एकेएस वि.वि. के सिविल छात्रों ने आईआईटी खडकपुर में पाया द्वितीय स्थान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग बी.टेक.सिक्स्थ सेमेस्टर के छात्रों ने आईआईटी, खडगपुर में आयोजित एनुअल टेक्निकल फेस्ट मेगालिथ- 2019 में द्वितीय स्थान प्राप्त करके वि.वि. का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता आठ से दस मार्च तक आयोजित हुई। रोटोलेयर में एकेएस वि.वि. के प्रतिभागियों के अलावा 1000 हजार अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों ने 250 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।100 से ज्यादा वि.वि. ओर काॅलेजेज के बीच एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया और वि.वि. का नाम राशन किया। सिविल इंजीनियरिंग बी.टेक.सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों शुभांशु त्रिपाठी,अक्षय राउत,अखिल गुप्ता,संदीप अहिरवार ओर वैभव पटेल के उत्कृष्ठ कार्य की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दी है।