एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में युवाना से मची धूम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 274
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में युवाना से मची धूम
ग्ंागनम स्टाइल के साथ हुआ आगाज और अंजाम तक थलाइवा
सतना। सिंगर केके का मशहुर गीत नेपथ्य में गूॅजा हम रहें या न रहें कल याद आऐंगें ये पल, ये हैं प्यार के पल, चल आ मेरे साथ चल, चल सोचे क्या छेाटी सी है जिंदगी,कल मिल जाऐं जो होगी खुशनसीबी, हम रहें या न रहे याद आऐंगें ये पल ...एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में फेयरवेल युवाना 2022 की दस्तक के बीच कुछ यादें कुछ गीत उबरें माइनिंग के सीनियर्स ने जब फेयरवेल स्पीच दी तो माहौल भावूक हो उठा शायद बहूत कुछ और शायद जिंदगी छूट रही है हमसे, मुझे याद है तब मै पहले दिन आया था सहमा सा चेहरा,मरी आॅखों में डर, और कुछ घबराहट ,पल बदल गया है जब फे्रसर था अब सीनियर होकर जा रहा हूॅ धन्यवाद उन सभी टीचर्स का जिन्होने मुझे सिखाया मेरे जूनियर्स को ढेर सारा स्नेह हमस ब बिछड जाऐंगें, और हमारे साथ रह जाऐंगी सिर्फ सिर्फ कुछ यादें। कुछ कडवी,कुछ मीठी,कुछ शरारती और कुछ नटखट सी, आज ऐसा लग रहा हे कुछ छूट रहा है यह साथ का पल अब दास्ताॅ में बदल रहा है आ गया वो मोड जहाॅ अलविदा कहना पड रहा है मेरे दोस्तों ठीक से देख लो, कहीं कुछ छूटा न हो ,कहीं तुम्हारी वजह से कोई रुठा न हो, भूलकर सब रंज गले मिल लो, क्योंिक जो वक्त जा रहा है वह दोबारा न आएगा। दिल थामकर आॅखें पोंछकर अलविदा कहना पड रहा है। बी.टेक माइनिंग, डिप्लोमा माइनिंग, एम.टेक माइनिंग के सीनियर्स को जूनियर्स ने फेयरवेल दिया जूनियर्स के अल्फाज भी मुजाहिरा करें भइया शाम के आॅचल की तरह आएगी आपकी याद सुहानी, आपकी बातें आपका प्यार आपका अपनापन, आपकी सीख हर पल है हमारे साथ आपकी चाहत को हम निशानी बनाकर रखेंगें आप के साथ बिताए हर पल आऐगें याद इसके बाद सब एक मंच पर आए। मौका भी था और दस्तूर भी माइनिंग संकाय के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए कलरफुल पार्टी अरेंज की जिसमें खूब मनोरंजन का तडका लगा ग्ंागनम स्टाइल के साथ हुआ आगाज और अंजाम तक थलाइवा की धूम रही। उस पर भी एकेएस में अध्ययनरत दक्षिण भारतीय युवाओं की साउथ परफार्मेस ने खूब तडका लगाया। याद आऐंगें वो पल के साथ शुरु हुआ यह सफर अनंत सर के आदर्श शुभाषीष, प्रधान सर की मीठी नीम सी सीख और जेएन सिंह की खुशी के रंग भरती शेरो-शायरी के साथ आगे बढा। कार्यक्रम के दौरान जूनियर्स खुशी से लबरेज रहे उसका कारण बना उनमें अपने सीनियर्स का सम्मान करने की भावना। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शानदार भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.पी.के.पालित ,इंजी.अनिल मित्तल, प्रो.बी.के.मिश्रा, प्रो.जे.एन.सिंह,प्रो.दासगुप्तामनीष् अग्रवाल के साथ फेयरवेल पार्टी में फैकल्टी मेंम्बर्स जूनियर्स, सीनियर्स विद्यार्थी उपस्थित रहे। मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना,वादे तो टूट जातै है ...यही गुजारिश करके पार्टी को दिया गया विराम,सबको मिला एहतराम,अलविदा.....दोस्तों फिर मिलेंगें चलते चतले ...