एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग में फे्रसर्स और फेयरवेल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 274
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग में फे्रसर्स और फेयरवेल
रंगारंग कार्यक्रमों पर सवार होकर बही सुर, लय और ताल की बयार
सतना। एंकर्स डायस पर, आवाज गूॅजी, विचार की, हुनर की, सपनों की मनमाफिक कार्य करने की आजादी है आपको, हम है फेयरवेल और फ्रेसर्स के इस विशाल मंच पर, पूजा के अक्षत, सुगंधित पुष्पों की खुश्बू, रोली, हल्दी, कुकुंम से सजा थाल माॅ शारदा के समक्ष अर्पित करते हुए अर्चना के आध्यात्मिक स्वरुप से प्रासार न नया शमा उभरा, भीनी भीनी खुश्बू से सभागार नहा गया, युवा छात्रों की उर्जा नृत्य,गीत,संगीत के लिए उजागर होने को तत्पर थी, एंकर्स ने ,रंगारंग कार्यक्रमों से पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। गुलदस्ते के कार्यक्रमों की कश्तियाॅ साहिल पर सवार होकर सुर, लय ओर ताल की बयार लेकर उतरीं। एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग में फे्रसर्स और फेयरवेल के दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था जिसमें जोश था,जज्बा था ओर जुनून चरम पर। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने फे्रसर्स पार्टी दी तो जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए पूरे भाव से फेयरवेल पार्टी अरेंज की। फ्रेसर्स पार्टी के दौरान जमा, उम्मीदों वाली धूप की नई सोच एवं नई्र उर्जा के साथ वि.वि. आए नवप्रवेशी,छात्रों ने लाइफ पाॅजिटिव पर विचार भी सुने ओर गुने, जबकि फेयरवेल के समय हुआ पूरा सभागार हल्का गमगीन और चिरशांत,कारण बिछोह, लेकिन तभी एनाउंसमेंट हुआ, हौसले से जोश से, इस ताकत को कबिलियत में बदलें ओर सपनों को पूरा करने की सीढी बनाऐं। सोच और हुनर की आजादी से करें कामयाबी का सत्कार, कार्यक्रम में इंजी.डीन प्रो.जी.के प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी.आशुतोष दुबे ने खास चेहरों का चयन किया जिनमें अंकित वर्मा, पास द पार्सल के प्रथम विजेता, विकास द्वितीय,आकाश कुशवाहा,पेपर डान्स में पंथम और करन कुशवाहा द्वितीय,बलून इन्फ्लेशन में विकास अव्वल ओर विक्रान्त रावत द्वितीय चयनित हुए। मिस्टर फ्रेसर करण कुशवाहा,मिस फ्रेसर अभिशेक श्रीवास्तव, मिस फे्रसर अंजलि अहिरवार केा चुना गया। कार्यक्रम के दोरान इलेक्ट्रिकल इंजी.के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स क ेसाथ जूनियर ओर सीनियर विद्यार्थी उपस्थित रहे।