एकेएसयू ,एम.टेक बायोटेक्नाॅलाॅजी के विशाल गुप्ता का सुयश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 276
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएसयू ,एम.टेक बायोटेक्नाॅलाॅजी के विशाल गुप्ता का सुयश
स्टूडेन्ट एक्सपीरियंस विभाग में हुआ है चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एम.टेक. बायोटेक के सुयोग्य छात्र विशाल गुप्ता ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि अपने नाम की है उनको देश की लब्धप्रतिष्ठित एज्यूकेशन कंपनी बायजू ने अपने कर्मियों में शामिल किया है उनको साढे पाॅच लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्हें स्टूडेन्ट एक्सपीरियंस विभाग के स्टूडेन्ट सक्सेस स्पेशलिस्ट पद हेतु चयनित किया गया है विशाल गुप्ता को डायरेक्टर आफ एडवाइजिंग एण्ड काउंसिलिंग के डायरेक्शन में बायजू में अध्ययनरत स्टूडेन्टस के डेव्हलपमेंट, कोआर्डिनेशन और स्टूडेन्ट सपोर्ट सर्विस के साथ कोर्स कम्पलीशन पर कार्य करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, बायोटेक के डीन प्रो.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे,डाॅ.अश्विनी ए.बाऊ, डाॅ.रेनी निगम, इंजी.अर्पित श्रीवास्तव,डाॅ.दीपक मिश्रा, संध्या पाण्डेय,कीर्ति समदरिया, डाॅ.बी.एन.सिंह, अमित सिंह, विवेक अग्निहोत्री, शिल्पी सिंह, पियूष कांत एवं मोनिका सोनी ने बधाई दी है। विशाल गुप्ता ने अपने चयन का श्रेय फैकल्टी मेम्बर्स के दिशा निर्देशों और अपने परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।