सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के वर्कषाप कोआर्डिनेटर वीरेन तिवारी रहे और टेक्निकल सपोर्ट लैब सीनियर फैकल्टी हेमन्त रजक का रहा। आईआईअी बाम्बे के रिमोर्ट सेंटर कोआर्डिनेटर डाॅ. अखिलेष ए. वाऊ रहे। 28 प्रतिभागियों की उपस्थिति में वर्कषाप क्वेयरी सेषन के साथ संपन्न हुई। स्टूडेंट्स को इसमें षामिल करने का उद्देष्य उनकी टेक्निकल स्किल्स को इम्प्रूव्ह करना रहा। वर्कषाप के दौरान इण्डस्ट्री के वर्किंग प्रोफेषनल्स, अध्यापक और षहर के अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। वर्कषाप के दौरान नम्पी मोड्यूल्स, आई पायथन,मैट प्लाट लिप, पायथन लैंग्वेज के उपयोग और रियल वल्र्ड टास्क में इसका उपयोग कैसे करें, बताया गया। बेसिक आपरेषन और डेटा टाइप डिक्षनरी यूजेज, कोड ब्लाक और इंडेंटेषन कंडीषन्स एण्ड इटरेक्षन बिल्ट आॅन फंक्षन मैनेज एण्ड डेव्हलप आॅन माॅड्यूल्स, मैनेज एक्सेप्षन हैंडलिंग, फाइल हैण्डलिंग एण्ड आॅपरेषन के साथ नेटवर्क प्रोग्राम और साकेट इम्प्लीमेंटेषन समझाया गया। प्रतिभागियों ने इसे काफी उपयोगी बताया।