Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190219-WA0015.jpg

सतना। एकेएस वि.वि., सतना की कराटे टीम आल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन की एमडीयू यूनिवर्सिटी, रोहतक में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा मे भाग लेंगी। वि.वि. के 6 कराटे खिलाडी विभिन्न आयु वर्ग में कोच, मैनेजर सुनील पाण्डेय और विजय यादव, असिस्टेंट कोच के मार्गदर्शन में विधा में रंग जमाऐंगें। कराटे मे विजेता होने का ख्वाब लेकर सतना से रवाना हुए। कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं में अभिमन्यु सिंह बघेल, 55 कि.ग्रा., आशीष पटेल, 50 कि.ग्रा. यश गुप्ता 60 कि.ग्रा., तरुण 67 कि.ग्रा., रामखेलावन कुशवाहा,75 कि.ग्रा. ओर चन्दन कुमार उपाध्याय 67 कि.ग्रा. वर्ग में प्रतिस्पर्धा देंगें। स्पर्धाऐं 20 फरवरी से 25 फरवरी तक अनवरत चलेंगीं।वि.वि. के खिलाडियों को एकेएस वि.वि.प्रबंधन, अधिकारियों,कर्मचारियों ने विजेता बनने की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1378
0

b2ap3_thumbnail_DSC_2095.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2079.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2067.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल (इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल) भुवनेश्वर ने ईसीएल हेडक्वार्टर, आसनसोल में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का सफल आयोजन किया। एकेएस वि.वि. बतौर नाॅलेज पार्टनर यहाॅ शामिल हुआ। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना का डिपार्टमेंट आफ माइनिंग देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में भी बतौर नाॅलेज पार्टनर कई आयोजनों में शामिल हुआ है। यह आयोजन 16 फरवरी 2019 को माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी के संदर्भ में विशेष प्रशंसनीय रहा। उपस्थितजनों ने एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम से सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा होगी। दिसेरगढ क्लब, आसनसोल में सुरक्षा के अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।। अतिथियों ने माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी पर आयोजित कार्यक्रम में ईसीएल की प्रतिष्ठित झाॅझरा माइंस को बेस्ट माइंस का एवार्ड प्रदान किया। यह एवार्ड सीएमडी ईसीएल और जीएम को प्रदान किया गया। माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी वर्कशाॅप के दौरान ईसीएल, डीजीएमएस, डालमियाॅ सीमेंन्ट, एस्सार, एसईसीएल, सीसीएल, एनआईटी, राउरकेला, डव्ल्यूबीपीसीडिल ,जाॅय माइनिंग, गायत्री मिनरल्स के 150 अधिकारियों के साथ अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वर्कश्ॅााप में 15 ऐसे टेक्निकल पेपर्स पब्लिश किए गए जिनका ताल्लुक माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी से रहा और जो भविष्य के कार्यो के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करेंगें। इनमे आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस वर्कशाॅप में सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और नए इंस्ट्रूमेंन्टस से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। वर्कशाॅप में मि. पी. एस.मिश्रा, सीएमडी, ईसीएल, मि.बी.आर. रेडउी रिटायर्ड, सीएमडी एसईसीएल, मि. पी.के.पाटिल, डिप्टी डीजीएमएस, वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. एस.जयन्तु, मि. ए.के. मिश्रा, रिटा.डायरेक्टर सीसीएल, मि. एस.के. झा, ईसीएल, ने मंच से वर्कशाॅप को संबोधित भी किया। कार्यक्रम के अंत में कन्वीनर डाॅ. जी.के.प्रधान, मि.एस.गुप्ता और को कन्वीनर मनीष अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. से मि. ए.के.मित्तल, मि.वी.एस.राम, मि. पी. एस. तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

 

Hits: 1451
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190206-WA0036.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190206-WA0029.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190206-WA0034.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में विभिन्न कम्पनियों में एप्रेंटिश ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसी कड़ी में लवकुश और मोहित कानपुर उ.प्र. एडिबल आॅयल में, गजेन्द्र और शुभम, शेखर, रिमझिम स्पात उ.प्र., नेहा और पंकज के.जे.एस. सीमेन्ट मैहर म.प्र., शंखधर, विमल, आकांक्षा और विलाश ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग केन्द्र म.प्र. नन्दकिशोर और शिवेश मिटकाॅन कम्पनी म.प्र. मंे कार्यरत हैं। फैक्ट्री के विभिन्न भागों का अध्ययन करने के अलावा यह प्रोजेक्ट वर्क भी कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को जाॅब अवसर बढ़ जायेंगे।

Hits: 1393
0

b2ap3_thumbnail_willshire.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 34 विद्यार्थियों का चयन इंदौर बेस्ड एग्रीकल्चर कंपनी विलशायर पेस्टीसाइट एण्ड फर्टिलाइजर प्रा.लि. द्वारा किया गया है। वि.वि. में आयोजित कैम्पस ड्राइव के दौरान वि.वि. के विद्यार्थियों कृष्णकांत, आनन्द, कृष्णकांत तिवारी, राजकुमार प्रजापति, निहाल कुमार, आरजू बानो, तप्तयूस, भक्ति, ओम सिंह, शोभित, राजेश, परविश राज, राहुल सिंह, सचिन, वैभव, अंजलि, नितेश्वरी, प्राची, सौरभ, शेख रूबीना, पंकज, ललित, काजल, मीना, भगवती, सती, सीमा, वंदना, सत्यव्रत, रमन, कुशल, पंमज, सर्वेश और हर्षिता मिश्रा का चयन कम्पनी के विभिन्न पदों पर किया गया है। इनका चयन वि.वि. में आयोजित लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। 10 विद्यार्थियों का चयन ग्रुप लीडर पद के लिये 3 लाख पर एनम और 24 विद्यार्थियों का चयन सेल्स रिपे्रजेन्टिीटिव पद के लिये किया गया। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह इत्यादि ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी हैं।

 

Hits: 1365
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190213-WA0030.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190213-WA0023.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190213-WA0022.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.के इलेक्ट्रिकल संकाय के विद्यार्थी बाणसागर हाइड्रो पावर प्लांट के बारे में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। विजिट में डिप्लोमा सिक्स्थ और फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हैं। छात्रों ने बाणसागर हाइड्रो पावर प्लांट में हाइड्रो जनरेटर, हाइड्रो टरबाइन और प्लांट में सप्लाई की समस्त जानकारियां प्राप्त कीं। सौरभ मिश्रा के मार्गदर्शन में सीनियर फैकल्अी इंजी. डी.सी. शर्मा और के.के. तिवारी के साथ रवि नागवंशी भी मौजूद रहे।

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_GC-Mishra.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा को 2 वर्षों के लिये नेशनल काउंसिल फार सीमेन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल की सलाहकार परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति 2 वर्षों के लिये की गई है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना में बी.टेक इन सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी डिग्री और डिप्लोमा दोनों कोर्स सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं इसके पूर्व वि.वि. में उन्नत सीमेन्ट सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी लैब की स्थापना की गई। इस लैब से सीमेन्ट, कांक्रीट और बिल्डिंग मटेरियल की गुणवत्ता और परीक्षण सरल हो गये हैं। प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सतना और विंध्य क्षेत्र के समस्त सीमेन्ट के प्रतिष्ठित संस्थान कई स्तर पर ट्रेनिंग भी प्राप्त कर रहे हैं। वि.वि. में अधोसंरचना विकास और बिल्डिंग मटेरियल की टेस्टिंग की उन्नत सुविधा उपलब्ध है जो प्रो. जी.सी. मिश्रा के सतत प्रयासों का ही प्रतिफल है। एनसीसीबीएम का सलाहकार बनने के बाद प्रो. जी.सी. मिश्रा को एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ प्रो. के.एन. भट्टाचार्जी, प्रो. बी.के. सिंह, प्रो. एस.के. झा, रवि पाण्डेय, आयुष गुप्ता इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Hits: 1403
0

b2ap3_thumbnail_shokshabha.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन करके आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों से भरी बस को निसाना बनाने की कायरतापूर्ण हमले की निंदा की गई। 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के जवानों पर किये गये कायराना आतंकी हमले की भत्र्सना करते हुए बताया गया कि श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 70 गाडियों के काफिले पर काश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फियादीन हमला कर 54वीं बटालियन के 40 जवानों को मार दिया। एकेएस वि.वि. परिवार ने इस हमले की कठोर निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इसके साथ ही यह अपेक्षा भी व्यक्त की गई कि भारत सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे। दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को याद किया गया और उन्हें पुरनम श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

Hits: 1511
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190209_103014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190209_103115.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190125-WA0033.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.एससी. एग्रीकल्चर के छात्र गाडे रामना रेड्डी, पिता नागी रेड्डी, माँ मल्लेश्वरी ने जय जवान,जो देश की सेवा करते हैं और जय किसान जो भारत के लाल है और हमे अन्न उपलब्ध कराते हैं उनके सम्मान में 4500 किलोमीटर की सायकल यात्रा 25 दिन में पूर्ण करने का प्रण लेकर अपनी यात्रा आंध्र प्रदेश से प्रारम्भ की।उनकी यात्रा के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवक को सर्टिफिकेट और शुभकामना प्रदान की। रामना रेड्डी का कहना है कि हम सेना के जज्बे को सलाम करते हैं और भारत की जनता के लिये अन्न उपलब्ध कराने वाले किसान के सम्मान में यह सायकल यात्रा की। एग्रीकल्चर पूर्ण करने के बाद पेशे के रूप में रामना रेड्डी वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और एथलेटिक्स में भी बराबर सक्रिय रहना चाहते हैं। 31 दिसम्बर 2018 से रेड्डी ने अपनी यात्रा आंध्रप्रदेश गुंटूर से शुरू की यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा होते हुए नई दिल्ली पहुंची। गाडे रामना रेड्डी की सायकल यात्रा को हरी झंडी आंध्रप्रदेश के फायनेंस मिनिस्टर प्रतिपति पुल्लाराव ने दिखाकर रवाना किया। सतना के अस्थिरोग विशेषज्ञ मुकेश त्रिपाठी और वीरेन्द्र रावल के मार्गदर्शन में रेड्डी ने सायकलिंग सीखी उन्हें अपनी यात्रा राजस्थान में हैवी रेनिंग और स्नो फालिंग की वजह से रोकनी पड़ी। 200 किलोमीटर प्रतिदिन सायकल चलाकर उसने अपनी यात्रा पूरी करने का प्रण किया उनके पिता चिरूमामिल्ला गांव के तेलगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष हैं। उनकी आर्थिक मदद सेवा संस्थान चिरूमामिल्ला और आंध्रप्रदेश के फायनेंस मिनिस्टर ने की। भविष्य में वह इस तरह की और सायकल यात्राएं करके सेना और किसानों को सम्मान देना चाहते हैं। यह एक राष्ट्रीय रिकार्ड भी है। सायकिलिंग में 200 किलोमीटर, 300 किलोमीटर, 400 किलोमीटर और 600 किलोमीटर की रेस भी उन्होंने पूरी की है। गाडे रामना रेड्डी ने बताया कि उसने हाफ मैराथन और फुल मैराथन के साथ अल्ट्रा मैराथन भी पूर्ण की है। वि.वि. प्रबंधन ने छात्र को भविष्य की यात्राओं के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1380
0

b2ap3_thumbnail_fundamental.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के काॅमर्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित फंडामेंटल एनालिसिस आफ कम्पनी प्रजेंटेशन, काम्पटीशन के दौरान डाॅ. असलम सईद, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, सीएमए बिकास साहा, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, महेन्द्र तिवारी, सच्चिदानन्द, विपिन सोनी, भरत सोनी की उपस्थिति में चार समूहों में विभाजित स्टूडेन्ट्स ने प्रजेंटेशन में हिस्सा लिया, इनके नाम बिरला सीमेन्ट, आईसीआईसीआई बैंक, अमेजन, इन्फोसिस शामिल रहे। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ काॅमर्स एण्ड फाइनेंसियल स्टडीज के स्टूडेंट्स को काम्पटीशन के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रिसर्च ,प्रजेंटेशन ,कम्युनिकेशन और टीम वर्क के बारे में डाॅ. बिकास साहा ने जानकारी दी। भविष्य में इसी तरह की अन्य विषयपरक जानकारियां भी विद्यार्थियों को वर्कशाप के माध्यम से दी जायेंगी।

 

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190203-WA0042.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190203-WA0044.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने कुसमुंडा एरिया में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिया। सेमिनार के दौरान कोयला उत्पादन के साथ सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया के महाप्रबंधक यू.के. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कुसमुंडा खदान से मेगा कोयला उत्पादन के लिये कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी और आईटी प्लानिंग कारगर साबित होगी। भावी पीढ़ी को एसईसीएल कुसमुंडा एरिया में खनन तकनीक पर जानकारी देने के लिये सेमिनार का आयोजन किया गया। एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने एसईसीएल एवं कुसमुंडा क्षेत्र का आभार जताते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण में सहायता देने और उपलब्ध ज्ञान साझा करने में एसईसीएल अग्रणी रहा है। इस मौके पर माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा ने एकेएस वि.वि. में संचालित माइनिंग डिप्लोमा स्टूडेंट्स के 3 बैचों ने डीजीएमएस स्टेचुअरी सर्टिफिकेट एवं बी.टेक माइनिंग स्टूडेंट्स के 2 बैचों द्वारा प्राप्त की गई सफलता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एकेएस वि.वि. में पढ़ाये जाने वाले सभी कोर्सेस डीजीएमएस द्वारा अनुमोदित हैं जिसमें डिप्लोमा इन माइनिंग, डिप्लोमा माइनिंग एण्ड माइन सर्वेइंग, बी.टेक माइनिंग, एम.टेक माइनिंग पूर्णकालिक एवं अंशकालिक पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी से उत्तीर्ण अधिकतम छात्रों ने डीजीएमएस का ओवरमैन एवं सेकेण्ड क्लास सर्टिफिकेट प्राप्त करके कोयला क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन एस.के. मोहन्ती, महाप्रबंधक खनन कुसमुंडा परियोजना द्वारा किया गया।

Hits: 1351
0