Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_saraswati-1.JPGb2ap3_thumbnail_saraswati.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया। प्रकृति के श्रंगार नवीनता और खुशी के पर्व बसंत पंचमी पर विश्वविद्यालय के एमबीए और बीबीए के विद्यार्थियों ने सरस्वती पूजन में हिस्सा लिया। शनिवार को सुदरकांड के मनमोहक पाठ को विश्वदीप और साथियों ने वाद्ययंत्रों की सुमधुर तान के बीच आध्यात्म की गंगा से सभी को सात्रराबोर किया। यादगार बना यह पल स्टूडेन्टस ने कैमरे में कैद किया।। विद्या की देवी सरस्वती की स्थापना के साथ पूजन अर्चन किया गया। बसंत के मौसम का प्रतीक पीला और केशरिया रंग विजय और उल्लास का रंग है। जो हंसते और खिलखिलाते हुए अपनी कमजोरियों से पार पाने का संदेश देता है। मंत्रोच्चार के बीच सुवासित सुगंधित बासंती बयार हमारे विचारों को सुवासित करने का संदेश देती है। बसंत पंचमी पर चारों ओर पीले फूलों की बहार छा जाती है। वर दे वीणा वादिनी वर दे की धुन पर सरस्वती पूजन का आयोजन वि.वि. में किया गया चारों ओर फैले उल्लास के बीच विद्या की देवी सरस्वती की पूजा पीले फूलों, फलों और पीले व्यंजनों से की गई। मां सरस्वती का यह दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिये शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी हिन्दू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। यह त्यौहार हर वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही बह्माण्ड की रचना हुई तथा समस्त जीवों और मानवों का प्रादुर्भाव हुआ था। इसी दिन को देवी सरस्वती का प्राकट्य उत्सव माना जाता है, इसीलिये देवी सरस्वती की पूजा का विधान है। अतिथियों ने बताया कि मां सरस्वती को बुद्धि, ज्ञान और कला की देवी माना जाता है इसलिये इस दिन गुरू के समक्ष बैठकर उनसे शिक्षा ग्रहण करने का शुभारंभ करते हैं। पुस्तक, वाद्य यंत्रों आदि को देवी के समक्ष रखकर पूजा की जाती है। बसंत पंचमी का अर्थ है शुक्ल पक्ष का पांचवाँ दिन, अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार यह पर्व जनवरी फरवरी तथा हिन्दू तिथि के अनुसार माघ के महीने में मनाया जाता है। बसंत को ऋतुओं का राजा अर्थात सर्वश्रेष्ठ ऋतु माना गया है, इस समय पंचतत्व अपना प्रकोप छोड़कर सुहावने रूप में प्रकट होते हैं। पंचतत्व यानि जल, वायु, धरती, आकाश और अग्नि सभी अपना मोहक रूप दिखाते हैं। वि.वि. में आयोजित सरस्वती पूजन के दौरान मैनेजमेंट विभाग की समस्त फैकल्टीज डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रमोद द्विवेदी, प्रकाश सेन, श्वेता सिंह, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा और चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे। पूजा के बाद हवन किया गया जिसमें वि.वि. परिवार ने हिस्सा लिया।

 

Hits: 1394
0

b2ap3_thumbnail_c-s1.JPGb2ap3_thumbnail_c-s2_20190211-054518_1.JPGb2ap3_thumbnail_c-s33.JPGb2ap3_thumbnail_cs3_20190211-054525_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा सायबर सिक्योरिटी एण्ड एथिकल हैकिंग पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया, वर्कशाप एप्पइन द्वारा सपोर्टेड रहा। अभिषेक राज ने व्याख्यान के दौरान विविध जानकारियाॅ दीं। निशांत शर्मा ओर अमरीश श्रीवास्तव कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर रहे। सबसे पहले सायबर सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग का परिचय दिया गया जिसमें साइट कैसे ब्लाक करें, पासवर्ड कैसे बदलें, डेमोस्ट्रेशन के दौरान एथिकल हैकिंग और सायबर सिक्योरिटी जैसे अहम विषय पर जानकारियां दी गई। इस मौके पर यह बताया गया कि हैकर्स का नाम सुनकर हमारे अंदर निगेटिव फीलिंग आने लगती है लेकिन एथिकल हैकर्स आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की तरह काम करते हैं, इनका काम लीगल होता है और ये हैकर्स की दुनिया को नाकाम करने का काम करते हैं। ये हैकर्स ही होते हैं लेकिन ये अपने काम का इस्तेमाल कम्प्यूटर और साइबर अटैक से बचाने के लिये करते हैं, इन्हें सुरक्षा विश्लेषक, पैनिटेशन टेस्टर्स या वाइट हैकर्स के नाम से भी जाना जाता है। ये कम्पनी या किसी देश के इन्फर्मेशन सिस्टम को ब्लैक हैट हैकर्स से बचाने का काम करते हैं। वर्कशाॅप के दौरान एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग के इंजीनियर डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ, फैकल्टी मेम्बर्स विजय विश्वकर्मा, दीपेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डाॅ. सुभद्रा शा, शिवानी पटनहा, बालेन्द्र गर्ग, अंकिता शर्मा, वर्षा तिवारी के साथ समस्त लैब फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।

Hits: 1377
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190202_125503_20190209-055335_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 4 विद्यार्थी गरिमा ताम्रकार, वीरेन्द्र वैश्य, अंशुल गौतम और निखिल मिश्रा का चयन सिविल कार्यों के लिये सीएसआईआर सीबीआरआई रुड़की में प्रोजेक्ट वर्क के लिये हुआ है। चयनित विद्यार्थी गरिमा ताम्रकार, ड्यूरेबिलिटी आॅफ कंक्रीट एण्ड फायर रेजिस्टेंस आॅफ सेल्फ काम्पेक्टिंग कांक्रीट पर डाॅ.मोनालिसा बढेरा के मार्गदर्शन में, डॅा. मिकी मेकन के मार्गदर्शन में बीरेन्द्र वैश्य, डिजाइन अगेन्स्ट प्रोग्रेसिव कोलेप्स फेलर आॅफ प्रीकास्ट कांक्रीट, डाॅ. अंशुल गाॅतम, डी राजू के मार्गदर्शन में बैम्बू रेनफोस्र्ड कांक्रीट स्ट्रक्चर्स के बारे में और डाॅ.एच.सी.अरोरा के मार्गदर्शन में निखिल मिश्रा रिपेयर और रेट्रोफिटिंग आॅफ कांक्रीट पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की देश का एक मात्र संस्थान है जो इस तरह के प्रोजेक्ट वर्क के लिये विद्यार्थियों को ट्रेनिंग ओर प्रोजेक्ट देता है। गोरतलब है कि यह ट्रेनिंग रिसर्च और पब्लिेकेशन के लिये अति अहम है। इस ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी गवर्मेंट आॅफ इंडिया के रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट और प्राइवेट संस्थानों में कार्य के लिये बेहद काबिल हो जायेंगे। ड्यूरेबिलिटी एण्ड फाइन रजिस्टेंस आॅफ सेल्फ काम्पेक्टिंग बैम्बू रेनफोस्र्ड कांक्रीट रिपेयरिंग एण्ड रेट्रोफिटिंग आॅफ कांक्रीट बिल्ंिडग एण्ड स्ट्रैंथ पर विद्यार्थियों के कार्य निश्चित ही उनके लिए अहम और रोजगारपरक होगें।  एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. के विद्यार्थियों के चयन पर विभागाध्यक्ष बी.डी.मेहरा, फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी,सतीश तिवारी, हर्ष सिंह,राधेश्याम सोनी,सरोजिनी सिंह,गरिमा पाण्डेय और श्रद्धा पाण्डेय ने 3 माह के प्रोजेक्ट वर्क ट्रेनिंग के लिये शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के अन्य कई विद्यार्थियांे का भी चयन अन्य संस्थानों में हुआ है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अन्य संकायों के विद्यार्थी भी ट्रेनिग और प्रोजेक्ट वर्क कर रहे है।वि.वि. प्रबंधन ने भी विद्यार्थियों को शुभकामना दी है। ट्रेनिंग 28 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी।

Hits: 1440
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20180804_231139.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190208_122345.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर विभाग फैकल्टी सात्विक सहाय बिसारिया और राफिया डिपार्टमेंट आफ एग्रीकल्चर साइंस एकेएस वि.वि. सतना ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में अपना विषयसम्मत पेपर प्रजेन्ट किया। उनका विषय इफ़ेक्ट ऑफ एग्रीकल्चर बैंकिंग न फार्मर्स रहा। जिस पर सात्विक व राफिया  ने 04 और 05 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपना विषय विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मंच को बताया कि भारतीय कृषि सेक्टर भारत में रोजगार का प्रमुख स्रोत है। । सात्विक भारतीय कृषि क्षेत्र का योगदान 2014.15 में लगभग 17ः के आस.पास हुआ था। हर व्यापारी संगठन को कार्यशील पूंजी की जरूरत होती है जैसे कृषि क्षेत्र को भी कार्यशील पूंजी चाहिए। किसानों को ऋण सुविधा की भी आवश्यकता होती है जो विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध कराई जाती है। इसमें वाणिज्यिक बैंकए सहकारी बैंकए धन उधारदाता और सरकार आदि शामिल हैं। अगर किसान उचित समय पर उचित ऋण सुविधा प्राप्त करते हैं तो यह सीधे उत्पाद की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। फैकल्टी सात्विक व राफिया को  डीन डॉ एस एस तोमर ने बधाई दी है। 

Hits: 1302
0

b2ap3_thumbnail_111_20190209-050335_1.jpgb2ap3_thumbnail_man2.jpgb2ap3_thumbnail_2222.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ अवसर पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट की थीम लाइन मैनेजमेंट इज डुइंग थिंग्स राइट, लीडरशिप इस डुइंग द राइट थिंग्स और टाइम इज मनी के साथ हुआ। कार्यक्रम में एडमैड शो उपस्थितजनों के लिये खास आकर्षण का केन्द्र रहा। एडमैड शो के अलावा आकांक्षा यादव का सोलो डांस लोगों के लिये खास रहा। मुस्कान शर्मा ने गीत पे अ लिटिल लांगर  से उपस्थितजनों के लिये खास पल मुहैया करवाये। वैष्णवी शर्मा ने शी मूव्ड इट लाइक पर गृ्रप डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रमोद द्विवेदी, प्रकाश सेन, श्वेता सिंह,शीनू शुक्ला,प्रियंका शर्मा और चंदन सिंह के मार्गदर्शन में दिव्यांशु, स्मृति, वैभव, जुनैद, शिवानी, दीपांशी ने अपनी एंकरिंग के माध्यम से सभागार को बांधे रखा। मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट के दौरान मो. जुनैद, शिवानी, अभिषेक, वैभव, आमिर, सुहैल, सूरज, शुभम, राहुल, सागर, स्मृति, अम्बिका, तृप्ति, नितेश, किशन, अंचल, निखिल और नितिन विश्वकर्मा ने कोआर्डिनेशन किया। मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन सरस्वती पूजन का गरिमामय आयोजन किया जायेगा इस बात की जानकारी मैनेजमेंट विभाग ने दी है।

Hits: 1363
0

b2ap3_thumbnail_aks-image_20190209-045928_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर विभाग फैकल्टी सात्विक सहाय बिसारिया और राफिया डिपार्टमेंट आफ एग्रीकल्चर साइंस एकेएस वि.वि. सतना ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में अपना विषयसम्मत पेपर प्रजेन्ट किया। उनका विषय इफ़ेक्ट ऑफ एग्रीकल्चर बैंकिंग न फार्मर्स रहा। जिस पर सात्विक व राफिया ने 04 और 05 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपना विषय विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मंच को बताया कि भारतीय कृषि सेक्टर भारत में रोजगार का प्रमुख स्रोत है। । सात्विक भारतीय कृषि क्षेत्र का योगदान 2014.15 में लगभग 17ः के आस.पास हुआ था। हर व्यापारी संगठन को कार्यशील पूंजी की जरूरत होती है जैसे कृषि क्षेत्र को भी कार्यशील पूंजी चाहिए। किसानों को ऋण सुविधा की भी आवश्यकता होती है जो विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध कराई जाती है। इसमें वाणिज्यिक बैंकए सहकारी बैंकए धन उधारदाता और सरकार आदि शामिल हैं। अगर किसान उचित समय पर उचित ऋण सुविधा प्राप्त करते हैं तो यह सीधे उत्पाद की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। फैकल्टी सात्विक व राफिया को डीन डॉ एस एस तोमर ने बधाई दी है।

 

Hits: 1273
0

b2ap3_thumbnail_t-p-1.jpgb2ap3_thumbnail_tp2.JPGb2ap3_thumbnail_tp3.JPGb2ap3_thumbnail_tp5.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में गुरुवार 11 बजे से निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 30वाॅ यातायात सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। शिविर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में चला। इस मौके पर एकेएस वि.वि. की समस्त महिला कर्मियों, महिला शिक्षकों और छात्राओं ने निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिविर इंचार्ज ने बताया कि एकेएस वि.वि. में आयोजित शिविर के दौरान तकरीबन 400 छात्राओं ने लायसेंस के लिए आवेदन किया।टीचर्स भी काॅफी संख्या मं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शामिल हुई। इस मौके पर वि.वि. मे आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एस.पी.गौतम सेलंकी,डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी,आरटीओ संजय श्रीवास्तव, सूबेदार रामदेवी राूय,यातायात प्रभारी सुधंासु तिवारी एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ वि.वि. की एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी, एनएसएस प्रभारी प्रची सिंह बघेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इसके पूर्व पीपीटी और फिल्म के माध्यम से जागरुकता जगाई गई ओर बेहतर यातायात के नियम भी बताए गए। उन्हे बताया गया कि सीटों के मुताबिक ही सवारियाॅ बैठाई जाऐं,शराब पीकर गाडी चलाने पर नियमतः सख्त कार्यवाही की बात बताई गई। हेलमेट हमेशा पहनें और ओव्हरटेक न करें ,रफ्तार हमेशा धीरे रखें अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के अन्य फैकल्टीज भी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1390
0

b2ap3_thumbnail_ctct1.JPGb2ap3_thumbnail_ctctct.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर दो दिवसीय टेªनिंग कार्यक्रम के समापन 5 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान और जी.सी.मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समापन अवसर पर अल्ट्राटेक के 18 मार्केटिंग आफिसियल्स को एकेएस वि.वि. के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।  अल्ट्राटेक आफिसियल्स की ट्रेनिंग के समापन पर सभी प्रतिभागियों का कहना है कि टेªनिंग काफी जानकारीपूर्ण और पै्रक्टिकल रही। हैण्डस आन प्रैक्टिकल एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी लैब मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.के.एन.भटट्चार्जी, रवि पाण्डेय, पीयूष गुप्ता ने अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स को विषय सम्मत जानकारी दी। समस्त विषयों को वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के प्रोफेसर्स ने प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए। मंगलवार को कार्यक्रम समापन के अवसर पर वि.वि. के पदाधिकारी और डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर टेनिग ले रहे अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1400
0

b2ap3_thumbnail_Paritosh-k.-Banik-1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक को एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के गवर्निग काउंसिल का सदस्य नामित किया गया है प्रो. पारितोष के. बनिक 2 वर्षो तक गवर्निग काउंसिल के सदस्य पद को सुशेाभित करेगें। उनका नामिनेशन सेन्ट्रल जोन से किया गया है। वरिष्ठता ओर पदानुक्रम के आधार पर उनका नाॅमिनेशन हुआ है। प्रो.फुरकाॅम कमर, महासचिव एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पत्र द्वारा उन्हे अगली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग मे बतौर काउंसिल सदस्य 15 फरवरी 2019 की मीटिंग जो भुवनेश्वर, उडीसा में आयोजित होनेवाली मीटिंग की जानकारी देते हुए उन्हे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए रचनात्मक और सृजनशील कार्य के साथ गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के लिए उनके मौलिक अहम सुझाव भी पे्रषित करने की अपील की गई है। वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी और डाॅ. हर्षवर्धन ,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने उन्हे गरिमामय और एकेडमिक एसेसिएशन, एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के गवर्निग काउंसिल का सदस्य नामित होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रो.बनिक का गवर्निग काउंसिल का सदस्य बनने से शिक्षा पर उनके विराट अनुभव के साथ देश -विदेश में उनके किए गए कार्यो ओर महत्वपूर्ण विचारों का लाभ समस्त शिक्षा जगत को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. पहले ही यूनिवर्सिटी एसोसिएशन का सदस्य है और वि.वि. के विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक और खेलों की स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज करा रहे है।
एकेएस वि.वि. की महिला शिक्षकांे का निःशुल्क डाइविंग लायसेंस शिविर आज
इस बात की जानकारी देते हुए वि.वि.प्रबंधन ने बताया कि 7फरवरी 2019को एकेएस वि.वि. की समस्त महिला शिक्षकों,महिला कर्मचारियों और छात्राओं का निःशुल्क ड्राइविंग लायसेंस शिविर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित करके बनाया जाएगा। एकेएस वि.वि. के विवेकानंद सभागार में 11.30 से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी को अपनी 10वीं की अंकसूची, आधारकार्ड, पैन कार्ड, आई डी.कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

Hits: 1482
0

b2ap3_thumbnail_ct-ct.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर दो दिवसीय टेªनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अल्ट्राटेक के 18 मार्केटिंग आफिसियल्स शामिल हुए। ट्रेनिंग के पूर्व कार्यक्रम का शुभ्ज्ञारंभ देवार्चन और दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस दौरान एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.के.एन.भटट्चार्जी, रवि पाण्डेय,पीयूष गुप्ता ने अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स को विषय सम्मत जानकारी दी। समस्त विषयों को वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के प्रोफेसर्स ने प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए। सोमवार को कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर वि.वि. के पदाधिकारी और डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर टेनिग ले रहे अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंगलवार को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Hits: 1311
0