Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_shivendra-3.jpgb2ap3_thumbnail_sanjeev.jpgb2ap3_thumbnail_vivek-kumar_20230822-095609_1.jpgb2ap3_thumbnail_ashutosh.jpgb2ap3_thumbnail_nagendra_20230822-095611_1.jpgb2ap3_thumbnail_ankit.jpg

एकेएसयू के छात्र भारत शासन के ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड में चयनित
छः लाख पर एनम के पैकेज पर मिली नियुक्ति-प्रमोशन के शानदार अवसर
सतना। भारत सरकार के बडे माइनिंग संस्थान ईसीएल में हुई चयन परीक्षा में सात हजार से ज्यादा अथ्यर्थियों के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद एकेएस वि.वि. सतना के बारह विद्यार्थियों का चयन बतौर माइनिंग सरदार हुआ है। अेाव्हरआॅल 310 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है जिसमें वि.वि. के माइनिंग इंजी. संकाय के छात्र शामिल हैं। चयनित छात्रों में आशुतोष साहू, आशीष कुमार, अंकित अमरावंशी, शिवम कनोजिया, आशुतोष बावने, विवेक कुमार, शिवेन्द्र पाण्डेय ,सिद्वार्थ पाॅल, नागेन्द्र केवट, संजीव कुमार,, शिवम भारती, और बाल गोविंद पटेल,का चयन ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड में माइनिंग सरदार के पद पर हुआ है। इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड, आसनसोल में छात्रों को छः लाख पर एनम पर नियुक्ति मिली है। इनके कार्य दायित्वों मे अपने सबआर्डिनेटस के कार्यो को सुपरवाइज करना, माइनिंग प्लांट मे हुए कार्य की रिपोर्ट तैयार करना, मेन्टेनिंग एण्ड इंस्टालिंग फैसिलिटी इक्विपमेंट शामिल है। उत्तरोत्तर कॅरियर ग्रोथ की बात करें तो सभी चयनित छात्रों को माइनिंग के हायर कैडर मे जाने के लिए भारत शासन द्वारा निधारिंत इंटरनल एक्जाम्स क्लियर करने होगें। एकेएस वि.वि. उच्च शिक्षा के लिए बडा मंच बन चुका हैै यह इस परिदृष्य से स्पस्ट हो चुका है कि सभी संकायों में छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा एवं सर्वागींण विकास को सर्वोपरि रखते हुए अपनी स्थापना के वर्षो से ही निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरुक बनाया जाता है एवं रचनात्मक सोच का विकास कर उन्हें रोजगारोन्मुखी लक्ष्य तक पहुॅचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने संदेश एवं मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बिना परिश्रम के कुछ नहीं मिलता है कठिन परिश्रम जरुरी है आप जिस भी कार्यक्षेत्र मे हों ,उसमें आपको समाज को सर्वश्रेष्ठ लौटाना है। वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो. अनिल मित्तल एवं वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. के अपने फैकल्टीज और परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

 

Hits: 518

b2ap3_thumbnail_vishal-gupta.jpg

एकेएसयू ,एम.टेक बायोटेक्नाॅलाॅजी के विशाल गुप्ता का सुयश
स्टूडेन्ट एक्सपीरियंस विभाग में हुआ है चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एम.टेक. बायोटेक के सुयोग्य छात्र विशाल गुप्ता ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि अपने नाम की है उनको देश की लब्धप्रतिष्ठित एज्यूकेशन कंपनी बायजू ने अपने कर्मियों में शामिल किया है उनको साढे पाॅच लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्हें स्टूडेन्ट एक्सपीरियंस विभाग के स्टूडेन्ट सक्सेस स्पेशलिस्ट पद हेतु चयनित किया गया है विशाल गुप्ता को डायरेक्टर आफ एडवाइजिंग एण्ड काउंसिलिंग के डायरेक्शन में बायजू में अध्ययनरत स्टूडेन्टस के डेव्हलपमेंट, कोआर्डिनेशन और स्टूडेन्ट सपोर्ट सर्विस के साथ कोर्स कम्पलीशन पर कार्य करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, बायोटेक के डीन प्रो.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे,डाॅ.अश्विनी ए.बाऊ, डाॅ.रेनी निगम, इंजी.अर्पित श्रीवास्तव,डाॅ.दीपक मिश्रा, संध्या पाण्डेय,कीर्ति समदरिया, डाॅ.बी.एन.सिंह, अमित सिंह, विवेक अग्निहोत्री, शिल्पी सिंह, पियूष कांत एवं मोनिका सोनी ने बधाई दी है। विशाल गुप्ता ने अपने चयन का श्रेय फैकल्टी मेम्बर्स के दिशा निर्देशों और अपने परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 521

b2ap3_thumbnail_cs-mou.JPG

एकेएस वि.वि. सतना और सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज के बीच एमओयू
एक्सचेंज आफ बेस्ट पैक्टिसेस,फैकल्टी एण्ड स्टूडेन्ट आदान प्रदान पर सहमति
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर और सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर, छत्तीसगढ के बीच मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर विभिन्न सहमति बिंदुओं के आधार पर किए गए हैं। उल्ल्ेाखनीय है कि एकेएस वि.वि. की स्थापना 2011 में की गई थी जिसके अब तक देश विदेश के कई संस्थानों से सहमति पत्र एकेडमिक एक्सचेंच के लिए किए गए हैं। इसी कडी में सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर, जो कि पं.रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी,रायपुर से संबद्व है इसके साथ एमओयू महत्वपूर्ण बिंदुओं जिनमें रिसर्च एण्ड इनोवेशन, आर्गनायजिंग गेस्ट लेक्चर, सेमिनाॅर एण्ड वर्कशाॅप, स्किल बेस्ड सर्टिफिकेशन कोर्सेस, करिक्यूलम डेव्हलपमेंट के साथ एक्सचेंज आॅफ बेस्ट पैक्टिसेस, फैकल्टी एण्ड स्टूडेन्ट एक्सचेंज प्रमुख हैं। वि.वि. की तरफ से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने जबकि सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर का प्रतिनिधित्व प्रो. अभिलाषा खरे ने किया। मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंडिंग के इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.अखिेलेश ए.बाऊ उपस्थित रहे। दोनो पक्षों ने सहमति पत्र को भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक कदम निरुपित किया है जिसके कई शानदार परिणाम देखने के लिए मिलेंगें।

Hits: 536

b2ap3_thumbnail_mining-yuvana.JPGb2ap3_thumbnail_mining-2.JPG

एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में युवाना से मची धूम
ग्ंागनम स्टाइल के साथ हुआ आगाज और अंजाम तक थलाइवा
सतना। सिंगर केके का मशहुर गीत नेपथ्य में गूॅजा हम रहें या न रहें कल याद आऐंगें ये पल, ये हैं प्यार के पल, चल आ मेरे साथ चल, चल सोचे क्या छेाटी सी है जिंदगी,कल मिल जाऐं जो होगी खुशनसीबी, हम रहें या न रहे याद आऐंगें ये पल ...एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में फेयरवेल युवाना 2022 की दस्तक के बीच कुछ यादें कुछ गीत उबरें माइनिंग के सीनियर्स ने जब फेयरवेल स्पीच दी तो माहौल भावूक हो उठा शायद बहूत कुछ और शायद जिंदगी छूट रही है हमसे, मुझे याद है तब मै पहले दिन आया था सहमा सा चेहरा,मरी आॅखों में डर, और कुछ घबराहट ,पल बदल गया है जब फे्रसर था अब सीनियर होकर जा रहा हूॅ धन्यवाद उन सभी टीचर्स का जिन्होने मुझे सिखाया मेरे जूनियर्स को ढेर सारा स्नेह हमस ब बिछड जाऐंगें, और हमारे साथ रह जाऐंगी सिर्फ सिर्फ कुछ यादें। कुछ कडवी,कुछ मीठी,कुछ शरारती और कुछ नटखट सी, आज ऐसा लग रहा हे कुछ छूट रहा है यह साथ का पल अब दास्ताॅ में बदल रहा है आ गया वो मोड जहाॅ अलविदा कहना पड रहा है मेरे दोस्तों ठीक से देख लो, कहीं कुछ छूटा न हो ,कहीं तुम्हारी वजह से कोई रुठा न हो, भूलकर सब रंज गले मिल लो, क्योंिक जो वक्त जा रहा है वह दोबारा न आएगा। दिल थामकर आॅखें पोंछकर अलविदा कहना पड रहा है। बी.टेक माइनिंग, डिप्लोमा माइनिंग, एम.टेक माइनिंग के सीनियर्स को जूनियर्स ने फेयरवेल दिया जूनियर्स के अल्फाज भी मुजाहिरा करें भइया शाम के आॅचल की तरह आएगी आपकी याद सुहानी, आपकी बातें आपका प्यार आपका अपनापन, आपकी सीख हर पल है हमारे साथ आपकी चाहत को हम निशानी बनाकर रखेंगें आप के साथ बिताए हर पल आऐगें याद इसके बाद सब एक मंच पर आए। मौका भी था और दस्तूर भी माइनिंग संकाय के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए कलरफुल पार्टी अरेंज की जिसमें खूब मनोरंजन का तडका लगा ग्ंागनम स्टाइल के साथ हुआ आगाज और अंजाम तक थलाइवा की धूम रही। उस पर भी एकेएस में अध्ययनरत दक्षिण भारतीय युवाओं की साउथ परफार्मेस ने खूब तडका लगाया। याद आऐंगें वो पल के साथ शुरु हुआ यह सफर अनंत सर के आदर्श शुभाषीष, प्रधान सर की मीठी नीम सी सीख और जेएन सिंह की खुशी के रंग भरती शेरो-शायरी के साथ आगे बढा। कार्यक्रम के दौरान जूनियर्स खुशी से लबरेज रहे उसका कारण बना उनमें अपने सीनियर्स का सम्मान करने की भावना। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शानदार भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.पी.के.पालित ,इंजी.अनिल मित्तल, प्रो.बी.के.मिश्रा, प्रो.जे.एन.सिंह,प्रो.दासगुप्तामनीष् अग्रवाल के साथ फेयरवेल पार्टी में फैकल्टी मेंम्बर्स जूनियर्स, सीनियर्स विद्यार्थी उपस्थित रहे। मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना,वादे तो टूट जातै है ...यही गुजारिश करके पार्टी को दिया गया विराम,सबको मिला एहतराम,अलविदा.....दोस्तों फिर मिलेंगें चलते चतले ...

 

Hits: 542

b2ap3_thumbnail_ba-farewell.JPG

एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर विभाग में फेयरवेल पार्टी
रंगारंग कार्यक्रमों के बाद चुने गए खास चेहरे,मिला सम्मान का ताज
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीए,कम्प्यूटर के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए कलरफुल फेयरवेल पार्टी अरेंज की जिसमें खूब मनोरंजन का तडका लगा। कार्यक्रम के दौरान ेजूनियर्स खुशी से लबरेज रहे उसका कारण बना उनमें अपने सीनियर्स का सम्मान करने की ललक। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष,प्रो.दिलीप तिवारी,,बीए कम्प्यूटर के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स जूनियर्स ओर सीनियर्स विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Hits: 559

b2ap3_thumbnail_SHIVENDRA-2.jpgb2ap3_thumbnail_PANKAJ-1.jpgb2ap3_thumbnail_RAVI-SHANKAR.jpgb2ap3_thumbnail_ALTAF.jpg

एकेएस वि.वि. के छात्र बने मैक्स सीमेंन्ट मेघालय के इंजी.ट्रेनी
बतौर ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के बाद मिलेगें प्रमोशन के कई अवसर
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभी विभागों में कैम्पस प्लेसमेंट कोविड-19 के दौर में अनवरत हुआ उसके पहले और बाद में भी यह क्रम बदस्तूर जारी है यह सभी संकायों में शैक्षणिक गुणवत्ता की बदौलत हो रहा है वि.वि. के सभी छात्र रोजगारोन्मुखी बन रहे हैं कारण सही ज्ञान दृष्टिकोंण, कौशल, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्टूडेन्टस में इन्कैल्केट किया जाता है वहीं ऐसी संस्कृति को बढावा दिया जाता है जहाॅ उद्यमिता का भी विकास हो। कैम्पस सेलेक्शन की बात करें तो डिपार्टमेंट आॅफ सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी एवं बीएससी कैमेस्ट्री के छात्रों को उत्कृष्टता प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता का लाभ मिला है, वि.वि के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी और कैमेस्ट्री विभाग के छात्रों का भारत के मेघालय मे स्थित मैक्स सीमेंन्ट लिमिटेड,मजबूत घर,मजबूत रिश्ते,े सीेमेन्ट के क्षेत्र में चिर-परिचित नाम है में चयन से स्टूडेन्टस खुश है। लगातार चल रहे कैम्पस के कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं लाभान्विचत हो रहे हैं। आइए बात करें चयनित छात्रों रविशंकर सोनी, अल्ताफ खान, बी.टेक सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी का चयन बतौर गे्रजुएट इंजी 24 हजार रुपये प्रति माह के साथ इंसेटिव्स,.ट्रेनी,, प्रभात कुशवाहा, शिवेन्द्र सिंह, डिप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग का डिप्लोमा इंजी. ट्रेनी 19 हजार प्रति माह और इंसेटिव्स पर, उत्कर्ष गुप्ता,पंकज यादव,बीएससी,कैमेस्ट्री विभाग का चयन बतौर डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेªनी 19 हजार प्रति माह व अन्य रिम्युनरेशन के साथ मेघालय रीजन के लिए किया गया है। चयनित छात्रों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति के साथ भविष्य में शानदार कार्यअवसर और प्रमोशन के अवसर मुहैया होगें। वि.वि.. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, डाॅ.दिनेश मिश्रा, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Hits: 534

b2ap3_thumbnail_3_20230822-093022_1.JPGb2ap3_thumbnail_1_20230822-093023_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20230822-093024_1.JPG
सतना। पापा कहते हैं बडा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा, मगर ये तो कोई न जाने के मेरी मंजिल है कहाॅ, बाकमाल बैठे है मिलके सब यार अपने सबके दिलों में अरमाॅ ये है,वो जिंदगी में कल क्या बनेगा, हर इक नजर का सपना ये है.... जैसे जैसे ये कारवाॅ आगे बढा कौतूहल के साथ जिंदगी के सपनों की बातें हुई। माॅ की आध्यात्मिक आराधना स्वरों के अक्षत से हुई, अतिथियों को पुष्प्प की पंखुडियाॅ पिरो कर दी गई। कल्चरल ईव में वेस्टर्न सांग्स गिव मी सम सनसाइन ,पंजाबी ढोलों की थाप क ेबीच पंजाबी मैशअप, राजस्थानी रंगीलों म्हारो ढोलना, हिन्दी गीतों में चाॅद सिफारिश जो करता हमारी..,के साथ पप्पू कांन्ट डा।स साला, रंग दे बसंती, स्वैग से स्वागत,काला चश्मा,कर गइ्र चुल्ल,छममक छल्लो, सैनोरिटा, बत्तमीच दिल,सैटरडे.सैटरडे, स्वीटी तेरा ड्रामा,देश गर्ल, तुम्ही हो बंधू,डांस पे चांस, के बाद पार्टी आून माइंड की थिरकन सभी क ेदिल की धडकन बन गई। जब यह थमा तो आया दौर खास चेहरे चुनने का जिसमें मिस्टर और मिस फेयरवेल अभिजीत और विनिता, बी.टेक.सीएसई बने,बीसीए से अनुराग विश्वकर्मा और स्मिता गुप्ता के साथ बीएससी आईटी से हिमांशु त्रिपाठी और खुशी का चयन किया गया। मिस्टर डैशिंग हर्ष शर्मा,मिस ब्यूटीफुल प्राप्ति सिंह परिहार को दिया गया। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए फेयरवेल पार्टी के दोरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रो.जी.के.प्रधान, डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ ने स्टूडेन्टस की यात्रा के पडावों और जीवन की जिम्मेदारियों पर मंच के माध्यम से विचार साझा किए जिससे स्टूडेन्टस काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम में ंखूब मनोरंजन का तडका लगा फेयरवेल के दौरान कम्प्यूटर साइंस विभाग के बी.टेक, सीएसई, बीसीए, बीएससी, आईटी के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स के साथ जूनियर ओर सीनियर विद्यार्थी उपस्थित रहे अंत में गीत की बोलियाॅ बंदा ये खूबसूरत काम करेगा ये तो दुनिया में अपना नाम करेगा की शुभकामनाओं के साथ विराम गहराने लगा और सभी सीनियर्स कई सपने लेकर तो उम्मीदों का दामन थामें तो जूनियर्स अपने अगले पडाव की तरफ चल पडे फिर मिलेंगें चलते चलते गीत गुनगुनाते, सीनियर्स ने कई बार मंच का स्पर्स किया और एकेएस वि.वि. की एकेडमिक यादों को सेल्फी में कैद भी किया... ये गाते कि जिंदगी के सफर में गुजर जाते है जो मुकाम वो फिर नही आते.. ।

Hits: 0

b2ap3_thumbnail_1_20230822-092813_1.jpgb2ap3_thumbnail_farewell-2.jpg

एकेएस वि.वि. के बेसिक साइंस विभाग की फेयरवेल पार्टी में जमंकई अलहदा रंग
आगाज तेरे जाने की खुशी और दिल उदास है और अंजाम याद न करना मुझे की मिसरों से
सतना। तेरे जाने की खुशी और दिल उदास है दूर हम हुए तो क्या दिल तो दिल के पास है तू कल चला जाएगा तो मै क्या करुंगा तू याद बहुत आएगा तो मै क्या करुंगा...जैसे ही नाम फिल्म का ये गीत फिजाओं में लहर की तरह गूॅजा तों एकबारगी तो समूचा प्रासार जुदा होने के एहसास से भर गया, फिर ये नजारा था एकेएस वि.वि. सतना के बेसिक साइंस विभाग के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए आयोजित कलरफुल फेयरवेल पार्टी का जिसमें जब मनोरंजन का तडका लगा 35 कार्यक्रमों से उम्दा गुलदस्ता बना तो माहौल भी खुशी में बदला। टेक्निकल सपोर्ट के लिए प्रज्जवल और आफताब ने हर हुनर की नुमाइश की जिससे समूचा रंगमंच इंद्रधनुषी रंगों की छटा से भर उठा। कार्यक्रम में सूत्रधार ने अल्फाजों की जुगलबंदी की जिसके साथ खुबसूरत से इक पल का किस्सा बन जाता है न जाने कौन कब जिंदगी का हिस्सा बन जाता है के लिए रावेन्द्र, सपना, नैन्सी, सौम्या, अनुराग और अंशिका को मुफीद माना गया इन्होने अपने लफ्जों को ऐसी बानगी पेश की कि जैसे लहरें किनारों से टकराऐं, जैसे हवाऐं आसमान छूना चाहें, जैसे खुश्बू सरहदों से पार जाए, जेसे सूरज की किरण सात समंदर पार लहराए,जैसे चमकता चाॅद रोशन हुआ जाए ये सिलसिला देर तक चला, नग्मानिगारी, गुलुकारी, मौशिकीकारी के अलहदा रंगों के साथ, रिवाज और परंपराओं, हमारी सभ्यता और संस्कृति की साझी विरासत का रंग भी उभरा। बेसिक साइंस प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई देते हुए उन्हे समय, सम्मान और प्रतीकों से भी नवाजा। कार्यक्रम में एमएससी से जागृति कुशवाहा को मिस फेयरवेल,शिवांक सिह को मिस्टर फेयरवेल,मिस्टर परफेक्ट हीरालाल और मिस परफेक्ट संचिता, रोशनी को मिस ईवा, बीएससी फाइनल से मानस निगम मिस्टर फेयरवेल और श्रुति शर्मा मिस फेयरवेल चुने गए। हिमांशु मिस्टर परफेक्ट और शेजल मिस परफेक्ट चयनित हुई। मिस्टर ईवा रावेन्द्र और मिस ईवा श्रुति उन्नति को चुना गया। हुनर की जुगलबंदी में तुलसी त्रिपाठी को गायकी का, जान्हवी सोनी को नृत्य का, पंकज कुशवाहा को सर्वश्रेष्ठ नाटक के उम्दा परफार्मेस के लिए नाम मंच से पुकारा गया बलून गेम के विजेता मानस निगम,कपल चेयर बलून में शिवांक और संचिता,आॅरेंज गेंम में प्रदीप पाॅल ग्रुप विजेता रहा। आप एक लंबे और खूबसूरत कार्यक्रम के गवाह बनें फिर फूड जोन न देखें कैसे संभव है हुआ भी यही और सूरज,निखिल,सुधाकर,साकेत कुमार और बाल कुष्ण ने चटपटे और लजीज व्यंजनों की खुश्बू से सारा शमाॅ तरबतर कर दिया जो भी है जहाॅ खिंचा चला आए..जेसे ही एनाउंसमेंट हुआ कि कार्यक्रम अब अपने अंतिम पडाव पर है और घडी की सुइयाॅ अब इसे अंतिम पायदान पर लाने की ओर इशारा कर रही हैं तो सभी कदम अनायास ही फूड जोन की तरफ चले गए ओर देर तक ये कारवाॅ गपशप और व्यंजनों की टेबल पर थोडा और खाने तक चला यादगार शाम का अंत भावुक पलों के साथ बधाइयाॅ और शुभकामना देने के साथ अंजाम तक पहुॅचा। कार्यक्रम में प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी,मिश्रा, प्रो.जी.पी.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.ओ.पी.त्रिपाठी, डाॅ.सुधा अग्रवाल, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ.एकता श्रीवास्तव, नाहिद उस्मानी, लवली सिंह, सुषमा सिंह, वंदना सोनी, घनश्याम सेन, नीलकांत नापित, आर.के.शुक्ला, डाॅ.शैलेन्द्र यादव, कान्हा सिंह तिवारी, सुंदरम खरे, डाॅ.सी.पी.सिंह और दिनेश बाल्मीकि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में फिर याद न करना मुझे हॅस के दिन गुजारना की चंद लाइनों की मंद मंद बयार के साथ जूनियर्स ने सीनियर्स को अलविदा कहा गुड लक...गुड बाय,,सी यू ....अगेन ...

Hits: 568

b2ap3_thumbnail_IMG-20220522-WA0047.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220521-WA0061.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220522-WA0041.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220522-WA0049.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220522-WA0048.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220522-WA0058.jpg

एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग में फे्रसर्स और फेयरवेल
रंगारंग कार्यक्रमों पर सवार होकर बही सुर, लय और ताल की बयार
सतना। एंकर्स डायस पर, आवाज गूॅजी, विचार की, हुनर की, सपनों की मनमाफिक कार्य करने की आजादी है आपको, हम है फेयरवेल और फ्रेसर्स के इस विशाल मंच पर, पूजा के अक्षत, सुगंधित पुष्पों की खुश्बू, रोली, हल्दी, कुकुंम से सजा थाल माॅ शारदा के समक्ष अर्पित करते हुए अर्चना के आध्यात्मिक स्वरुप से प्रासार न नया शमा उभरा, भीनी भीनी खुश्बू से सभागार नहा गया, युवा छात्रों की उर्जा नृत्य,गीत,संगीत के लिए उजागर होने को तत्पर थी, एंकर्स ने ,रंगारंग कार्यक्रमों से पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। गुलदस्ते के कार्यक्रमों की कश्तियाॅ साहिल पर सवार होकर सुर, लय ओर ताल की बयार लेकर उतरीं। एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग में फे्रसर्स और फेयरवेल के दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था जिसमें जोश था,जज्बा था ओर जुनून चरम पर। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने फे्रसर्स पार्टी दी तो जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए पूरे भाव से फेयरवेल पार्टी अरेंज की। फ्रेसर्स पार्टी के दौरान जमा, उम्मीदों वाली धूप की नई सोच एवं नई्र उर्जा के साथ वि.वि. आए नवप्रवेशी,छात्रों ने लाइफ पाॅजिटिव पर विचार भी सुने ओर गुने, जबकि फेयरवेल के समय हुआ पूरा सभागार हल्का गमगीन और चिरशांत,कारण बिछोह, लेकिन तभी एनाउंसमेंट हुआ, हौसले से जोश से, इस ताकत को कबिलियत में बदलें ओर सपनों को पूरा करने की सीढी बनाऐं। सोच और हुनर की आजादी से करें कामयाबी का सत्कार, कार्यक्रम में इंजी.डीन प्रो.जी.के प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी.आशुतोष दुबे ने खास चेहरों का चयन किया जिनमें अंकित वर्मा, पास द पार्सल के प्रथम विजेता, विकास द्वितीय,आकाश कुशवाहा,पेपर डान्स में पंथम और करन कुशवाहा द्वितीय,बलून इन्फ्लेशन में विकास अव्वल ओर विक्रान्त रावत द्वितीय चयनित हुए। मिस्टर फ्रेसर करण कुशवाहा,मिस फ्रेसर अभिशेक श्रीवास्तव, मिस फे्रसर अंजलि अहिरवार केा चुना गया। कार्यक्रम के दोरान इलेक्ट्रिकल इंजी.के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स क ेसाथ जूनियर ओर सीनियर विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Hits: 558

b2ap3_thumbnail_mahto.jpgb2ap3_thumbnail_birendra.jpgb2ap3_thumbnail_rustam.jpg

एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सिविल इंजी.के पाॅच छात्र हुए चयनित
एसीसी लिमिटेड में बतौर डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी बैगलूरु में करेगें कार्य
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभी विभागों में कैम्पस पर विशेष ध्यान दिया जाता है और सही ज्ञान दृष्टिकोंण, कौशल, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्टूडेन्टस में विकसित किया जाता है वहीं ऐसी संस्कृति को बढावा दिया जाता है उद्यमिता का विकास भी हो। कैम्पस सेलेक्शन की बात करें तो डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा सिविल के छात्रों को उत्कृष्टता प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता से अनवरत परिचित कराया गया जिसका परिणाम हैं वि.वि के सिविल इंजी. के छात्रों का भारत के पोर्टलैण्ड एवं रेडीमिक्स कंक्रीट के क्षेत्र में चिरपरिचित नाम एसीसी सीमेंन्ट में चयन का होना। लगातार चल रहे कैम्पस के कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं लाभान्विचत हो रहे हैं। एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में शैक्षणिक गुणवत्ता की बदौलत छात्र रोजगारोन्मुखी बन रह हैं। सिविल इंजी. के पाॅच छात्रों रुस्तम कुमार साकेत, बीरेन्द्र कुशवाहा, सौरव कुमार महतो, गौरसुंदर महतो, प्रहलाद सिंह का चयन बतौर डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी बैगलूरु रीजन के लिए किया गया है। चयनित छात्रों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है। वि.वि.. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, सिविल इंजी.विभागाध्यक्ष इंजी.विशुतोष वाजपेयी ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Hits: 540