्रेनिंग पूर्णतः जाॅब ओरिएन्टेड है।

 

Hits: 4024
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G11NEWSPAPERS-FROM-SATNA.jpg

Hits: 1462
0

b2ap3_thumbnail_mayur-1.jpgb2ap3_thumbnail_mayur-2.jpgb2ap3_thumbnail_mayur3.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के ट्रेनिग और प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विष्वकर्मा ने बताया कि एकेएस वि.वि. सतना में मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड का कैम्पस आयोजित किया जाएगा जिसमें बीटेक.इंजी. के विद्यार्थी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने चयन का प्रयास करेगें। ग्रेजुएट ट्रेनी.इंजीनियर पद के लिए वि.वि. के बीटेक इंजी.संकाय के छात्र तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरकर चयनित होगें। कंपनी आॅफीसर्स ने बताया कि यह कैम्पस ग्वालियर क्षेत्र के लिए होगा।कंपनी का विजन है एन एवाल्व्ड एण्ड स्ट्रांग विजन एण्ड इंस्पायरिंग वैल्यूज के साथ कंपनी आटोमोटिव,फुटवियर,फर्निसिंग,लेदर गुड्स एण्ड गारमेंन्टस के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। भविष्य में कंपनी अन्य संकायों के लिए भी कैम्पस का आयोजन करेगी।

Hits: 1416
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G10NESPAPER-FROM-SATNA.jpg

Hits: 1501
0