एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्र नदी पुनर्जीवन अभियान यात्रा में हुए शामिल सूखने के कारण, नदियों की वर्तमान स्थिति एवं नदी को पुनर्जीवित करने के उपायों पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1274
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। 20 जून को ग्राम पंचायत करही खुर्द ब्लाक उचेहरा में पाँच दिवसीय नदी पुनर्जीवन अभियान यात्रा के समापन कार्यक्रम के अवसर पर एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर परिचर्चा के साथ-साथ उपस्थित ग्रामीण महिला पुरुषों को तीन समूहों में बांट कर नदी आधारित प्रश्नों को चर्चा हेतु दिया गया, समूह चर्चा को सहज बनाने एवं चर्चा के बिन्दुओं को कलमबद्ध करने की जिम्मेदारी एवं नेतृत्व एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को सौंपा गया। छात्र-छात्राओं ने समूह चर्चा को विधिवत कराते हुये चर्चा से निकले बिन्दुओं की समूह क्रमांकवार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मंे वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा दिये गये उद्बोधन से छात्र-छात्राओं ने नदी पुनर्जीवन यात्रा का उद्देश्य, नदियों की वर्तमान स्थिति एवं उसके कारण उसके निदान के उपायों एवं जल के महत्व से जुड़े पहलुओं को जाना साथ ही भूमिगत जल स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है एवं िकस प्रकार से नदियों को पहले जैसे 10 या 20 वर्ष पहले था जैसे सदानीरा रखा जा सकता है आदि सीख बनायी। उक्त नदी पुनर्जीवन अभियान का संचालन जल बिरादरी के संयोजक अरुण त्यागी द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ समाजसेवियों, पत्रकार, ग्रामीण महिला पुरुष एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग से मंजू चटर्जी एवं कमलाकर सिंह, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रा शिप्रा बागरी, पूनम विश्वकर्मा, प्रियंका सिंह, मानेन्द्र प्रताप सेन, पंकज अहिरवार एवं मयंक वर्मा ने वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन श्रीवास्तव एवं वि.वि. के डायरेक्टर श्री अमित सोनी जी के मार्गदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।