एकेएस वि.वि.‘‘बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड-2019 ‘‘से सम्मानित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1562
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना को इंटीग्रेटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान मे नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘‘बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड-2019‘‘ प्रदान किया गया। वि.वि. के डायरेक्टर अजय सेानी को भारतीय जनता पार्टी की नेता शजिया इल्मी के हाथों एज्यूकेशन टू एंटप्रेन्योरशिप समिट के विशेष कार्यक्रम के दौरान बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड-2019 प्रदान किया गया। इंटीग्रेटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली में 28 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें देश भर के तमाम क्षेत्रों के दिग्गजों के बीच एकेएस वि.वि. को यह विशेष उल्लेखनीय एवार्ड प्रदान किया गया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर एकेडमिक एक्सीलेंस और शैक्षणिक गुणवत्ता के नए आयामों पर शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसके पूर्व वि.वि. को अन्य कई मंचों से पूर्व के वर्षो में विभिन्न एवार्ड प्रदान किए गए है। इस उपलब्धि पर वि.वि. केा विन्ध्य के मूर्धन्य, प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों के बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है जिसमें वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की गई है। वि.वि. को मिली इस उपलब्धि पर वि.वि. में हर्ष का माहौल है। एकेएस वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान इत्यादि ने वि.वि. में कार्यरत समस्त फैकल्टीज और वि.वि. परिवार की निष्ठा और समर्पण से उच्च शिक्षा के मंदिर एकेएस वि.वि. में किए जा रहे कार्यो की प्रशंशा करते हुए कहा कि अभी वि.वि. केा चहुॅओर शैक्षणिक विकास के नए आयाम तय करना है जिसमें सभी की सहभागिता अहम है।