एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सिविल इंजी.के पाॅच छात्र हुए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 275
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सिविल इंजी.के पाॅच छात्र हुए चयनित
एसीसी लिमिटेड में बतौर डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी बैगलूरु में करेगें कार्य
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभी विभागों में कैम्पस पर विशेष ध्यान दिया जाता है और सही ज्ञान दृष्टिकोंण, कौशल, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्टूडेन्टस में विकसित किया जाता है वहीं ऐसी संस्कृति को बढावा दिया जाता है उद्यमिता का विकास भी हो। कैम्पस सेलेक्शन की बात करें तो डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा सिविल के छात्रों को उत्कृष्टता प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता से अनवरत परिचित कराया गया जिसका परिणाम हैं वि.वि के सिविल इंजी. के छात्रों का भारत के पोर्टलैण्ड एवं रेडीमिक्स कंक्रीट के क्षेत्र में चिरपरिचित नाम एसीसी सीमेंन्ट में चयन का होना। लगातार चल रहे कैम्पस के कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं लाभान्विचत हो रहे हैं। एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में शैक्षणिक गुणवत्ता की बदौलत छात्र रोजगारोन्मुखी बन रह हैं। सिविल इंजी. के पाॅच छात्रों रुस्तम कुमार साकेत, बीरेन्द्र कुशवाहा, सौरव कुमार महतो, गौरसुंदर महतो, प्रहलाद सिंह का चयन बतौर डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी बैगलूरु रीजन के लिए किया गया है। चयनित छात्रों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है। वि.वि.. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, सिविल इंजी.विभागाध्यक्ष इंजी.विशुतोष वाजपेयी ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।