एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर विभाग में फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
 - Hits: 671
 - 0 Comments
 - Subscribe to this entry
 - Bookmark
 
एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर विभाग में फेयरवेल पार्टी
रंगारंग कार्यक्रमों के बाद चुने गए खास चेहरे,मिला सम्मान का ताज 
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीए,कम्प्यूटर के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए कलरफुल फेयरवेल पार्टी अरेंज की जिसमें खूब मनोरंजन का तडका लगा। कार्यक्रम के दौरान ेजूनियर्स खुशी से लबरेज रहे उसका कारण बना उनमें अपने सीनियर्स का सम्मान करने की ललक। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष,प्रो.दिलीप तिवारी,,बीए कम्प्यूटर के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स जूनियर्स ओर सीनियर्स विद्यार्थी उपस्थित रहे।